मोहनलालगंज:क्राइम मीटिगं में डीसीपी ने कसे थानेदारो के पेंच,क्लिक करें और भी खबरें

-दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर आयोजित क्राइम मीटिगं में डीसीपी‌ ने थानेदारो को लंबित विवेचाओ के निस्तारण समेत अपराधो पर लगाम लगाने के दिये निर्देश

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय में बुद्ववार को क्राइम मीटिंग के दौरान डीसीपी निपुण अग्रवाल सख्त दिखे।उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए सभी एसीपी समेत थानेदारो को प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्रो में पैदल गश्त करने के निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान डीसीपी‌ निपुण अग्रवाल ने थानेदारो को हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व गैंगेस्टरो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।इसके अलावा थाने पर प्राप्त एनबीडब्लू,कुर्की एवं वारण्ट तामीला की स्थिति का भी अवलोकन किया।वही थानों पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण और तेजी से करने के निर्देश दिए।इसके अलावा डीसीपी ने ठण्ड के मौसम में चोरी,नकबजनी की घटनाओं की संभावित वृद्धि को लेकर गस्त बढाने तथा दो पहिया ,चार पहिया पीआरवी वाहनों का रुट नये तरीके से निर्धारित कर इन अपराधों की रोकथाम हेतु उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिए।।उन्होंने कहा लंबित मामलों का शीघ्र विवेचना कर निस्तारण करें। विवेचना के अभाव में कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए।बड़ी घटनाओं को अजांम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर शीघ्र पर्दाफाश करें।अवैध शराब बनाने-बेचने समेत मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिये थानेदारो को कड़े निर्देश दिये।महिला अपराधो से जुड़ी शिकायतों के मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।

डीसीपी ने एसीपी व थानेदारो को कस्बो,मुख्य बाजारो,चौराहो समेत गांवो में पैदल मार्च कर आम जनमानस से सवांद कर सुरक्षा का अहसास कराने के निर्देश दिये।उन्होने कहा प्रतिदिन अभियान चलाकर वाहनों के चेकिगं के साथ सदिग्धं व्यक्तियों की तलाशी लें।क्राइम मीटिगं में मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा समेत सभी थानेदार मौजूद रहें।

सदिग्धं परिस्थितियों में युवती लापता

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते मगंलवार की रात खाना खाने के बाद सो गयी,देर रात नींद खुली तो बेटी अपनी चारपाई से लापता थी,परिजनो के साथ काफी खोजबीन के बाद भी लापता बेटी का कुछ पता नही चल सका।पीड़ित मां ने पुलिस को दी गयी तहरीर में युवक शाहिम पर बेटी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक पर अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लापता युवती की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारो को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के लिये लगा कैंप
-मोहनलालगंज के भजाखेड़ा में सात दिवसीय कैंप का मंडलायुक्त ने किया शुभारम्भ,नाराज मंडलायुक्त ने दी पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्ठी व लेखपाल पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश

लखनऊ जनपद को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने व उसमें संलिप्त परिवारों के सुनियोजित पुनर्वासन के दृष्टिगत बुधवार को मोहनलालगंज विकासखंड के नबीनगर ग्राम पंचायत के भजाखेड़ा गांव में आयोजित सात दिवसीय कैम्प का मंडलायुक्त डा०रोशन जैकब ने शुभारम्भ किया।मंडलायुक्त डाॅ०रोशन जैकब ने सभी विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में कैंप में मौजूद भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों की महिलाओ,पुरूषो व बच्चो से सवांद करते हुये उनकी समस्याओ को सुनकर समाधान करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।कैंप के दौरान मंडलायुक्त द्वारा भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारो के मूलभूत प्रपत्रों तथा जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,परिवार रजिस्टार की नकल,आय प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र,बैंक खाता आदि प्राथमिकता के आधार पर तैयार कराये जाने हेतु बीडीओ व एसडीएम को निर्देशित करते हुये एक सप्ताह में प्रगति रिपोट से अवगत कराये जाने के निर्देश दिये।ग्रामवासियों ने मंडलायुक्त से शिकायत करते हुये बताया सचिव केपी सिंह व लेखपाल अशोक अपने दायित्वो के प्रति लापरवाह है,जिसके चलते कई सालो से बुजुगो व विधवा महिलाओ की रूकी पेंशन समेत अन्य जरूरी सरकारी योजनाओ का लाभ जरूरतमंदो को नही मिल पा रहा है।जिसके बाद मंडलायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियो से नाराजगी जताते हुये पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि व लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।कैम्प का आयोजन उम्मीद संस्था द्वारा किया गया।कैम्प में एसडीएम बृजेश वर्मा,बीडीओ,उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग,परियोजना निदेशक समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने बच्चो से किया सवांद…

कैम्प के दौरान मंडलायुक्त डा०रोशन जैकब ने स्कूल जाने वाले बच्चो से सवांद किया। बच्चो का स्कूल में पंजीकरण कराने हेतु उनके माता-पिता को प्रोत्साहित करते हुये मौके पर मौजूद एबीएसए को शेष बच्चो को विद्यालय में अनिवार्य रूप स्कूलो में दाखिला कराने हेतु निर्देशित किया।भिक्षावृत्ति में संलिप्त सवांद के दौरान मंडलायुक्त ने भिक्षावृत्ति ना करने तथा विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षणो को प्राप्त कर स्वावलंबी बनने का सदेंश दिया।

भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारो को योजनाओ की दी जानकारी..

कैम्प में मौजूद सभी विभागो के अधिकारियो ने मंडलायुक्त की मौजूदगी में भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारो को अपने अपने विभागो की योजनाओ व अर्हता के बारे में विस्तृत रूप से बताया।जिसके बाद मंडलायुक्त ने योजनाओ का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियो ली जानकारी प्राप्त करते हुये अवशेष व्यक्तियों को सरकारी योजनाओ से जोड़ने के उद्देश्य से सभी विभागो को लाभार्थियो का चिन्हांकन कराये जाने तथा आवश्यक अभिलेख तैयार कराये जाने हेतु एक सप्ताह तक लगातार कैम्प लगाकर आवश्यक प्रपत्र तैयार कराये जाने के निर्देश दिये।मंडलायुक्त ने कैम्प में मौजूद अधिकारियो से कहा भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारो का व्यापक रूप से सर्वे करते हुये वास्तविक आंकड़ा इस आशय से तैयार किया जाए ताकि व्यवस्थित पुर्नवासन हेतु भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारो को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके।

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *