- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। हजरतगंज इलाके में पढ़ाई के लिए डांटने पर 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा का घर के पंखे के सहारे लटकती मिली। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
हजरतगंज स्थित बालू अड्डा निवासी अंशू कश्यप उर्फ निशा (16 ) पुत्री लाल जी कश्यप निजी स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। पिता फल का ठेला लगाते हैं। मां घरों में साफ सफाई का काम करती हैं। चाचा श्याम जी ने बताया कि रविवार सुबह पिता एवं मां काम पर गए हुए थे। छोटा भाई कृष्ण घर के नीचे के फ्लोर पर था। काफी देर तक अंशू नीचे की तरफ नहीं आई तो वह पहली मंजिल पर अपनी बहन को बुलाने गया। दरवाजा अंदर से बंद था जो काफी खटखटाने के बाद भी नहीं खुला। इस पर भाई ने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा। तो अंदर अंशू पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकती मिली। बहन को फंदे से लटकता देख भाई की चीख निकल गई। पड़ोसियों की मदद से आनन फानन में उसे उतारकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि एक दिन पहले लड़की को पढ़ाई के लिए पिता ने डांटा लगाई थी। जिसके बाद आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।
ट्रैक्टर से टक्कर मारकर पति को घायल करने वाले अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
राजधानी के नगराम के अंबवा मुर्तजा पुर गांव निवासी महिला द्वारा करीब दो सप्ताह पहले ट्रैक्टर से टक्कर मारकर उसके पति को घायल करने वाले अज्ञात ट्रैक्टर समेत चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।नगराम के अंबवा मुर्तजा पुर गांव निवासी सुमन द्वारा नगराम थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार दिनांक 18 अप्रैल को उसके पति दीपक नगराम से अपनी बाइक से घर वापस आ रहे थे। रास्ते में आरा मशीन के पास उल्टी दिशा से तेज रफ्तार नीला पावर ट्रैक ट्रैक्टर चलाकर लेकर जा रहे भजा खेड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने टक्कर मार दिया था। टक्कर से उसके पति बाइक समेत दूर जा गिरे व गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए । डायल 112 पर पहुंची नगराम पुलिस द्वारा घायल पति को इलाज के लिए सी एच सी नगराम ले जाया गया था जहां डाक्टरों द्वारा हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था । ट्रामा सेंटर में हालत में सुधार नहीं होने पर निजी अस्पताल में इलाज कराया गया जहां उसके पति को होश आया । घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत मौके से भाग गया । थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि घायल की पत्नी सुमन द्वारा रविवार के दिन दी गई तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर व भजा खेड़ा गांव निवासी चालक धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।
डिलीवरी कंपनी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी
एक जालसाज युवक ने डिलीवरी कंपनी में नौकरी दिलाकर 51 हजार की धोखाधड़ी की। युवक ने कंपनी ज्वाइन करवाकर डिलीवरी के लिए पार्सल के पैकेट दिलवाए। जिसे बांटने की बात कहकर खुद लेकर फरार हो गया। कंपनी ने उल्टा ठगी के शिकार हुए पीड़ित से पार्सल का पैसा निकलवा लिया। पीड़ित ने नाका थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
अमौसी बाजार सरोजनी नगर निवासी सुशील मिश्रा ने बताया कि वो नौकरी की तलाश कर रहे थे। तभी उनके बेटे का दोस्त अमन रावत ने एएल डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी लगवाने की जानकारी दी। नौकरी के लिए ऐशबाग स्थित आफिस में कर्मचारियों में मिलवाया। 17 मार्च को कंपनी की आईडी बनवाई। अगले दिन कंपनी की तरफ से सुबह 8 बजे कॉल आया। सुशील 9 बजे आफिस पहुंचे तो उनकी आईडी पर 38 पार्सल बांटने के लिए दिए। आॅफिस से निकलने के बाद अमन ने कॉल करके ऐशबाग स्टेशन पर बुला लिया। वहां पहुंचने पर सारा पार्सल ले लिया और शाम को 6 बजे मिलने की बात कहकर चला गया। दोपहर 3:30 बजे तक फोन पर बात करता रहा। उसके बाद अमन ने फोन बंद कर लिया और वहां से पार्सल लेकर गायब हो गया। इसके बाद कंपनी ने कॉल करके पार्सल की जानकारी ली तो पूरी घटना बताई। इसके पर कंपनी पीड़ित पर पार्सल के रुपए भुगतान करने का दबाव बनाने लगी। भुगतान न करने पर धमकी देने लगी। कंपनी ने दबाव बनाकर पीड़ित से 51 हजार 576 रुपए ले लिए और सादे कागज पर लिखवा लिया कि सामान कहीं गिर गया। जबकि कंपनी को पता था कि सामान अमन लेकर गायब हुआ है। इसके बाद सुशील को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद नाका थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है।
केजीएमयू के बाहर नशेड़ियों का अडडा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
केजीएमयू के बाहर नशेड़ियों ने अड्डा बना रखा है। खुलेआम इंजेक्शन से नशा लेकर बवाल करते हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 7-8 व्यक्ति खुद को इंजेक्शन लगाते दिख रहे हैं। मामले में पुलिस का कहना है कार्रवाई की जाएगी।
केजीएमयू स्थित लॉरी कार्डियोलॉजी के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कई लोग इंजेक्शन से लोग नशा करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो रविवार को सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। नशेड़ियों की वजह से अस्पताल में इलाज कराने आने वालों को काफी दिक्कत होती है। नशेबाजों के डर से लोग रास्ते से निकलने में डरते हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इन लोगों को यहां से भगाया जाता है, लेकिन फिर लौट आते हैं। कई बार इनकी शिकायत की गई, लेकिन कभी कार्रवाई नहीं होती है। इनके डर से लोग फुटपाथ पर नहीं चलते हैं। ये सब नशा करने के बाद अक्सर आपस में गाली-गलौज और मारपीट कर माहौल खराब करते हैं। तमाम तरह की रोक के बाद भी आखिरकार ये इंजेक्शन कहां से मिलता है। पुलिस पर भी ये सवाल खड़ा होता है। ये नशेबाज रोजाना 100 से ज्यादा इंजेक्शन की खपत करते हैं, जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। वहीं, इनके साथ रहने वाले बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं।
जीएसटी अफसर ने दहेज में मांगे एक करोड़
जीएसटी अधिकारी के खिलाफ एक करोड़ रुपए दहेज मांगने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी अभी गाजियाबाद में तैनात है। युवती के पिता का आरोप है कि 51 लाख रुपए और क्रेटा कार दहेज में देने की बात तय हुई थी। दूल्हे और उसके परिवार ने एक करोड़ रुपए की मांग की। इसके बाद रिश्ता तोड़ दिया।
पुलिस से लेकर अधिकारियों तक के चक्कर लगाने के बाद लड़की के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट की फटकार के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 2 मई को चिनहट थाना पुलिस ने जीएसटी अधिकारी सचिन सिंह, उनके पिता विनोद सिंह और भाई विनीत सिंह समेत पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज की। पीड़ित ने पुलिस से शादी रुकवाने की गुहार लगाई है। वहीं सचिन सिंह के भाई और अऊट गोरखपुर विनीत सिंह का कहना है कि मामला पूरी तरह से फर्जी है। 6 महीने पहले शादी टूट गई थी। पैसे मांगने का आरोप गलत है। लड़की वालों के व्यवहार के चलते शादी टूटी थी। मेरे भतीजे की 8 मई को लखनऊ में ही शादी होनी है। आजमगढ़ के तरवा भिलिहिली निवासी संजय सिंह ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से 20 अप्रैल को शिकायत की। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में सचिन के भाई विनीत सिंह के घर पर सचिन, उसके पिता विनोद सिंह और विनीत सिंह के सामने 30 लाख रुपए नगद दिए थे। इसके बाद 20 अप्रैल 2024 को आजमगढ़ के एक होटल में तिलक और गोदभराई का कार्यक्रम हुआ।
दबंग ने घर के सामने पेशाब करने के विरोध पर तानी पिस्टल
घर के सामने पेशाब करने से मना करने पर तीन युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। मकान मालिक के विरोध करने पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों की मदद से मकान मालिक ने एक आरोपी के पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।खुन-खुन जी रोड चौक निवासी कौशल गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे उनके घर के सामने तीन लड़के पेशाब कर रहे थे। उन्होंने टोकते हुए आगे जाकर पेशाब करने के लिए कहा। इस पर सभी लड़के गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। कौशल ने गाली देने का विरोध किया तो तीनों में से एक लड़के ने पिस्टल निकालकर तान दी। उनकी पिटाई शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
बीच-बचाव करते हुए उन्हें आरोपियों के चंगुल से बचाया। इसके बाद भी आरोपी गाली देते रहे। भीड़ जुटने के बाद भी पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पर भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया। दो युवक फरार हो गए। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान अभिषेक कुमार यादव के रूप में हुई। मामले में इंस्पेक्टर चौक का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
निर्माण के दौरान तीसरी मंजिल से गिरा मजदूर मौत
आशियाना इलाके के रतन खंड में निमार्णाधीन मकान में काम के दौरान गिरने से घायल हुए मजदूर की रविवार को मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
मृतक राम प्रकाश निगोहा के ब्रह्मदासपुर गांव का रहने वाला था। शनिवार को वह मनोज मिस्त्री के साथ काम कर रहा था। शाम को अचानक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया था। मनोज ने ठेकेदार सूरज सिंह को सूचना दी थी, लेकिन वह मौके पर नहीं आया। अन्य मजदूरों ने प्राथमिक उपचार कराकर राम प्रकाश को उसके घर छोड़ दिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे मोहनलालगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा के उपकरण व इंतजाम न होने के कारण राम प्रकाश की मौत हुई है। इसमें ठेकेदार की लापरवाही है। मामले की पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।राम प्रकाश के परिवार में पत्नी राम कली, तीन बेटे विकास, विशाल, शनि और एक बेटी रूपाली है।
नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ सहित पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
नगराम के एक गांव में शनिवार दोपहर पड़ोसी युवक द्वारा नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है । थानाध्यक्ष नगराम के अनुसार पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।नगराम के एक गांव निवासी महिला द्वारा नगराम थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार शनिवार के दिन अपनी चाची के यहां से टी वी देख कर घर वापस आ रही थी रास्ते में समय करीब ग्यारह बजे पड़ोसी आलोक उर्फ सिद्धार्थ उसकी 15 वर्षीय लड़की को चारपाई डलवाने के बहाने घर के अंदर ले गया और बुरी नीयत के इरादे से हाथ पकड़ लिया और दरवाजे की सिटकनी बंद कर दी। लड़की के शोर मचाने पर हाथ से मुंह बंद दिया लड़की ने दांत से काटकर जैसे तैसे अपने आप को छुड़ाया और घर के बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। शिकायत करने पर आलोक व उसके पिता ने गंदी गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया। घटना की सूचना डायल 112 पर भी दी गई थी। थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने सहित पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पांच व्यक्तियों का शांति भंग में चालान
नगराम पुलिस द्वारा रविवार के दिन आपस में झगड़ रहे पांच लोगों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया ।थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि पूर्व में दर्ज लूट के मुकदमों में जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद भौंरा खुर्द का मजरा ईश्वरी खेड़ा गांव निवासी अंकुश वर्मा भजा खेड़ा गांव निवासी अवधेश शाह मोहम्मद पुर अपैया निवासी अमर गढ़ा गांव निवासी अमर व नबी नगर गांव निवासी अशोक कुमार को रविवार के दिन थाने पर सत्यापन हेतु बुलाया गया था। सत्यापन में पूछताछ के दौरान सभी लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे व पुलिस कर्मियों से आमादा फसाद होने लगे काफी समझाने बुझाने के बाद नहीं मानने पर मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक संजय सिंह उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक रजनीश कुमार महिला उपनिरीक्षक अल्पा देवी कटियार द्वारा हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद व आरक्षी संजय चौहान के साथ सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा बी एन एस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
चार वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने रविवार को चार वारंटियों को कोर्ट के आदेश पर गिराफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक वारण्टी अभियुक्त जोगेन्द्र रावत उर्फ बाबू निवासी हबीरपुर थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ, सरजू निवासी आनन्दपुर मजरा बक्कास थाना सु०गो०सिटी व हरीश रावत उर्फ बब्बू निवासी माढरमऊ का पुरवा थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ कई मुकदमे में कोर्ट से वांछित चल रहे थे। जिन्हें गिराफ्तार कर जेल भेजा गया।
इलाज के दौरान छात्रा की मौत
सुशांत गोल्फ सिटी के सोनई कंजेहरा की रहने वाली सोनी यादव (19) ने इसी वर्ष एक निजी कॉलेज से नर्सिंग प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया था।
पिता दिनेश ने बताया कि उनकी बेटी 27 अप्रैल को स्कूटी से सामान खरीदने के लिए खुर्दही बाजार गई थी तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के लिए उसे बलरामपुर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान रविवार तड़के उसकी मौत हो गई। पिता खेती किसानी करते हैं परिवार में मां उषा भाई कृष्ण है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक चोटिल, ट्रामा में मौत
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बीते एक सप्ताह पूर्व एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से चोटिल स्कूटी सवार युवक की इलाज दौरान ट्रामा में मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित न्यू सरदारी खेड़ा निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र जगत नारायन के अनुसार उसका पुत्र अर्जित कुमार डोमिनोस पिज्जा कम्पनी में डिलेवरी ब्वय का काम करता था । आरोप है कि बीते 25 अप्रैल की दोपहर करीब डेढ़ से दो के बीच उनका पुत्र डोमिनोस कम्पनी के द्वारा दी गयी इलेक्ट्रिक स्कूटी से पिज्जा डिलेवरी करने जा रहा था उस दौरान कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित वीआईपी रोड निकट बैकुंठ धाम के पास पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से चोटिल अवस्था में उनके पुत्र को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जहां इलाज दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं पीड़ित पिता का कहना था कि उसने अपने पुत्र के दाह संस्कार के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपित अज्ञात वाहन चालक के फुटेज खंगालें जा रहे हैं।
अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल
मड़ियांव थाना क्षेत्र में युवती ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच मड़ियांव पुलिस कर रही है। आईआईएम रोड निवासी युवती का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। कुछ दिन पूर्व किसी व्यक्ति ने युवती के नाम से दूसरी आईडी तैयार की। जिससे युवती की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई। परिचितों से जानकारी मिलने पर पीड़िता ने मड़ियांव कोतवाली में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया। मड़ियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही कि जा रही है।
मेल के जरिये जान से मारने की दी धमकी
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित एक आॅफिस में कार्यरत कर्मचारी को एक युवक द्वारा फोन व मेल के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।हाल पता ए2/20 अंसल एपीआई सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ मूल पता ग्राम घौरी पोस्ट कनहीपुर थाना संतनगर जिला मिजार्पुर के रहने वाले सौरभ सिंह पुत्र चन्द्रभूषण सिंह के अनुसार वह ब्योल अकादमी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के डायरेक्टर है।उनके ए2/20 अंसल एपीआई स्थित कार्यालय में एक युवती चीफ एग्जीक्यूटिव आॅफिसर के पद पर कार्यरत है।
पीड़ित सौरभ सिंह का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से शुभम धुमने नामक लड़के द्वारा फोन व ईमेल के जरिये युवती को जान से मारने व उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने एआई का इस्तेमाल कर उसके अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जा रही है।जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस से की है।इस सम्बंध में इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।