-काली गाड़ी और गर्लफ्रेंड फ्रेंड का ब्लैक चस्मा बना चर्चा का बिषय,सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ वीडियो,एक्शन में आई पुलिस
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।प्रदेश क़े कानपुर में एक गैंगस्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे को बेहतरीन बनाने के लिए शानदार पार्टी की। जिसमें दस गाड़ियों का काफिला था। इस दौरान जमुना पार वाला गाना बज रहा था। यही नहीं गर्लफ्रेंड भी ब्लैक चश्मे में थी। उसकी गाड़ी भी काली थी। सड़क पर लहरिया कट मार कर गाड़ी इधर उधर की जा रही थी।
वीडियो में दिखा गैंगस्टर अजय ठाकुर,सक्रिय हुई पुलिस
गर्ल फ्रेंड की पार्टी में जब इतना तामझाम था तो यह स्वभाविक है कि सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होना ही था। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ। वैसे ही खूब वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस के मोबाइल में दिखने लगा। फिर क्या था कि पुलिस ने वीडियो को ध्यान से देखा। उस वीडियो में गैंगस्टर अजय ठाकुर दिख रहे थे।पुलिस ने थोड़ी सक्रियता दिखाई और गैंगस्टर ठाकुर जेल के अंदर दिखने लगे।
गैंगस्टर अजय ठाकुर के साथियों ने हूटर बजाते हुए जमकर किया स्टंट
कानपुर के डीसीपी साउथ ऑफिस के पास बिना नंबर प्लेट की 10 कारों में आए गैंगस्टर अजय ठाकुर के साथियों ने हूटर बजाते हुए जमकर स्टंट किया।पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।मामला कई दिन पुराना है।लेकिन पुलिस क़े सामने इस घटना का मंगलवार को वीडियो सामने आया। सूत्रों की माने तो कार में गैंगस्टर के साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी बैठी थी।तेज आवाज में बज रहे गानों पर लोग जमकर डांस कर रहे थे।यह गाड़ियां न सिर्फ तेज रफ्तार से दौड़ीं, बल्कि सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से ड्राइविंग करने से आम लोगों को भी भारी मुसीबत झेलनी पड़ी।
पुलिस ने जिलाबदर गैंगस्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
यह मामला कानपुर के निराला नगर का है।पुलिस ने जिलाबदर होने के बाद भी जिले में होने पर अजय ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही पुलिस पर हमला, आत्महत्या की कोशिश करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट लिखी है।अजय ठाकुर के ख़िलाफ़ 28 मुकदमें दर्ज हैं। फ़िलहाल पुलिस ने जिलाबदर गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जेल से छूटने के बाद भी कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर अजय ठाकुर का जलवा कम नहीं हुआ।हाल ही में उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह काले रंग की बगैर नंबर की स्कॉर्पियो में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा नजर आ रहा है,साथ में उसकी गाड़ियों का काफिला भी दिख रहा है।वीडियो में अजय और उसकी गर्लफ्रेंड का अंदाज कानपुर की सड़को पर लोगो क़े बीच चर्चा का विषय बन गया है।