-
REPORT BY:RAM YADAV || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। चिनहट वार्ड प्रथम के पार्षद अरुण राय का जन्मदिन और नववर्ष का कार्यक्रम एक साथ चिनहट स्थित पार्षद कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हजारों लोगों के भोजन की व्यवस्था समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पार्षद प्रतिनिधि अनिल सोनी के मुताबिक राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा,प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता, प्रदेश महामंत्री भाजपा त्र्यंबक त्रिपाठी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पूर्वी क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव, पूर्व विधायक अविनाश त्रिवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेंद्र शर्मा अटल, पत्रकार केपी तिवारी,पत्रकार भारत सिंह, मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय, पार्षद रामकुमार वर्मा, पार्षद संजय राठौर, पार्षद अरविंद यादव, पार्षद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष गोमती नगर अभिषेक राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राय डब्बू, अमरेश राय डब्लू, नरेंद्र श्रीवास्तव, गौरव राय, पूर्व पार्षद स्नेह लता राय, आराध्य पांडे, संतोष रंजन पांडे, नवीन राय शुभम सिंघल शैलेंद्र गुप्ता कौशल वर्मा डीएन यादव शिवशंकर मिश्रा शशि यति प्रदीप विश्वकर्मा मिथुन गोविंदा पिंटू हफीज , विवेक प्रताप सिंह, संतोष सिंह , मृदुल तिवारी के अलावा सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पार्षद अरुण राय को पुष्पगुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।