-ग्रामीणो व महिलाओ को जागरूक, एसीपी ने प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में दी साइबर खतरों की जानकारी
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ:गांवों को अपराध मुक्त बनाने, महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए लखनऊ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “लखनऊ पुलिस आप के द्वार” अभियान के तहत सोमवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह की मौजूदगी में मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डेबरिया भरसवां गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों व महिलाओ को जागरूक किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणो व महिलाओ को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है। अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। केबाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिक अथवा ओटीपी शेयर न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।उन्होने ग्रामीणो से कहा आप सभी जिन कमरो में सोते है उन्ही कमरो में अपना कीमती सामान जेवरात व पैसे रखे।एसीपी ने गांवो में सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य चौराहो पर जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिये ग्रामीणो को प्रेरित किया। उन्होने ग्रामीणो से सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीय जानकारी या यात्रा की जानकारी साझा करते समय सावधानी बरतने की अपील की।गांवो में रात्रि में आने वाले अंजान लोगो के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना देउन्होंने कहा कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए, जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने ग्रामीणो से कहा समाज में सुरक्षा को बनाये रखने के लिये पुलिस व जनता के बीच सहयोग आवश्यक है सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये नागरिको को पुलिस का सहयोग करना चाहिए जिससे सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
खुजेहटा गौशाला में ठंड से एक गौवंश की मौत,दो गम्भीर बीमार
-सोशल मीडिया पर गौशाला में गौवंशो के बीमार व मृत पड़े होने की फोटो वायरल होने के बाद एसडीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण,गौवंशो को ठंड से बचाने के नही मिले इन्तजाम,लगायी फटकार
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के खुजेहटा गांव में एनजीओ द्वारा संचालित गौशाला में भीषण ठंड से कई गौवंशो के बीमार व मृत अवस्था में पड़े होने की खबर व फोटो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया।एसडीएम बृजेश वर्मा ने आनन फानन गौशाला में पहुंचकर निरीक्षण किया तो एक गौवंश मृत व दो गौंवश गम्भीर रूप से बीमार मिले।वही ठंड से गौवंशो को बचाने के लिये अलाव समेत अन्य इन्तजाम ना देख एसडीएम ने मौके पर मौजूद एनजीओ के पदाधिकारियो को कड़ी फटकार लगाते हुये तत्काल गौवंशो को ठंड से बचाने के लिये सभी जरूरी इन्तजाम करने के निर्देश देने के साथ ही पशु चिकित्सा को मौके पर बुलाकर बीमार गौंवंशो का इलाज शुरू कराया।एसडीएम ने मौके पर मौजूद एनजीओ के पदाधिकारियो को जूट के बोरे मंगवाकर गोवंशीय पशुओ को ठंड से बचाव के लिये ओढाये जाने के निर्देश दियें।एसडीएम बृजेश वर्मा ने बताया खुजेहटा में एनजीओ द्वारा संचालित गौशाला के निरीक्षण के दौरान एक गौवंश मृत व दो गौवंश गम्भीर बीमार मिले है,ठंड से गौवंशो को बचाने के लिये अलाव समेत तिरपाल व जूट की बोरियो का इन्तजाम करने के निर्देश दिये गये है।बीमार गौवंशो का पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर इलाज शुरू कराया गया है।बीडीओ मोहनलालगंज व गोसाईगंज को भी सभी गौशालाओ में गौवंशो को ठंड से बचाने के लिये सभी जरूरी इन्तजाम करने के निर्देश दिये गये है।
डीसीएम ने खड़ी कार में मारी टक्कर,भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत दो घायल
निगोहां थाने के पास हाइवे की पटरी पर खड़ी एक कार में तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में कार सवार भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत दो लोग घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भाजपा नेता समेत उनके साथी को इलाज के लिये अस्पताल भेजा।पीड़ित कार मालिक की तहरीर पर पुलिस ने डीसीएम समेत चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है।मोहनलालगंज क्षेत्र के दीवानगंज निवासी सोम प्रकाश ने बताया सोमवार की सुबह भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह उर्फ बेटू निवासी डाढा सिकन्दरपुर व कल्लू यादव के साथ जरूरी काम से निगोहां गये थे,जहां पर हाइवे की एक पटरी के किनारे कार खड़ी कर उसमें बैठे हुये थे तभी रायबरेली की तरफ से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में कार मालिक सोम प्रकाश समेत मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह व कल्लू यादव घायल हो गये ओर कार क्षतिग्रस्त हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये अस्पताल भेजने के साथ ही दुर्घटना करने वाली डीसीएम को थाने लेकर गयी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कार मालिक की तहरीर पर डीसीएम समेत चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।