LUCKNOW-CRIME: युवक ने युवती को दी तेजाब फेंकने की धमकी,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।  बीच सड़क पर युवती को सिरफिरा युवक स्कूटी पर जबरदस्ती लिफ्ट देने लगा। युवती ने इसका विरोध किया तो वह उसे गाली देने लगा और बोला- तेरे ऊपर तेजाब फेंक दूंगा। युवती ने कैसरबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
अमीनाबाद निवासी युवती प्राइवेट जॉब करती है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि पिछली कंपनी में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात शिवानी विहार कल्याणपुर निवासी अभिषेक रस्तोगी पुत्र रमेश रस्तोगी से हुई थी। कुछ दिन बातचीत हुई, लेकिन उसका रवैया और व्यवहार बुरा लगने पर उससे बात करना बंद कर दिया। अब करीब 15 दिनों से युवती हजरतगंज स्थित निजी कंपनी में काम कर रही है। युवती का आरोप है कि 24 फरवरी शाम करीब 5:20 बजे वह आॅफिस से घर जा रही थी। रास्ते में लाटूश रोड के पास अभिषेक स्कूटी से आया और जबरदस्ती लिफ्ट लेने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली देने लगा।
इस दौरान युवती ने मदद के लिए आवाज लगानी चाही तो कहने लगा कि शोर मचाएगी तो तेरे ऊपर तेजाब फेंक दूंगा। उसने मामा के एडवोकेट होना का धौंस भी दिखाया।

घबराई युवती ने मदद के लिए महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत की। युवती ने बताया कि अभिषेक उसको लंबे समय से परेशान कर रहा है। इसकी शिकायत पहले भी महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर की जा चुकी है। उसके परिवार ने कई बार भरोसा दिलाया कि अभिषेक तंग नहीं करेगा, लेकिन वह अपनी हरकतों ने बाज नहीं आ रहा है।

जान से मारने की नियत से हमला ,रुपए एवम मोबाइल छीना

सरोजनी नगर इलाके में एक युवक द्वारा जे सी बी से खुदाई कर रहे लोगो से पूंछा की यह किसके आदेश से खुदाई कर रहे हैं।इसी बात को लेकर उन लोगो ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया और मारा पीटा।यही नही युवक के रुपए और मोबाइल भी छीन लिया।इससे परेशान होकर युवक ने थाने पर शिकायत दी है।पुलिस शिकायत लेकर मामले की पड़ताल कर रही है।
सरोजनी नगर के अमौसी निवासी मनोज भदौरिया पुत्र स्वर्गीय उदय भान सिंह ने पुलिस को बताया कि मै जब अपने कमरे पर जनक पूरी पहुंचा और देखा की अजयसिंह पुत्र काकोरे ,धुन्नु सिंह ,आशीष सिंह गिंदन खेड़ा , ज्ञानू पीपर सड सहित करीब 10 लोग मौजूद थे ।यह लोग जे सी बी से खुदाई कर रहे थे।मैने पूंछा कि यह खुदाई किसके आदेश से कर रहेहै ।तब उन लोगो ने मिलकर मुझे मारने लगे और मोबाइल छीन लिया और पर्स में रुपए व नकदीऔर कागजात भी थे सब ले लिया और उठा कर फेंक दिया।इस दौरान मेरे साथ सूरज पुत्र  रज्जन निवासी अमौसी भी मौजूद था ।जिसे भी मारे और मोबाइल छीन लिया।इस मार पीट में हमे काफी चोटे आई है।

नवजात शिशु की मौत , लोकबंधु अस्पताल डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप

कृष्णा नगर इलाके स्थित एलडीए में संचालित राजकीय लोकबंधु अस्पताल से रिफर महिला के प्रसव के बाद नवजात बच्चे की 48 घंटे में ही मौत हो गई। वहीं मृतक नवजात शिशु के पिता ने लोकबंधु अस्पताल के प्रसव विभाग के चिकित्स्कों पर  लापरवाही और अस्पताल में मरीज भर्ती के दौरान अभद्रता का आरोप लगाते हुए सोमवार को अस्पताल निदेशक से शिकायत की है।
मूलरुप से जनपद अमेठी ग्राम बसंतपुर कोटवा निवासी अभिषेक शुक्ला का आरोप है कि उनकी पत्नी पारुल शुक्ला जून माह में गर्भवती हुई थी जिसका शुरू से ही लोकबंधु अस्पताल से उपचार चल रहा था े आरोप है कि गर्भ के पांचवे माह में उसने गायनकोलॉजिस्ट चिकित्सक से पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने की राय की थी लेकिन चिकित्सक ने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है और पांचवे माह का अल्ट्रासाउंड अंतिम माह में कराया गया तब तक गर्भ में पनप रहे मासूम की स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी े पीड़ित के अनुसार उसने बीते 27 फरवरी को पत्नी की डिलेवरी के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया डॉक्टर दिनभर लेबर रूम में उसकी पत्नी को भर्ती किये लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किये और लापरवाही करते रहे यहाँ तक उस समय इएमओ के रूप में तैनात डॉ शालिनी कटियार ने अभद्रता भी की और शाम समय उसकी गर्भवती पत्नी को क्वीन मेरी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहाँ उसके पत्नी का प्रसव हुआ लेकिन नवजात की 48 घंटे में ही मौत हो गई े पीड़ित पति ने अस्पताल निदेशक को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है े राजकीय लोकबंधु अस्पताल निदेशक डॉ सरोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित ने लिखित शिकायत की है े शिकायत पर चिकित्साधीक्षक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित किया गया है जाँच के बाद दोषी पाए जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया जायेगा।

कंपनी से चावल की बोरी लेकर निकला ट्रक चालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

बिजनौर थाना क्षेत्र से एक कंपनी से ब्रोकर के माध्यम से ट्रक में चावल की बोरी लेकर निकला चालक माल सहित संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया । कंपनी मालिक ने  चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बिजनौर थाना क्षेत्र के कासिमखेड़ा स्थित कुडौनी गांव के पास अडानी लिमिटेड नाम की कंपनी है । जिसमें फॉर्चून नाम के बासमती चावल की सप्लाई की जाती है । कंपनी के मैनेजर आशीष कुमार द्विवेदी ने बिजनौर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि 26 तारीख को फॉर्चून चावल की 20-20 किलो की 1399.65 बोरी के कट्टो की  2588964  कीमत का माल है । जो हसनपुर नौबस्ता कानपुर निवासी ब्रोकर अंकित यादव के आर्डर पर चालक जनपद मुरादाबाद हनुमान मूर्ति निवासी बिलाल वाहन संख्या यूपी 21 बी एन 35 66 से लेकर करनाल भेजा गया था । आशीष के मुताबिक 28 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे तक संपर्क में रहा । उसके बाद अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया । मैनेजर आशीष कुमार ने चालक बिलाल के खिलाफ वाहन  व बासमती चावल की बोरी  लेकर फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने बाल कटवाने गए युवक को जमकर पीटा

बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को बाल कटवाने गए युवक को स्कार्पियो सवार दबंगों ने गाली गलौज करते हुए जमकर पीटा । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।बंथरा थाना क्षेत्र के  औरावा  गांव निवासी मुरली सिंह रविवार को करीब 11:00 बजे रामचौरा स्थित राज मेंस पार्लर की दुकान में बाल कटवाने गया था । तभी इसी दौरान यही के निवासी कौशल कुमार रावत , रितिक रावत अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर स्कॉर्पियो संख्या यूपी 32 पीवी 59 60 से सवार होकर आए । आते ही मुरली सिंह को भद्दी भद्दी गाली देना शुरू कर दिया ।मुरली सिंह ने इसका जब विरोध किया तो विरोध करने पर स्कॉर्पियो में रखें डंडो को निकाल कर हमला कर दिया । जिससे मुरली के सर पर चोट लग गई । इस दौरान रोड पर ही खड़े कौशल कुमार के पिता राम सुचित भी दौड़ कर आ गए और मारना पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले । यह नजारा देख रहे स्थानीय लोगों के होश उड़  गए और इसकी सूचना आनन फानन बंथरा पुलिस को दी । उधर कौशल रावत ने भी बंथरा पुलिस को तहरीर देते हुए सौरभ सिंह व मुरली के खिलाफ तहरीर दी है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर पुलिस दोनों बच्चों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बंद करवाए गए डीजे को चालू कराने को लेकर लड़की पक्ष ने जमकर पीटा

बंथरा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में बजरहा डीजे को लड़की पक्ष वालों ने पहले तो बंद कर दिया ।उसके बाद नशे में  धुत्य होकर आए लड़की के भाई उसके साथियों ने डीजे चालू करने को लेकर जमकर पीटा । सूचना पाकर मौके पर पहुंची  पुलिस जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।बंथरा थाना क्षेत्र के धावापुर निवासी अजीत कुमार चौरसिया रविवार को बंटी के यहां शादी समारोह में पीएल पैलेस में डीजे बजा रहा था ।तभी इसी दौरान लकड़ी पक्ष के कुछ लोग आए और डीजे बंद करने की बात कही ।अजीत कुमार ने उनके कहने पर डीजे बंद कर दिया । कुछ ही देर बाद समझ में लड़की के भाई बंटी उसके साथी मोनू मिलन नशे के दूध में आए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहां डीजे चालू कीजिए । जिसका अजीत कुमार चौरसिया व इसका साथी निरंजन कश्यप ने कहां गाली क्यों दे रहे हो ।डीजे चालू कर रहा हूं और गाली देने  का विरोध किया । विरोध करने पर बंटी मोनू मिलन नाम उक्त दोनों लोगों को पीटना शुरू कर दिया । इस दौरान बंटी ने वहां पड़ी स्टील की कुर्सी से सर पर वार कर दिया । जिससे अजीत कुमार निरंजन कुमार का सर फट गया और गस खाकर वहीं गिर पडा।कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने किसी तरीके से बीच बराव कराया । तभी इसी दौरान दबंगों ने गोली से मार देने की धमकी देकर मौके से भाग निकले । अजीत कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मायके के मकान को बेचने के मामले को लेकर गाली गलौज और मार पीट, मुकदमा

बिजनौर इलाके में मायके के मकान को बेचने के मामले को लेकर आए दिन गाली गलौज और मार पीट करते हैं।इसी को लेकर पीड़िता ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बिजनौर के रहीमा बाद निवासी मालती पत्नी सुशील कुमार ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण नियमावली 2017 के अधीन विवाह उप निबंधक कार्यालय सरोजनी नगर में क्रमांक 739 तिथि 30 नवंबर 2023 को सुशील कुमार निवासी कुरौनी के साथ पंजीकृत हुआ था ।विवाहिता के मायके में एक मकान है ।जिसमे हमारी विधवा मां रहती है ।जिस पर हमारे पति को लालच भरी नजर टिक गई।ससुर राम शंकर और सास द्वारा पति को उकसाने पर पति भी हमारे ऊपर नाजायज दबावबानते है की मायके के मकान को बेंच दे।जो हमारी विधवा मां के रहने का एक मात्र मकान है । इसी को लेकर आए दिन मार पीट करते रहते है ।विवाहिता 25 अगस्त2024 को शाम 6 बजे घर का काम काज रही थी ।तभी इसी दौरान ससुर राम शंकर और सास शशिकला द्वारा मकान बेचने के लिए भड़काने लगी।कहा की गांव का मकान बेंच कर ले आओ ।अभी मां के जीवित रहते मकान नहीं बिकेगा ।इससे पति भड़क गया और लात घुंशो से मारते पिटते रहे ।सास , ससुर खड़े तमाशबीन बने रहे ।इस मार पीट में मैं उठ बैठ नही पा रही हूं।पति जबरन उठा कर घर से बाहर फेंक दिया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया ।अभी यहां से भाग जाइए नही तो पहली पत्नी की तरह आपको भी मार देंगे ।शादी के बाद दो बार एक नर्स से गर्भ पात करवाया  और जबरदस्ती मायके में छोड़ दिया ।इस मार पीट से शारीरिक चोट अधिक लगने से बेहोशी की हालत में घर बाहर पड़ी रही और मायके से  चचेरे भाई को बुलाकर मायके आई हूं ।इससे परेशान होकर थाने पर पति सहित सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और मांग की है कि जांच पड़ताल कर हमे न्याय दिलाया जाए।

कोचिंग सेन्टर के बाहर खडी छात्र की बाइक चोरी,  मुकदमा दर्ज

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित बाराबिरवा फिनिक्स चौकी निकट संचालित एक निजी कोचिंग सेंटर के बाहर से चोरों ने एक छात्र की बाइक पार कर दिया और मौके से फरार हो गए । वहीं कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूतें कैद हो गई है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कालोनी चौकी तेलीबाग जनपद लखनऊ का निवासी रियाज अंसारी पुत्र स्व रफीक अंसारी के अनुसार बीते 25 जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे उसका भाई समीर अंसारी बाइक संख्या यूपी 32 के सी 9476 से कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित बाराबिरवा फिनिक्स चौकी निकट दुर्गेद्रा क्लासेज गया था और उसने अपनी उक्त बाइक को कोचिंग सेंटर के पास खड़ी कर दिया । जिसे चोरों ने पार कर दिया। वहीं चोरों की करतूतें कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी जानकारी होने पर उसने महाकुम्भ डयूटी खत्म होने के बाद आकर स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

होलिका दहन और रमजान के दौरान साउंड डिसेबल का रखे ध्यान , इंस्पेक्टर कृष्णा नगर

आगामी रमजान व होली पर्व के मद्देनजर सोमवार शाम को  कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह के नेतृत्व में पीस कमेंटी की बैठक आयोजित किया गया,इस दौरान कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह सहित सभी चौकी इंचार्ज समेत व्यापारी नेता मनीष अरोड़ा, रामकुमार वर्मा, पप्पू यादव,  विवेक सक्सेना, प्रशांत वर्मा ,मानस रस्तोगी, रमेश मलानी समेत थाना क्षेत्र के  अन्य व्यापारीगण, संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे े इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने रमजान व आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने और होलिकादहन के दौरान और नमाज अदा करते समय बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तीव्र ध्वनि में डीजे, साउंड व सायरन न बजाने को लेकर अपील किए साथ ही कहे कि नमाज अदा करते समय और होली खेलते समय सड़कों पर अतिक्रमण न किया जाए यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।

अज्ञात वैन की टक्कर से बाइक सवार घायल

नगराम के समेसी बाजार स्थित जनरल हास्पिटल के सामने अज्ञात वैसे बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर से बाइक पर बैठे युवक का पैर टूट गया। साथ जा रहे भाई द्वारा एंबुलेंस की मदद से घायल को ट्रामा टू में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष नगराम के अनुसार घायल के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात वैन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आस पास लगे सी सी टी कैमरों में वाहन की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
नगराम के अब्बास नगर गांव निवासी फूल चंद्र द्वारा नगराम थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार रविवार शाम वह अपने भाई के साथ बाइक संख्या यू पी 32 एम जे 7938 से अपने भाई के साथ समेसी बाजार से घर जा रहा था जनरल हास्पिटल के सामने पहुंचते ही पीछे से आ रही अज्ञात वैन ने टक्कर मार दिया । लोगों के आने से पहले ही अज्ञात चालक वैन समेत मौके से भाग गया ।  टक्कर लगने से उसके भाई के शरीर में काफी चोटें आईं और एक पैर टूट गया । एंबुलेंस की मदद से घायल भाई को इलाज के लिए ट्रामा टू में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि घायल के भाई फूल चंद्र द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात वैन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच उपनिरीक्षक रजनीश को सौंपी गई है। वहीं घटना स्थल के आसपास लगे सी सी टी वी कैमरों से वैन की तलाश की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *