-प्रदेश के कई स्थानों से बेखौफ़ बदमाशों की हुई गिरफ़्तारी,असलहे कारतूस और अन्य तमाम माल बरामद
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।यूपी के कानपुर नगर,शामली, बहराइच, कुशीनगर जिले में बेखौफ़ बदमाशों नें पुलिस टीम पर फायरिंग की। जिससे पुलिस
कर्मियों की जान जाते बची। बदमाशों की फायरिंग से घबराई पुलिस नें आनन फानन में जब मोर्चा संभाल कर फायरिंग की तो पुलिस की गोली से करीब दस बदमाश घायल हो गये। पुलिस नें प्रदेश के कई स्थानों से शातिरों की गिरफ्तारी भी की है। घायल बदमाशों के पास से असलहे कारतूस और अन्य तमाम माल बरामद हुआ है।

यूपी पुलिस के मुताबिक कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना थाना हाराजपुर पुलिस व क्राइम ब्रान्च नें एलन हाउस के पास बदमाश की घेराबन्दी की गई तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम नें जबाबी कार्रवाई की तो पुरस्कार घोषित अपराधी सलमान घायल हो गया। पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध तमंचा और जीवित व खोखा कारतूस तथा चार पहिया वाहन बरामद हुए।पुलिस नें घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस की माने तो पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना महाराजपुर में दर्ज मुकदमेँ में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कमिश्नरेट स्तर से पच्चीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
यूपी पुलिस के मुताबिक शामली जिले के थाना कोतवाली शामली व क्राइम ब्रान्च की टीम मेरठ रोड सिम्भालका फ्लाई ओवर से बलवा की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी उसी दौरान बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम फायरिंग कर दी।पुलिस नें जब मोर्चा सभाल कर जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश सनव्वर और महबूब घायल हो गये। पुलिस नें उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोटर साइकिल और दो अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस बरामद हुये।पुलिस नें घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया महबूब थाना कोतवाली शामली पर दर्ज मुकदमेँ में वॉछित चल रहा है।जिसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से पच्चीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
यूपी पुलिस के मुताबिक बहराइच जिले के थाना फखरपुर पुलिस व क्राइम ब्रान्च की टीम नें बेदौरा रोड़ पुलिया के पास बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम नें जब जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश असलम घायल हो गया।पुलिस नें उसे इबरार सहित गिरफ्तार कर कंदौली बंधा के पास से सलमान और वाहिद तथा अब्दुल अजीज उर्फ खुशबुद्दीन को गिरफ्तार किया।पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी के एक किलो 93 ग्राम चाँदी और चोरी के 23 हजार 640 रूपये नगद तथा दो अवैध तमंचा और जीवित तथा खोखा कारतूस व दो मोटर साइकिल बरामद किया है।पुलिस नें घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।पुलिस के मुताबिक पकडा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी हैं।जिसमें आरोपी असलम व सलमान के विरूद्ध बहराइच जिले के विभिन्न थानो में चोरी और गैंगेस्टर एक्ट के करीब चौदह -चौदह मुकदमे दर्ज है। वही इबरार के विरूद्ध बहराइच व श्रावस्ती के विभिन्न थानो में चोरी और एनडीपीएस के आधा दर्जन मुकदमेँ दर्ज है।पुलिस नें सलमान, वाहिद, अब्दुल अजीज उर्फ खुशबुद्दीन थाना फखरपुर में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे है।इनकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से दस -दस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
कुशीनगर जिले की थाना कोतवाली पडरौना पुलिस व क्राइम ब्रान्च नें घोड़हवा तिराहा से चैती मुसहरी जाने वाले मार्ग के पास बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो अबरेज और अलाउद्दीन घायल हो गये। जिन्हे अबरार सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिकअप वाहन और तीन अवैध तमंचा और जीवित व खोखा कारतूस बरामद किया।पुलिस के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा ।
यूपी पुलिस के मुताबिक यूपी के शामली जिले के थाना झिंझाना पुलिस व क्राइम ब्रान्च नें ग्राम भडी जंगल बंधा की पटरी पर बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें मोर्चा सभाल कर जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश सादाब और इमरान तथा मुकर्रम और सावेज घायल हो गये। पुलिस नें उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सत्तर हजार रूपये नगद और एक कार तथा पिकअप वाहन और चार अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस बरामद कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
कई शातिर अपराधी भी दबोचे गये
यूपी पुलिस के मुताबिक शामली जिले की थाना कोतवाली शामली नें पुरस्कार घोषित राकिब को गिरफ्तार किया।जिसके कब्जे से एक
अवैध तमंचा और जीवित कारतूस बरामद किया ।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है।जो थाना कोतवाली शामली में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से पच्चीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

पुलिस के मुताबिक कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस और क्राइम ब्रान्च नें सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी शुभम को गिरफ्तार किया है ।पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। यह थाना चकेरी पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर कमिश्नरेट स्तर से पच्चीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
पुलिस के मुताबिक रामपुर जिले के थाना मिलक पुलिस ने ग्राम चूडचक से पुरस्कार घोषित अपराधी मंजीत उर्फ इंदर को गिरफ्तार किया है ।पुलिस की माने तो यह काफ़ी शातिर किस्म का अपराधी है। इसके विरुद्ध थाना मिलक पर मुकदमा दर्ज है, जिसमें यह वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से पच्चीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।