Breaking News

LUCKNOW:कैग की रिपोर्ट ने खोली यूपी के विभागों की पोल,कुछ विभाग बने हैं बोझ तो कई महकमे मालामाल

लखनऊ 08 अगस्त।उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों को लेकर सीएजी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट सामने आई है,जिसमें सभी विभागों की कमाई और उनके घाटे का लेखा-जोखा पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बड़े शहरों की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो रेल कमाई के मामले में सबसे फिसड्डी है।

कई विभाग सरकार के लिए साबित हुए बोझ,कर दिया करोड़ों का घाटा

यूपी मेट्रो का घाटा वर्ष 2022-23 में 1700 करोड़ रहा,जबकि आवास विकास विभाग ने बंपर कमाई कर सरकार का खजाना भर दिया है । कैग की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 1362 करोड़ रुपये के घाटे में हैं जबकि नोएडा मेट्रो को 385 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है। 2022-23 में यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन पर 10193 करोड़ रुपये का कर्ज था वहीं नोएडा मेट्रो पर 914 करोड़ रुपये का कर्ज था।

देखें यह भी:-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार और सांसद की गिनाई उपलब्धियां

प्रदेशीय इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ यूपी पर 995 करोड़ का कर्ज है और 376 करोड़ के घाटे में चल रही है।राज्य चीनी और गन्ना विकास निगम 761 करोड़ और राज्य चीनी निगम 156 करोड़ के घाटे में है।स्मार्ट सिटी का हाल यह है कि वाराणसी और सहारनपुर को छोड़कर सभी घाटे में चल रही है। अलीगढ़ स्मार्ट सिटी पर 206 करोड़, प्रयागराज- 66 लाख, वाराणसी- 28 लाख, मुरादाबाद- 8 करोड़, कानपुर स्मार्ट सिटी 1.5 करोड़ और लखनऊ स्मार्ट सिटी 11 करोड़ रुपये के घाटे में चल रही है जबकि सहारनपुर स्मार्ट सिटी ने इस वित्तीय वर्ष 26 करोड़ की कमाई की।इलाहाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस 16 करोड़ से ज्यादा घाटे में है जबकि स्टेट हैंडलूम कॉर्पोरेशन को 85 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा हैं।ये सभी विभाग सरकार के लिए बोझ साबित हुए हैं।

कई विभागों ने कमाई कर भरा सरकार का खजाना

यूपी के कई  ऐसे विभाग भी हैं जिन्होंने 2022-23 में जमकर कमाई की है और सरकार की झोली में पैसों की बरसात कर दी है।कैग की रिपोर्ट के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में आवास विकास विभाग ने बंपर कमाई की है।इस विभाग ने 5000 करोड़ की कमाई कर सरकार का खजाना भर दिया है। इस लिस्ट में वन निगम, निर्माण निगम, समेत कई अन्य विभाग भी शामिल है। वन निगम की कमाई 1100 करोड़ रुपये रही। राजकीय निर्माण निगम ने 1000 करोड़ रुपये कमाए। यूपी राज्य सेतु निगम ने 260 करोड़ बीज विकास निगम 55 करोड़ श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड 9.22 करोड़ अपट्रान पावरट्रानिक्स 1.90 करोड़ यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन 14.15 करोड़  यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम 482 करोड़ यूपी पुलिस आवास निगम 18 करोड़  यूपी निर्यात प्रोत्साहन निगम 2 करोड़  यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन 44 करोड़ स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रा डेवलपमेंट 74 करोड़ अल्पसंख्यक वित्त एवं कल्याण निगम 2.23 करोड़  पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास निगम 5 करोड़ अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम 114 करोड़ खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम 51 करोड़ भूमि सुधार निगम 1 करोड़ महिला कल्याण निगम 3 करोड़  यूपी डेस्को 50 करोड़ और यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन को 123 करोड़ की कमाई हुई है।

देखें यह भी:-LUCKNOW:योगी सरकार बेटियों की सुरक्षा में फेल-अदिति यादव

https://aajnational.com

 

REPORT BY:K.K.VARMA

EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *