-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।निगोहां क्षेत्र के लालपुर गांव में नववर्ष पर भाजपा नेता विनोद वर्मा ने गुरूवार को कंबल वितरण व तहरी भोज का आयोजन किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने 200 गरीब व असहाय पुरूष महिलाओ समेत समेत वृद्वजनो को कंबलो का वितरण किया।विधायक समेत क्षेत्रीय लोगो ने तहरी भोज का लुफ्ट भी उठाया।आयोजक भाजपा नेता विनोद वर्मा ने बताया भीषण ठंड से जरूरतमंद महिलाओ व पुरुषो समेत वृद्वजनो को बचाने के लिये कंबलो का वितरण करने के साथ ही तहरीर भोज का भी आयोजन किया गया।इस मौके वरिष्ठ समाजसेवी नंद किशोर वर्मा,प्रधान अभय दीक्षित,भाजपा नेता नवीन मिश्रा,पूर्व प्रधान नीशू मिश्रा,त्रियुगी नारायण मिश्रा,समाजसेविका रीना त्रिपाठी समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
फाइनल मैच कल्ली ब्रदर्स टीम जीती,मैन आंफ द मैच बने अरविंद
-निगोहां में आयोजित छ:दिवसीय चतुर्थ क्रिकेट टूनामेंट का हुआ समापन
मोहनालगंज।निगोहां कस्बे में आयोजित छ: दिवसीय चतुर्थ जय जगन्नाथ स्वामी महाराज क्रिकेट टूनामेंट का समापन बुधवार को हुआ।जिसमें फाइनल मैच निगोहांं राजा त्रिपाठी इलेवन वंडर्स व पीजीआई की कल्ली ब्रदर्स टीम के बीच खेला गया।जिसमें कल्ली ब्रदर्स की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित व आयोजन आशुतोष तिवारी ने टूनामेंट की विजेता कल्ली ब्रदर्स टीम को 25हजार रूपये नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वही उप विजेता टीम राजा त्रिपाठी इलेवन टीम को 15 हजार रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया।वही मैन आंफ द मैच कल्ली ब्रदर्स टीम के खिलाड़ी अरविंद व मैन आँफ सीरिज निगोहां एस एस टीम के रिषभ सिंह को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि सुरेन्द्र दीक्षित ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से और अपराध से दूर रहकर खेल कूद से जुड़ना चाहिए। खेल से न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिकता का भी विकास होता है। खेल युवा निर्माण का सबसे मानक माध्यम है।इस मौके पर आयोजन आशुतोष तिवारी,प्रधान अभय दीक्षित,नीशू मिश्रा,विकास सिंह,माया राम त्रिपाठी,काका तिवारी,अमित सिंह समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।
निगोहां में तय कीमत से अधिक में खाद बेचने वाला अंकित विक्रेता सस्पेंड
निगोहां गांव में स्थित खाद समिति में तय मूल्य से अधिक पर खाद बेचने की किसानो की सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर की गयी शिकायत की गुरूवार को जांच करने पहुंचे संयुक्त आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता दीपक सिंह ने किसानो समेत समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित से बात की तो सभी ने तय मूल्य से अधिक पर आंकिक विक्रेता योगेंद्र यादव द्वारा खाद देने व विरोध करने पर अभद्रता करने की बात कही।जांच में शिकायत संयुक्त आयुक्त दीपक सिंह ने आंकित विक्रेता को कड़ी फटकार लगाते हुये तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।