-बीबीडी: नाइट चेकिंग के दौरान बदमाशों ने जमीन कारोबारी अतुल मिश्रा पर की फायरिंग
-
REPORT BY:RAM YADAV || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। राजधानी में इन दिनों बदमाशों में खाकी का खौफ नहीं रहा। असलहों से लैस बेखौफ बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला कर मौके से फरार हो गये ।गोलियों की बौछार कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी,जबकि हाईटेक रहने का दावा करने वाली पुलिस की गश्त हवा में होती रही।पुलिस गस्त पर थी या कहाँ थी फिल हाल यह मामला अफसरों की जाँच का बिषय है,लेकिन सबसे अहम और चौंकाने वाली बात यह है कि बेखौफ हमलावरों ने जमीन कारोबारी अतुल मिश्रा पर उस समय फायरिंग कर दी ,इस दौरान बीबीडी पुलिस क्षेत्र में गश्त के दौरान चेकिंग का दावा कर रही थी।यूँ तो बदमाश हर वक्त अपने शिकार की तलाश में रहते है,वह सुनसान जगह पर ही अपने मिशन को अंजाम देते है उनके लिए यही मुफीद रहता है, क्योंकि थानेदार नाइट चेकिंग पर भी सड़क पर नहीं जाते ।लोगों का मानना है कि यदि पुलिस सड़क पर होती तो शायद जमीन कारोबारी अतुल मिश्रा के ऊपर गोलियों की बौछार नहीं होती।हलांकि पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर लगातार अपने मातहतों के साथ क्राइम मीटिंग कर उन्हें क्षेत्र में चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए,लेकिन कमिश्नर का आदेश निर्देश राजधानी के थानेदारों के लिए कोई भी मायने नहीं रखता।अपनी हर जगह मनमानी करने से नहीं चूकते,चर्चाओं में है कि रविवार को रात्रि में दस लाख रुपए के लेन-देन को लेकर जमीन कारोबारी अतुल मिश्रा पर हासेमऊ गांव के पास हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया।हलांकि सूत्र बताते है कि पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि अन्य हमलावर अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।लेकिन इस घटना से पुलिस की गश्त व्यवस्था की कलाई खुल गई और लोग तरह-तरह की चर्चाये कर रहे है ।
पति से झगड़ने के बाद विवाहिता ने लगाई फांसी
राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र के नरेंदी गांव में एक विवाहिता ने पति से झगड़ा करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे ने शव फंदे से लटकता हुआ देखा तो परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं विवाहिता के भाई ने ससुरालपक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजधानी के पारा थाना सलेमपुर पतौरा निवासी रजनीश कुमार ने बताया कि उनकी बहन शिल्पी देवी उम्र करीब 40 वर्ष की शादी बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित नरेंदी गांव निवासी अवधेश कुमार के साथ हुई थी। रविवार रात को शिल्पी का अवधेश से घरेलू बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद अवधेश ने गुस्से में घर से निकलकर चले गए। बेटा अनिरुद्ध और बेटी परी अपने कमरे में सोने चले गए। देर रात करीब एक बजे बेटा अनमोल नीचे मां के कमरे में गया तो मां शिल्पी पंखे से साड़ी के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। वहीं मृतिका के भाई रजनीश ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।