वाराणसी:छात्रों की पिटाई पर हंगामा,क्लिक करें और भी खबरें 

-अभिभावकों नें शिक्षकों को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा

  • REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK

वाराणसी। चाैबेपुर में के एक गांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब श्री सुभाष इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने छात्रों की पिटाई कर दी। आरोप है कि इससे नाराज अभिभावकों ने शिक्षकों को भी दाैड़ा-दाैड़ा कर पीटा। वहीं, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती 10 दिन बाद कोर्ट मैरिज कर पड़ोसी युवक के साथ थाने पहुंच गई। सुभाष इंटर कॉलेज में छात्रों की पिटाई से नाराज अभिभावकों ने हंगामा किया। आरोप है कि शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और स्कूल का गेट और दीवार क्षतिग्रस्त कर दी। इस मामले में पुलिस ने मारपीट और तोड़फोड़ के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौबेपुर थाने के पीछे श्री सुभाष इंटर कालेज के शिक्षक संजय सिंह, राजीव सिंह, राघवेंद्र आदि अपने-अपने कक्ष में पढ़ाने जा रहे थे। आरोप है कि इसी बीच कुछ शरारती छात्रों ने शिक्षकों पर पथराव कर दिया। इससे नाराज शिक्षकों ने कुछ छात्रों की पिटाई कर दी। सूचना पाकर काॅलेज पहुंचे अभिभावक स्कूल का बंद गेट और पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए और शिक्षकों की पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि पंखा, फर्नीचर और कुर्सी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य भानू प्रताप की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, घायल अध्यापकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में इलाज कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि अध्यापकों के साथ मारपीट तोड़फोड़ के आरोप में अमित कुमार प्रजापति, विकास प्रजापति, अनिल कुमार प्रजापति निवासी मुरीदपुर, शिवबचन प्रजापति, रामबचन निवासी गरथौली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शिवबचन प्रजापति ने बताया कि मेरे भाई को अध्यापकों में पीटा था। कुछ लोगों के साथ शिकायत करने कॉलेज पहुंचे तो उनसे मारपीट की गई।

बीएचयू के कुलपति सहित तीन के खिलाफ मुकदमे की मांग

आईएमएस बीएचयू में कार्डियोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ओमशंकर ने बीएचयू के कुलपति, कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर और एमएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। इस आशय का पत्र पुलिस आयुक्त को भेजा है। प्रो ओमशंकर ने मंगलवार को विभाग में पत्रकारों से बात की और आरोप लगाते हुए कहा कि कार्डियोलॉजी विभाग के एक प्रोफेसर आयुष्मान भारत, कायाकल्प योजना के नाम पर धनराशि का दुरुपयोग कर रहे हैं। इलाज में जरूरी सामानों का ज्यादा शुल्क लेते हैं। इस सिलसिले में बीएचयू के कुलपति प्रो.सुधीर कुमार जैन से बात की गई, लेकिन उन्होंने आरोपों पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

पॉपुलर हॉस्पिटल में सर्जरी वर्कशॉप 28 और 29 को

ककरमत्ता स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग की ओर से दो मेगा पेल्विक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन 28 और 29 दिसंबर को किया गया है। इसमें मुंबई की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन चौरसिया, चेन्नई की डॉ. कार्तिका रवि, पॉपुलर हॉस्पिटल की डॉ. किरन कौशिक, डॉ. माधवी परमार, डॉ. प्रियंका जायसवाल आदि शामिल रहेंगी। वर्कशॉप के लिए अब तक 25 मरीजों का पंजीकरण हो चुका है। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. एके कौशिक, सीईओ डॉ. एमके कुलश्रेष्ठ ने बताया कि यहां फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की वजह से इंफर्टिलिटी की समस्या, यूट्राइन फाइब्राइड, सूजन की शिकायत, ओवेरियन सिस्ट आदि रोगों का इलाज किया जाता है।

चकाचक बनारसी को दी श्रद्धांजलि

हास्य कवि चकाचक बनारसी को उनके 91वें जन्मदिवस पर मंगलवार को कालीमहल में उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। इस वर्ष का चकाचक बनारसी सम्मान हास्य कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी को मिला। अतुल श्रीवास्तव ने सुनाया, जग में वो ही अमीर होते हैं, जिनके जागे जमीर होते हैं…। निजाम बनारसी ने नफरतों का अंधेरा मिटा दीजिए, अमन का दीप जला दीजिए… सुनाई। संचालन सुरेंद्र बाजपेयी और धन्यवाद ज्ञापन प्रेमदीप श्रीवास्तव ने किया। इस दाैरान फिरोज हकीमी, शंभू श्रीवास्तव, खलील राही, नाशाद मौजूद रहे।

नगर निगम ने दो भवनों पर की तालाबंदी 

नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकायेदारों पर सख्ती शुरू कर दी है। संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद के नेतृत्व में मंगलवार को दशाश्वमेध जोन में पांच बकायेदारों के भवनों की कुर्की करते समय चार भवन स्वामियों ने 3.58 लाख रुपये तत्काल जमा किए। एक भवन को तालाबंद कर सील कर दिया गया। दूसरी ओर कर अधीक्षक मुन्ना लाल के नेतृत्व में भेलूपुर जोन में कुल 5 बड़े बकायेदारों के भवनों पर कार्रवाई की। पूरा पैसा जमा न करने पर एक भवन पर तालाबंदी की गई।

अटल जी की  जयंती पर निकली सुशासन यात्रा व कंबल वितरण

रोहनिया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के अवसर पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कोरौता स्थित पटेल तालाब पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के उपरांत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सुशासन यात्रा निकाला जो जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा भानु शंकर पटेल के आवास पर पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गया। जिसके दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका 100 वां जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में लोगों को बताया। सभी अतिथियों का स्वागत जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा भानु शंकर पटेल ने माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा भानु शंकर पटेल के जन्मदिन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने केक काटकर बधाई दी और क्षेत्र से आए हुए गरीब असहयों को कंबल वितरण किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष विपिन पांडेय,आशीष राय रिंकू ,अभिषेक सिंह, पंकज श्रीवास्तव ,रंजनी सिंह आलोक पांडेय, संतोष गुप्ता,राजबली चक्रवर्ती, अमित पटेल, राजेश राजभर इत्यादि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *