-डॉ.मनमोहन सिंह का निधन देश की अपूर्णनीय छति
- REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अम्बेडकरनगर।डॉ मनमोहन सिंह एक महान नेता,अद्वितीय अर्थशास्त्री और सादगी व ईमानदारी की मूर्ति थे।1991 में उन्होंने भारत को आर्थिक संकट से उबारने हेतू उदारीकरण की आधारशिला रखी उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने कही।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के रूप में मनरेगा और शिक्षा का अधिकार अधिनियम जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए।भारत-अमेरिका नागरिक परमाणु समझौते के माध्यम से उन्होंने देश को ऊर्जा और वैश्विक संबंधों में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार पाल ने कहा डॉ. मनमोहन सिंह की सादगी,ईमानदारी और दूरदृष्टि हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। देश और देशवासी उनका सदैव ऋणी रहेगा।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।कांग्रेस मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया सादगी और इमानदारी की प्रतिमूर्ति डाॅ.मनमोहन सिंह के निधन के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शोकसभा की गई और मौन रखकर भगवान से उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने के प्रार्थना की गई।
शोकसभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र,पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार पाल,कांग्रेस मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू”,जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल “छोटू”,सुखीलाल वर्मा,श्रीकांत वर्मा, रवीश शुक्ल,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य दुर्गा प्रसाद पाण्डेय,बद्रीनारायण शुक्ल, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उदयभान मिश्र,ज्ञानेंद्र पाठक “नन्हे”वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामजन्म दूबे एडवोकेट,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ल,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो.जियाउद्दीन अंसारी, लोकसभा पूर्व प्रत्याशी जैसराज गौतम, नायाब कुमार, मो तुफैल, मस्तराम शर्मा समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
डीएम ने किया पंचायती राज विभाग की समीक्षा
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में 26 दिसंबर को सीएम डैश बोर्ड के संदर्भ में पंचायती राज विभाग की समीक्षा की गई ।जिसमें व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय के निर्माण व जिओ टैग की प्रगति में बताया गया कि माह नवंबर में जनपद का रैंक 52 वा था जिसे 30 दिसंबर तक जनपद का रैंक 10 के अंदर लाना है।व्यक्तिगत शौचालय के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत सत्यापन 31 दिसंबर तक पूर्ण करना है।मॉडल ग्राम के बारे में बताया गया कि मॉडल ग्राम में हुए कार्यों का सत्यापन थर्ड पार्टी से कराया जाए,तथा ग्राम पंचायत में क्रय किए गए ई रिक्शा के मानक व डॉक्यूमेंट का सत्यापन कराया जाए। ग्राम पंचायत में निर्मित RRC का सत्यापन ब्लॉक सेनिटेशन कमेटी से करा कर रैपर उपलब्ध कराए।
15 वे वित्त आयोग में कम व्यय वाले ग्राम पंचायत के सचिव से समीक्षा की गई तथा सचिव,व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया 02 दिवस में कार्य को पूर्ण करते हुए 98 प्रतिशत से अधिक व्यय करते हुए जनपद की रैंक में सुधार लाएं। ई ग्राम स्वराज व कॉमन सर्विस सेंटर के लिए अलग से बैठक बुलाने के लिए निर्देशित किया गया।बैठक में जिला विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,समस्त जिला कंसल्टेंट,डीपीएम व समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी ने किया पीडीए जन चौपाल का आयोजन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर विकासखंड रामनगर के ग्राम सुतहरपारा में पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि,सपा के राष्ट्रीय सचिव और आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय और आरक्षण के महत्व पर जोर दिया।विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया आरक्षण समाज के वंचित तबके को समान अवसर प्रदान करता है।उन्होंने ‘प्रभुत्ववादियों’ पर संविधान और आरक्षण को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीडीए समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा।उन्होंने जाति जनगणना की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यह वंचित समाज को उनकी जनसंख्या के आधार पर अधिकार दिलाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।कार्यक्रम में सपा के जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,अजय गौतम एडवोकेट, कृष्ण कुमार पांडेय,रामसूरत यादव सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छट्ठू राम शर्मा ने की।जन चौपाल में पीडीए समाज को अपनी राजनीतिक शक्ति बढ़ाने और सामाजिक एकजुटता से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा साहित्य रत्न से सम्मानित हुए कवि तारकेश्वर
अपने हुनर की जोर आज़माइश करते रहो जिज्ञासु।ज़िंदगी में क़िस्मत के सितारे चमकते ज़रूर हैं। चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ. तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर कामयाबी के लिए व्यक्ति के पुरुषार्थ एवं आत्मविश्वास को बयां कर रहा है । ऐसे तमाम शेरों की श्रृंखला को जिज्ञासु किताब बना देते हैं ।जी हां पेशे से परिषदीय शिक्षक जिज्ञासु कवि एवं मंच संचालन के साथ-साथ प्रेरक वक्ता के रूप में अच्छी पहचान रखते हैं।अपने इन्हीं शौक के चलते जिज्ञासु कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।अटल एवं महामना मालवीय जयंती के अवसर पर काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा जिज्ञासु को साहित्य रत्न मानद सम्मान प्रदान किया गया।जिज्ञासु की इस उपलब्धि पर शिक्षकों कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।
जलालपुर में वीर बाल दिवस पर गोष्ठी का किया गया आयोजन
26 दिसम्बर को गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस को भाजपा विधानसभा कार्यालय पांडे कालोनी मोड़ पर गोष्ठी आयोजित कर मनाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राम किशोर ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार का सनातन की रक्षा में योगदान अविस्मरणीय है।इसके साथ ही बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को याद कर नमन किया।उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा करते हुए दोनों ने बलिदान दिया था। जिससे कभी भुलाया नहीं जा सकता।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान की गौरवगाथा को साझा किया। उन्होंने कहा छोटे-छोटे बच्चों के बलिदान को यह राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त ने किया।कार्यक्रम संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वीर बालकों के साहस और बलिदान को याद करना था,और इस आयोजन ने वीरता और त्याग की भावना को एक नए स्तर पर प्रदर्शित किया।वहीं बीर बाल दिवस नालंदा अकैडमी हजपुरा मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे की अध्यक्षता में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव विशिष्ट अतिथि संजय सिंह रहे।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी जिला उपाध्यक्ष ह्रदय मणि मिश्रा,सुधाकर मिश्रा,अतुल शर्मा,सत्यम श्रीवास्तव, बंटी सिंह,चंद्रेश प्रजापति राजेश कुमार अशर्फी लाल गुप्ता शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि आशुतोष उपाध्याय रिंकू,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी,कार्यक्रम सहसंयोजक सतनाम सिंह, नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल,आशाराम मौर्य,सीमा गुप्त,राम वृक्ष,भार्गव,जितेन्द्र शिल्पी,देवेन्द्र मिश्र समेत मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता प्रभात पाण्डेय के मौत की निष्पक्ष जांच हो:कांग्रेस
18 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा का धेराव हुआ उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने कही।उन्होंने कहा कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर निवासी युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात पाण्डेय की मौत हो गई।जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार पाल,पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला,पूर्व प्रदेश कांग्रेस सदस्य दुर्गा प्रसाद पाण्डेय,गुलाम रसूल,सुखीलाल वर्मा,रवीश शुक्ला, श्रीकांत वर्मा ने कहा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात पाण्डेय के मौत की निष्पक्ष जांच हो,जिससे दोषियों को सजा और पीडित परिवार को न्याय मिल सके।कांग्रेस मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र की अगुवाई में युवा शहीद कांग्रेस नेता प्रभात पाण्डेय के निष्पक्ष जांच की मांग के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार अकबरपुर शिवपूजन सिंह को सौपा गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू”,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामजन्म दुबे एडवोकेट,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत यादव,जिला महासचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव “सोनू”,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी, राधेश्याम चौहान,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिमला भारती, वीपी गौतम, मो.जकीशाह समेत जनपद के कांग्रेसजन मौजूद रहे।
पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जनपद अम्बेडकरनगर के थाना अकबरपुर पुलिस टीम ने अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के प्राप्त की है। पुलिस ने गुरुवार को भिखारीपुर तिराहा के कच्चे रास्ते पर दबिश देकर दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक तमंचा,जिन्दा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर थाना अकबरपुर पुलिस टीम और स्वाट/सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनुपम यादव (22 वर्ष) निवासी ग्राम इल्तिफाजगंज और अवधेश यादव (29 वर्ष) निवासी कटुई पहाड़पुर के रूप में हुई है। इनके पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा, एक अदद जिन्दा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना अकबरपुर में मु.अ.स. 767/24, धारा 311, 109, 351 (2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने थाना अहिरौली का किया औचक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा थाना अहिरौली का औचक निरीक्षण किया गया।द्वारा निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर,कार्यालय,CCTNS कार्यालय,शस्त्रागार,मलखाना, बंदीगृह,पुलिस भोजनालय,बैरिक एवं समस्त कार्यालयों के अभिलेखों, आपदा उपकरणों,शस्त्रों आदि का निरिक्षण किया गया एवं थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रख–रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाने पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध/अपराधियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।