Breaking News

LUCKNOW:72 वीं UPP वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के विजेताओं को डीजीपी ने किया पुरस्कृत

REPORT BY:NITIN TIWARI |EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

-मेरठ जोन के सचिन यादव,प्रियंका शिकरवार को मिला सर्वोत्तम खिलाड़ी का गौरव

लखनऊ:पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आज मंगलवार को 35वीं वाहिनी महानगर स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीडा संकुल में 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया।
यूपी के डीजीपी प्रशान्त कुमार शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीडा संकुल में बीती 29 अगस्त से चल रही 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के समापन समारोह में विजेताओं को चल वैजयन्ती प्रदान किया ।इस मौके पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मार्च पास्ट की सलामी ली तथा अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी ने पुलिस महानिदेशक को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स पुरुष वर्ग में मेरठ जोन ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चल वैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चल बैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण 27 नये कीर्तिमान का स्थापित होना रहा जिसमें महिला वर्ग द्वारा 17 एवं पुरूष वर्ग द्वारा 10 कीर्तिमान स्थापित किये गये।एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 में मेरठ जोन के सचिन यादव पुरुष वर्ग के सर्वोत्तम खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की प्रियंका शिकरवार ने सर्वोत्तम खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया।

समापन समारोह के मौके पर आशीष गुप्ता पुलिस महानिदेशक रूल्स एण्ड मैनुएल, संजय सिंघल अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, सुजीत पाण्डेय अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, प्रकाश डी0 अपर पुलिस महानिदेशक जीआरपी, वी0के0 सिंह अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम, आशुतोष कुमार पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, किरीट राठोड़ आयोजन सचिव एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग/पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्यजोन एवं सचिव उ0प्र0 पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड,अतुल शर्मा सह आयोजन सचिव/सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, अजय कुमार सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ सहित पीएसी व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *