LUCKNOW_CRIME:रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ:मलिहाबाद क्षेत्र के भुलभुला खेडा गाँव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे एक अज्ञात युवक का छत विछत शव पड़ा मिला। रेलवे गार्ड की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर उसकी पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि भुलभुला खेडा गाँव के पास स्थित रेलवे लाईन पर करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक ने काले रंग का लोवर और लाल रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। आसपास के कई गावों के लोगों ने शव को पहचानने की कोशिश की मगर उसकी पहचान नही हो सकी। ग्रामीणों के मुताबिक शव को देखकर ऐसा लगता है कि युवक ने आत्महत्या की है।पुलिस मामले की जाँच पडताल में जुटी हुई है ।

दहेज की मांग पूरा न होने  पर वर पक्ष ने विवाह से छः दिन पूर्व किया इंकार , रिपोर्ट दर्ज

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक दहेज लोभियों ने दस माह पूर्व रस्म अदायगी कर नवम्बर माह में विवाह की तय तिथि के छः दिन पूर्व अचानक से दहेज़ में अत्यधिक कीमती सामान एवं लाखो रूपये नकदी की मांग रख दिया और दहेज की मांग पुरी न होने की दशा दरवाजे पर बारात ले जाने से इंकार कर दिया लेकिन तब तक कन्या पक्ष ने विवाह की तैयारी पुरी ली थी और रिस्तेदारो एवं परिचित दोस्तों में निमंत्रण कर चुके थे। वर पक्ष के इस रवैये से आघात पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत कृष्णा नगर थाने पर की है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से जनपद जालौन निवासी अंजू देवी पुत्री गुलाब सिंह के अनुसार उसने अपनी छोटी बहन प्रियंका राजपूत का विवाह रोहन राणा पुत्र जगमोहन राणा रामगढ़ कालोनी निकट एलडीए कालोनी कानपुर रोड़ लखनऊ निवासी के फरवरी माह में तय किया था। जिसके पश्चात उसने बीते 15 फरवरी को वैवाहिक रस्मों में बरीक्षा कार्यक्रम अपनी बुआ के कृष्णा नगर स्थित आवास पर किया था । उस दौरान दोनो पक्षों की सहमती से 18 नवम्बर विवाह रस्म होना तय हुआ था। आरोप है कि 12 नवम्बर को लड़के पक्ष द्वारा फोन करके उन लोगों को 13 नवम्बर को विवाह के सम्बन्ध में कुछ बात करने के बहाने अपने घर बुलाया। शाम समय जब कन्या पक्ष वर पक्ष के घर पहुंचे तो लड़के पक्ष द्वारा अचानक दहेज की मांग करने लगे और कार, एसी, वासिंग मशीन, फ्रिज, 50 इंच एलईडी टीवी एवं म्यूजिक सिस्टम, हाईडोलिक बडा बेड, डायनिंग टेवल एवं अन्य सामान इत्यादि ब्रांड कम्पनियो के व पाँच लाख रूपये नगद की मांग करने लगें। अचानक सामने आई इन मांगो को पुरा करने में लड़की पक्ष वालो ने अस्मर्थता जताई तो लड़के पक्ष द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि अगर आप ये साड़ी माँगे पूरी नहीं कर सकते तो हम बारात लेकर नहीं आयेंगे। वर पक्ष के इस रवैये से आघात परिवार सदमे में चला गया। करीब एक माह बाद कृष्णा नगर थाने पहुँच वर पक्ष के लड़के के पिता जगमोहन राणा ,लड़का रोहन राणा, माता रूमा राणा, भाई हितेन्द्र राणा के खिलाफ लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर पुलिस के अनुसार मामले मे दहेज अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

जालसाजों ने रेलवे के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सहित बंधन बैंक कैशियर के खाते से पार किए 222,799 रूपये 

साइबर जालसाजों ने एक रेलवे के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सहित बंधन बैंक कैशियर के खाते से 222,799 रूपये पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर दोनों पीड़ितों ने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि लोको वर्कशप चारबाग नाका हिंडोला निवासी राकेश कुमार शर्मा के अनुसार वह लोको वर्कशप, चारबाग, लखनऊ में डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और उनका बैक खाता पंजाब नेशनल बैंक तेलीबाग में है। बीते 26 दिसम्बर को उन्होंने अपने बेटे रुद्रभिषेक शर्मा को पतन्जलि स्टोर, रजनीखण्ड कुछ घरेलु सामान खरीदने के लिये भेजा था । वहां से उनके मोबाइल फोन पे आना था, लेकिन कोई ओटीपी प्राप्त नहीं हुआ।आरोप है कि दुकानदान ने उन्हें मोबाइल को फ्लाइट मूड पे डालने के लिए बोला और उसी के बाद सभी मैसेज दूसरे नंबर पर स्थानांतरित होने लगे और उनके पंजाब नेशनल बैंक खाते से तीन बार में 4999,1,50000, एवं 50000 कुल 2.4999 कट गये। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने घटना की जानकारी साइबर सेल में करने के बाद स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से की। लेकिन उसके बावजूद भी उनका उपरोक्त नम्बर ई सिम एक्टिवेट है।जिसको वह कस्टमर केयर से कई बार बन्द करावा चुके हैं। जिसके चलते उन्होंने अपने संग पुनः धोखाधड़ी की आशंका जता स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। वहीं पुलिस के अनुसार मूल रूप से भूडनगयिना थाना वेवर जिला मैनपुरी निवासी पंकज कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी के अनुसार वह वर्तमान में फरवरी माह से आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एन में रहता है और बंधन बैंक आशियाना शाखा में आशियाना वैकिग यूटिन में केशियर पद पर कार्यरत हैं। वहीं पीड़ित का कहना था कि बीते 23 सितंबर की सुबह वह अपने बंधन बैंक आशियाना ऑफिस गया तो उनके बंधन बैंक का एक ग्रुफ में एक लिंक डाल गया उस पर क्लिक करते ही उनके वंधन बैंक के सेलरी खाता से 17800 रुपये कट गया। जिसका कोई काल व ओटीपी उनके पास नहीं आया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार दोनों पीड़ितों की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 बंद मकान का ताला तोड पार किया घरेलू सामान , मुकदमा दर्ज

आशियाना थाना क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड घरेलू सामान पार कर दिया और फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित की पुत्री ने स्थानीय आशियाना पुलिस से शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर जी एलडीए कालोनी निवासिनी दिव्या जैन पत्नी नवीन जैन के अनुसार वह पिछले करीब 6 महीने से अपने घर एम.पी. में रह रही थी और उसके सेक्टर-जी में स्थित मकान में पिछले 6 महीने से ताला बंद था ।।उसके पिता हजारी लाल जैन के इस घर में चोरों ने घर का ताला तोड़कर घरेलू सारा सामान पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर उसने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

बुजुर्ग महिला से साइबर ठगों ने 49 हजार रुपए ठगे, मुकदमा दर्ज

सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला से साइबर ठगों ने उसके परिचित फर्नीचर व्यवसाई बनकर 49 हजार रुपए ठग लिए। साइबर सेल को सूचना देने के बाद,पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक मनीषा चोपड़ा  213बी, तुलसियानी गोल्फ व्यू अपार्टमेन्ट में रहते है।
उन्होंने शुक्रवार को पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्हें अंकित शर्मा नामक फर्नीचर डीलर से कुछ धनराशि प्राप्त करनी थी, उन्होंने बुधवार को अंकित शर्मा से पैसे देने को कहा था। थोड़ी देर बाद साइबर जालसाज ने पीड़िता से फोनकर पूछा कि क्या वह पेटीएम द्वारा भुगतान प्राप्त कर सकती हैं, बुजुर्ग महिला द्वारा सहमति देने पर उसने बताया कि उसके पास एक मर्चेन्ट खाता है, जिससे वह सबसे पहले 1 रु. भेजेगा, जिसे ऊपर दाईं और संदेश पर टैप करके अपने खाते की शेष राशि भी देख सकती हैं। उसके बाद उसने 49000/- का मैसेज भेजा और उस पर टैप करने को कहा। इतने में मुझे डेबिट होने का मैसेज आया, इस बीच एक और मैसेज भेजा और कहा कि अगर मैं इस मैसेज पर टैप करूं तो यह पैसा वापस आ जाएगा। उसके बाद ही एहसास हुआ कि यह धोखाधडी थी, पीड़िता ने बताया कि 49001 रुपए रजनी कुमारी की यूपीआई आई डी में 24 दिसंबर 2024 को दोपहर 1.06 बजे भुगतान किया गया। पीड़िता ने बताया कि उनका बैंक खाता एक्सिस बैंक में है,जहां सूचना दी गई थी।

सात बोरी धान चोरी का आरोपी गिरफ्तार 

नगराम के जमालपुर ददुरी गांव में बीते नवंबर माह की चार तारीख की रात सात बोरी धान चोरी के मामले में पीड़ित किसान द्वारा दर्ज कराए गए नामजद वांछित आरोपी को नगराम पुलिस द्वारा शुक्रवार के दिन इंदिरा नहर जमालपुर ददुरी पुल के पास से चोरी गए दो बोरी धान सहित चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि बीते माह 11 नवंबर को जमालपुर ददुरी गांव निवासी राम कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें बताया गया था कि 4 नवंबर की रात उसके घर से सात बोरी धान चोरी हो गए हैं । खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही राम प्रसाद के लड़के अंकित ने धान चोरी कर लिया है । रामकिशोर द्वारा दी गई तहरीर पर अंकित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी । शुक्रवार के दिन गस्त के दौरान उपनिरीक्षक दीपक पाल द्वारा हमराही सिपाही सुरजीत वर्मा के साथ जमालपुर ददुरी पुल के पास जमालपुर ददुरी जाने वाले मोड़ के पास से वांछित आरोपी अंकित को दो बोरी धान सहित दबोच लिया गया। पकड़ में आए आरोपी को पहले से दर्ज चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

तेज रफ्तार कार ने दो कारो एवं एक बाइक के उड़ाए परखच्चे ,बिजली के पोल को भी किया क्षतिग्रस्त

आशियाना थाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने दो कारो एवं एक बाइक से टकरा उसके परखच्चे उड़ाते हुए बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे कारो के परखच्चे उड़ गए और लोहे का बिजली का पोल भी दो टुकड़ो में बंट गया और अनित्रित कार का एयरबैग खुलने के कारण कार में बैठे दो युवकों की जान बच गई। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने कार में सवार दो युवको को हिरासत में स्थानीय थाने ले गई। कार से बीयर की कैन और बोतले भी मिली है। वहीँ घंटो पंचायत के बाद क्षतिग्रस्त कार स्वामियों की शिकायत पर क्षतिपूर्ति के आश्वासन पर मामले में समझौता हो गया। जानकारी अनुसार सेक्टर आई निवासी कार स्वामी मनोज सेन पुत्र महाराज सेन अपनी किया कार संख्या यूपी 32 एचजे 9552 से अपने मित्र सेक्टर आई निवासी अवि वर्मा पुत्र राम आसरे वर्मा के साथ आशियाना थाना की ओर से अपनी कार लेकर जैसे सेक्टर के मोड़ से कालोनी परिसर में घुसे कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ़्तार कार एक खड़ी बलीनो कार को टक्कर मार मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए बिजली के पोल को तोड़ते हुए एक मकान के पास खड़ी गाडी को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी बिजली का पोल दो टुकड़ो में हो गया और अनियंत्रित कार का एयरबैग खुल गया। मौजूद प्रत्यक्षदर्शियो की माने कार में बैठे युवक नशे में धुत्त थे कार से बीयर कैन की बोतले भी पड़ी हुई थी।
[7:53 PM, 12/27/2024] Raja Sekh: किराना दुकान पर सामान खरीदने गए युवक को दबंग ने साथियों संग मिलकर पीटा। मुकदमा दर्ज नगराम संवाददाता :- नगराम के अचली खेड़ा गांव में गुरुवार रात दुकान पर घरेलू सामान खरीदने गए युवक को गांव के ही तीन युवकों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दिया । थानाध्यक्ष ने के अनुसार पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है । नगराम के अचली खेड़ा गांव निवासी अनमोल द्वारा नगराम थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार गुरुवार रात करीब नौ बजे वह घरेलू सामान खरीदने पराग डेयरी के पास किराना की दुकान पर गया था । वहां पहले से मौजूद गांव के ही अनुराग पटेल शिव कुमार व विपिन पुरानी रंजिश को लेकर गंदी गंदी गालियां देने लगे उसके द्वारा विरोध किए जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हाकी व डंडों से पिटाई कर दिया। बचाव की गुहार लगाने पर आए गांव के लोगों ने उसकी जान बचाई। थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़ित अनमोल द्वारा दी गई तहरीर पर अनुराग पटेल शिव कुमार व विपिन सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।

बंद पड़े घर से साढ़े छः लाख की चोरी

रहीमाबाद थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थामने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात सहित एलईडी टीवी,स्मार्ट फोन व घरेलू समान पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदाबाद कटौली निवासी अनूप सिंह पुत्र प्रथ्वीपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके जीजा का कुछ दिन पूर्व देहांत हो गया था | जिसके कारण सपरिवार अपने बहन के घर लखनऊ गया हुआ था घर में कोई सदस्य नही था। बीती गुरुवार रात अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर में दरवाजा तोड़ कर घुसकर कमरे में रखे 4 चैन सोने की, 3 अँगूठी सोने की,1 मंगलशूत्र सोने का,1 हार सोने का,2 कंगन सोने के,2 जोड़ी पायल चाँदी की करीब चालीस हजार रुपये की नगदी, एक एलजी कंपनी की एलईडी टीवी 32 इंच, एक सैमसंग स्मार्ट मोबाईल फोन चोरी करके उठा ले गए है।

शुक्रवार सुबह आस पास के लोंगो ने देखा कि घर का दरवाजा टूटा पड़ा है तो इसकी जानकारी मुझे दिया जिसके बाद मौके पर आकर देखा तो उपरोक्त सामान घर से गायब था। चोरी हुए सामान की बाजार कीमत करीब 650000 रुपये होगी। उक्त घटना से प्रार्थी को काफी आर्थिक छति हुई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताड़ कर रही है।

गोसाईंगंज पुलिस ने उल्टी दिशा में चलने वाले वाहनों का किया चालान

गोसाईंगंज क्षेत्र में इस समय लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में मौतों को लेकर गोसाईगंज पुलिस ने शुक्रवार को उल्टी दिशा से वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की।इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कई वाहन चालक जल्दबाजी के चक्कर में लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क पार करने के लिए बनाये गए कटों का प्रयोग न करके उल्टी दिशा से ही वाहन निकालते रहते हैं जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।इस तरह से हो रही दुर्घटनाओं से बचने के उद्देश्य से शुक्रवार को उल्टी दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षु ऋषभ यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।जिसमें 21 गाड़ियों का 50 हजार रुपयों का चालान किया जबकि 4 गाड़ियों को सीज किया गया।इस अभियान में अतिरिक्त निरीक्षक महेन्द्र शुक्ला उपनिरीक्षक मनिन्दर यादव सहित चौकियों के प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कॉलेज के अंदर खड़ी ऑल्टो कार का अज्ञात लोगों ने तोडा शीशा थाने पर दी  लिखित तहरीर

माल थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित इंटर कालेज में खड़ी अल्टो कार को अज्ञात लोगों द्वारा ईंट पत्थरों से शीशे तोड़ दिए गये।कालेज के प्रबंधक ने थाने पर तहरीर देकर कालेज की सुरक्षा की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार कि माल थाना अंतर्गत अऊमऊ गांव स्थित जय मां चंद्रिका मांटेसरी इंटर कालेज अऊमऊ में गुरुवार रात स्कूल की बाउंड्री में खड़ी अल्टो कार के शीशों को अज्ञात अराजकतत्वों ने घुसकर ईंट पत्थर और लाठी डंडों से तोड़ दिया। स्कूल प्रबंधक ने माल थाने पर लिखित शिकायती पत्र देकर अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुये कालेज की सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की है।ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनराबृति
न हो।

 गाली गलौज, हाथपाई और दी जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट

सरोजनी नगर इलाके में कुछ दबंगो ने गाली गलौज किया और हाथा पाई करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इससे परेशान होकर शकुंतला ने थाने पर शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया हैँ। पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की जाँच पड़ताल कर रही हैँ।
सरोजनी नगर के पीपर सड का मजरा गुलाल खेड़ा निवासी शकुंतला ने पुलिस को बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया हैँ बीती 22 दिसंबर 24 को अपने प्लाट पर काम कर रही थी। तभी इसी दौरान रमेश, वीरेंद्र और रोहित और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर हाथा पाई करना शुरू कर दिया।जिससे मेरी बेटी मोनिका और हमें चोटे आ गई।बाद में जान से मारने की धमकी भी दी। इससे परेशान होकर पीड़िता ने थाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैँ।

उत्तर प्रदेश स्टेट ऑफ़ फॉरेनसिक साइंस में नये आपराधिक कानून को लेकर चल रहा साप्ताहिक कैप्सूल कोर्स का प्रशिक्षण संपन्न

सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस में नए आपराधिक कानून को लेकर चल रहा साप्ताहिक कैप्सूल कोर्स प्रशिक्षण शुक्रवार देर शाम संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के फतेहपुर, बुलंदशहर, बलिया, बरेली, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, अमरोहा और कानपुर नगर आदि जिलों के 36 निरीक्षक / उप निरीक्षकों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में प्रथम विजेता रहे मुरादाबाद के अजय कुमार, द्वितीय विजेता कानपुर नगर के वरुण प्रताप और तृतीय स्थान पर रहे बागपत के कुंवर पाल सिंह को मुख्य अतिथि महानिदेशक सीबीसीआईडी एसएन साबत ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में ज्ञान विपासु होना चाहिए। जब तक हमारे अंदर सीखने की ललक पैदा नहीं होगी, तब तक हम कुछ सीख नहीं सकते। उन्होंने कहा कि नए कानून में 7 साल से अधिक की सजा संबंधित अपराधों में फॉरेंसिक को अनिवार्यता दी गई है। कहा कि डिजिटल अरेस्ट के प्रकरणों से लोग परेशान हैं। इन सभी चुनौतियों के लिए हमें तैयार रहना होगा। संस्थान के अपर पुलिस महानिदेशक / संस्थापक निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य लीडरशिप तैयार करने का है, ना कि किसी प्रकार की केवल गिनती। न्याय दिलाने का कार्य ईश्वर ने पुलिस को दिया है। यदि न्याय दिलाने का कार्य आप कर रहे हैं तो इसकी महत्ता इसी में है कि यह इमानदारी से किया जाए। संस्थान के अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा ने प्रशिक्षणाथियों को मनोयोग से प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लेने और अनुशासन बनाए रखने के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में मौजूद पूर्व निदेशक सीएफएसएल हैदराबाद केएम वाष्णेय और डीपी गंगवार को प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद दिया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी ने महानिदेशक सीबीसीआईडी एसएन साबत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपनिदेशक चिरंजीव मुखर्जी, फैकल्टी एसपी राय, डॉ. अरुण खत्री, विवेक यादव, डॉ. अभिषेक दिक्षित, एआर डॉ. श्रुति दास गुप्ता व चंद्रमोहन सिंह, कार्तिकेय, जनसंपर्क अधिकारी संतोष तिवारी और प्रतिसार निरीक्षक बृजेश सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

तीन दिन पहले किसानो से चार डीजल पंपिंग सेट इंजन चोरी करने वाले चोरो और खरीदने वाले कबाड़ी को पुलिस ने पकड़ा

बंथरा इलाके में 3 दिन पहले किसानों के खेतों से चार डीजल पंपिंग सेट इंजन चोरी करने वाले तीन चोरों और उन्हें खरीदने वाले एक कबाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से चारों पंपिंग सेट इंजन खुली हुई अवस्था में बरामद किए हैं। बंथरा थाना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह के मुताबिक बीबीपुर गांव में रहने वाले कमलेश चौरसिया व तीन अन्य लोगों के खेतों पर सिंचाई के लिए लगे चार डीजल इंजन बीती 24 /25 दिसंबर की रात चोरी हो गए थे। इस पर कमलेश चौरसिया ने शुक्रवार को बंथरा थाने में धारा 303(2) के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। तभी शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे मुखबिर से उसे सूचना मिली कि इस घटना में शामिल तीन युवक थाना क्षेत्र स्थित कुरौनी मोड़ के पास मौजूद हैं। सूचना पाकर मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक साजिद शाह के साथ पहुंची पुलिस टीम ने तीनों को वहीं से धर दबोचा। पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों ने अपना नाम बंथरा के बीबीपुर गांव निवासी दीपू चौरसिया, यहीं का रहने वाला साहिल रावत और सरोजनीनगर के बद्री नगर, नादर गंज निवासी मुस्तकीम शेख बताया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि उसने चोरी किए पंपिंग सेट के इंजन सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा निवासी कबाड़ी इमरान अंसारी की ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकान में बेचे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने कबाड़ी इमरान अंसारी को उसकी दुकान से मय चोरी के इंजन सहित पकड़ लिया। पुलिस ने चारों खुले इंजन बरामद करने के साथ ही तीनों चोरों और एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शटरिंग मजदूर ने संदिग्ध परिस्थितियों ने लगाई फाँसी मौत

बंथरा में शुक्रवार सुबह एक शटरिंग कारीगर ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान गवां दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खटोला गांव निवासी रामप्रताप रावत के बेटे उमेश 25 वर्ष की 2 वर्ष पहले मोहनलालगंज के नवल खेड़ा, डेहवा में रहने वाली मोनी के साथ शादी हुई थी। उमेश शटरिंग का काम करता था। शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे उमेश अपने कमरे से निकलकर बाहर चला आया। सुबह करीब 7 बजे घर के लोगों ने देखा तो वह आंगन में लगी जाल से दुपट्टे के सहारे मृत लटका मिला। यह देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना बंथरा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल उसने ऐसा क्यों किया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक उमेश के परिवार में उसके पिता मजदूर राम प्रताप के अलावा मां लीलावती, शादीशुदा बड़ा भाई सुभाष व बड़ी बहन केतकी के साथ ही दो अविवाहित छोटी बहनें रितु और खुशबू हैं। जिनका घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है।

17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का पड़ोसी आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

आलमबाग पुलिस ने थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपित पड़ोसी को वाइआरएस प्रधान चौक थाना ख्याल पश्चिमी जिला दिल्ली क्षेत्र से गुरुवार को गिरफ्तार करने के साथ नाबालिक किशोरी अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना परिचय निखिल पुत्र राजेश कुरियाना भिलावा थाना आलमबाग निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *