-अंसल निवेशकों से मिले डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा सरकार उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध
- REPORT BY:A. K. SINGH | EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ। सोमवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल एपीआई के खरीददारों के साथ बैठक कर उनके निवेश और जमा-पूंजी की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई। राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएल टी) द्वारा अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिवालिया घोषित कर इंटरिम रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल (आईआरपी) नियुक्त करने का आदेश दिया है।इस दौरान डॉ. सिंह ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनके हितों की रक्षा के लिए वे स्वयं और सरकार उनके साथ हैं। विधायक ने बताया कि उक्त प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में भी लाया गया है। डॉ. सिंह ने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चाहे एनसीएलटी के माध्यम से, या सरकारी स्तर पर या फिर सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से, प्रत्येक स्तर पर निवेशकों के हितों की रक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घर खरीदारों के साथ हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। प्रभावितों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी।
तिलक समारोह से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
एक तिलक समारोह के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बंथरा थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो इकलौते बेटे की मौत को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। बंथरा में शनिवार की रात तिलक समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पप्पू पाल ग्राम सभा भटगांव थाना बंथरा पेशे से मजदूर था शनिवार को गांव में ही अभिषेक पाल का तिलक था। जिसका आयोजन लतीफ नगर और हरौनी के मध्य एक लान में किया गया था। पप्पू का उम्र लगभग 28 वर्षीय बेटा विपिन भी तिलक समारोह में शामिल होने गया था। रात करीब ग्यारह बजे वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच लतीफ नगर तिराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी दी। हादसे में विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से विपिन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विपिन अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। उसकी चार बहनें हैं। इकलौते बेटे की मौत से पूरे परिवार में गम का माहौल बना हुआ है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कल्ली पश्चिम में 110 हुआ आपके द्वार विधायक कार्यक्रम
सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और समग्र विकास के संकल्प को निरंतर साकार किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को ग्राम एकता नगर, कल्ली पश्चिम में 110वें ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जन सुनवाई शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं गईं।जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के मार्ग दर्शन में उनकी टीम द्वारा इस शिविर में सड़क, नाली, विद्युत, वृद्धावस्था पेंशन, राजस्व आदि से संबंधित 31 समस्याएं सुनी गईं। अधिकांश समस्याओं का शिविर में ही त्वरित निस्तारण किया गया, जबकि शेष समस्याओं को संबंधित विभागों से पत्राचार कर जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया गया।मेधावियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के संकल्प के तहत डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों मयंक तिवारी (79.5%) एवं निकिता (74.5%) तथा हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों प्रिया कुमारी (88%) और अभिषेक मिश्रा (86%) को साइकिल, घड़ी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा के साथ – साथ खेलों को प्रोत्साहित करने और सरोजनीनगर की बेटियों को खेल और विकास के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए एकता नगर, कल्ली पश्चिम में 67वें गर्ल्स यूथ क्लब की स्थापना की गई। क्लब के सदस्यों को वॉलीबॉल, फुटबॉल, कैरम सहित विभिन्न खेलों की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गईं, जिससे क्षेत्र की बेटियाँ खेल जगत में भी अपनी पहचान बना सकें।गाँव के वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवियों के योगदान को मान्यता देते हुए, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से राजेन्द्र मिश्रा, शिव प्रसाद तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, मनीष तिवारी, राम मनोरथ, दरोगा राय, फूलमती, लालपती, राम मनोरथ वर्मा, पंकज कुमार, गुड्डू तिवारी, अभय कुमार सिंह, ऋषिकेश राय, लाल चंद राम एवं प्रभात राम को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अठ्ठइसा क्षत्रिय चेतना समिति की हुई बैठक
रविवार को अठ्ठइसा क्षत्रिय चेतना समिति की बैठक दरोगा खेड़ा स्थित श्री रघुनाथ एकेडमी विधालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर दिनेश सिंह की अध्यक्षता ने की। इस बैठक में अठ्ठइसा क्षत्रिय चेतना समिति ने यह निर्णय लिया कि आने वाली 16 मार्च को अठ्ठइसा क्षत्रिय चेतना समिति का होली मिलन समारोह कार्यक्रम के संयोजक कप्तान सिंह की देखरेख में ग्राम सभा नरायनपुर में बनी मोहान मार्ग के किनारे स्थित शिवसागर गेस्ट हाउस में दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में अठ्ठइसा क्षत्रिय चेतना समिति के व्यापक प्रचार प्रसार एवं क्षत्रिय समाज की व्यापक भागीदारी के लिए सुझाव दिए गए, जिनको भविष्य में समाहित करने के लिए रखा गया।बैठक में डॉक्टर जय सिंह, सूर्यपाल सिंह ,एडवोकेट जगतपाल सिंह, अशोक सिंह, एडवोकेट अजीत सिंह सहित क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।
भटगांव में स्वच्छता आडिट को लेकर हुई बैठक
रविवार को बंथरा क्षेत्र क्षेत्र की ग्राम सभा भटगांव स्थित मिनी सचिवालय में रविवार को ग्राम प्रधान तारा की अध्यक्षता व नोडल अधिकारी जिला सूचना सुधा पांडेय की उपस्थिति में ग्राम स्वच्छता ऑडिट सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम वासियों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी देने के साथ सभी को जागरूक करना एवं ग्राम पंचायत में घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने का जो कार्य विगत एक वर्ष से चल रहा है, इससे संबंधित समस्त ग्राम वासियों को यूजर चार्ज देने के संबंध में जानकारी देना व उन्हें जागरूक करना रहा।
सर्वधर्म सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित
रविवार को अहिंसा दल द्वारा बंथरा के पटेल चौराहा मवई पड़ियाना नरायनपुर रोड में आयोजित सर्वधर्म एवं सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ों ने सात फेरे लिए। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न इस विवाह समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाना और जातिवाद जैसी कुरीतियों को समाप्त करना । अहिंसा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने कहा कि यह पहल 2013 से जारी है और आगे भी समाज में समानता व सौहार्द बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन होते रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी राकेश कुमार सिंह, प्रबंधक, बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मवई पड़ियाना द्वारा निभाई गई।विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ आवश्यक उपहार भी प्रदान किए गए।
बंथरा में देसी शराब ठेके के पास पड़ा मिला युवक शव
बीती रात बंथरा थाना क्षेत्र में देसी शराब ठेके के पास एक युवक का सब मृत्यु अवस्था में पाया गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद मृतक के शव को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। बंथरा थाना क्षेत्र के बनी मोहान मार्ग के किनारे ग्राम सभा कटी बगिया मजरा सराय शहजादी में देसी शराब ठेके के पास रात लगभग 1 बजे कुलदीप रावत उम्र लगभग 32 वर्ष का शव शराब ठेके के पास पड़ा मिला। मृत्यु पड़े कुलदीप के परिजनों को इसकी जानकारी जब हुई तो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पत्नी के अलावा दो बेटियां भी हैं। बताया जाता है कि मृतक शराब का आदी था, इसलिए भी मौत कारण हो सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई पता चल सकेगा।थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि रात में सूचना जैसे मिली 108 एंबुलेंस से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया था, फिलहाल जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक मौत किन कारणों से हुई है यह कह पाना मुश्किल है।
विधायक ने मुख्यमंत्री को सोलर संवाद कार्यक्रम का दिया न्यौता
सोमवार को सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक द्वितीय कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 10 मार्च 2025 को आयोजित ‘सरोजनीनगर के विकास कार्यों का अवलोकन एवं सोलर संवाद’ कार्यक्रम में आमंत्रित किया।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने लिखा, “तप, तेज और त्याग की प्रतिमूर्ति, मां भारती के दैदीप्तिमान नक्षत्र, अप्रतिम नेतृत्व के प्रकाशपुंज, राष्ट्रसेवा के दिव्य प्रेरणास्रोत, श्रद्धेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर अमूल्य मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया! आपकी ध्येयनिष्ठ संकल्पशक्ति, अदम्य कर्मठता और राष्ट्रसेवा का अटल ओज हमारे लिए नवचेतना, सतत ऊर्जा और अविरल प्रेरणा का स्रोत है।इस स्नेहमयी भेंट के दौरान सरोजनीनगर के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की संक्षिप्त प्रस्तुति रखी। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक द्वितीय कार्यकाल की गौरवशाली तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 10 मार्च 2025 को आयोजित सरोजनीनगर के विकास कार्यों का अवलोकन एवं सोलर संवाद’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सादर आमंत्रित भी किया।”
महिला नहीं ससुरालियों पर कई गंभीर आरोपों में लिखाया मुकदमा
एक महिला ने ससुराली जनों पर मारपीट करने व मायके की संपति बेचकर देने का दबाव बनाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए बिजनौर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।मालती पत्नी सुशील कुमार, ग्राम रहीमाबाद थाना बिजनौर ने बताया कि उप्र विवाह पंजीकरण नियमावली, 2017 के अधीन विवाह, उप निबन्धक कार्यालय, सरोजनीनगर में क्रमांक 739, 30/10/2023 को सुशील कुमार ग्राम कुरौनी, थाना बन्थरा के साथ विवाह पंजीकृत हुआ। मेरा मायके में एक पक्का मकान है, जिसमे हमारी विधवा माँ रहती है. जिस पर मेरे पति की लालच भरी नजरें टिक गयी हैं। मालती का कहना है कि हमारे ससुर राम शंकर व सास द्वारा पति को उकसाने पर पति भी हमारे ऊपर जबरन नाजायज दबाव बनाते है कि मायके के उस मकान को बेच दी, जो हमारी विधवा माँ के रहने का एकमात्र सहारा है, इसी लेकर आये दिन गाली-गलौज, व मारपीट करने लगते हैं। पीड़िता बतातीं है कि 25 अगस्त 2024, रविवार को सायंकालीन 6 बजे घर का कामकाज कर रही थी कि ससुर राम शंकर एवं सास शशिकला द्वारा मकान बेचने हेतु पति को भड़का कर हमारे पास भेजा कि गाँव का पक्का मकान बेचकर रुपये ले आओ, अपनी वृद्ध माँ के जीवित रहते हुए, जब स्पष्ट रूप से मकान विक्रय के लिए मना कर दिया. तो वह भड़क गया और गाली गलौज कर डण्डी तथा लाल घूसों से मारते-पीटते रहे, सास व ससुर भी तमाशबीन खड़े देख रहे थे, पति द्वारा मारने पीटने से मैं उठने बैठने में विवश थी, मेरे पति मुझे खींचकर जबरन घर से बाहर फेंक दिया और अन्दर से दरवाजा बन्द कर लिया और कहा कि अभी यहाँ से भाग जाओ नहीं तो जान से पहली पत्नी की तरह मार देंगे। किसी को पता भी नहीं चलेगा। मालती का यह भी आरोप है कि मेरे पति द्वारा सास ससुर के दबाव में आकर, शादी के बाद दो बार किसी दूध ग्राहक नर्स से गर्भपात की दवा लाकर जबरदस्ती खिलाकर मायके में लाकर छोड़ देते हैं, दो बार गर्भपात कराने से मेरा शरीर और अधिक कमजोर होने लगा, हमारे साथ हुई मारपीट में शारीरिक चौट अधिक लगने से अर्थ बेहोशी की हालत में घर के बाहर पड़ी रही होश आने पर मायके से चचेरे भाई राज माँ को बुलाया तो वह मायके लेकर आया, मेरे मायके आकर मेरी माँ के सामने धमकी भी दिया कि यदि ज्यादा पुलिस कार्यवाही करोगी तो तुम्हें भी पहली पत्नी की तरह ऊपर पहुँचा दूंगा ।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने खोद डाली बनी की सड़कें लोग परेशान
-सड़कों की खुदाई करने के बाद आज तक बनाने के लिए कोई नहीं आया
पी डब्लू डी विभाग द्वारा ग्राम सभा बनी में सड़कों को खोदकर डाल दिया गया। जिससे लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बनी कस्बे में हाईवे के कनारे पुरानी सड़क को दीपावली पर्व के चंद दिनों पहले जेसीबी मशीन लगाकर उसको खुद कर डाल दिया गया जो आज तक नहीं बन सकी और यहां के निवासियों धूल भागने पड़ रही है एवं आवागमन में परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। इसी प्रकार से बनी गांव के अंदर हीरालाल धोबी के मकान से लेकर विनोद कश्यप के घर तक अच्छी-खासी सड़क को 25 फरवरी को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा खोदकर डाल दिया गया और उसको बनाने के लिए आज तक शुद्ध नहीं ली गई। हीरालाल बताते है कि जेसीबी मशीन से खुदाई कराने आए कर्मचारी से पूछा था तो उसने बताया था दो-तीन दिन के अंदर इसका का कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन एक सप्ताह बीत गया सड़क बनाने की बात दूर की रही कोई देखने तक नहीं आया है, जबकि खुदी पड़ी सड़क पर दो पहिया सवर लोग निकल नहीं पा रहे हैं और कभी कभार गिर कर चोटिल भी जाते हैं। बनी कस्बे में कपड़े के दुकानदार संतोष सिंह बताते हैं कि दीपावली पर्व के तीन-चार दिन पहले पुरानी सड़क की खुदाई का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया गया था, उन लोगों से जब बात की थी तो उन्होंने कहा था दीपावली पर्व हो जाने के ठीक बाद सड़क बन जाएगी, लेकिन चार महीने बीत चुके हैं सड़क बनाकर तैयार होने की बात अलग है यहां अभी तक कोई देखने भी नहीं आया है,जबकि यहां के रहने वाले दर्जनों परिवार उड़ रही धूल की वजह से परेशान है, वहीं राहगीरों को आवागमन लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों का कहना है कि धूल मिट्टी उड़ती रहती है वो तो अभी कभी पीएनसी कंपनी केेेे पानी केेे टैंकर पानी डाल देतेे हैं तो कुछ समय के लिए उड़ रही धूल मिट्टी से राहत मिल जाती है, नहीं तो यह मिट्टी घरोंं के अंदर रखें सामानों में भर रही है और सामान खराब हो रहें हैं। ग्राम सभा बनी के लोगों में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा खोदकर डालीं गई सड़कों को ना बनाए जाने से आक्रोश बना हुआ है।