मोहनलालगंज:पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खाया जहर,मौत,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के मदाखेड़ा गांव में परिजनो से झगड़े के बाद नाराज एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।
निगोहां क्षेत्र के मदाखेड़ा गांव निवासी प्रदीप ने बताया कि उसका बड़ा भाई दीपक (28वर्ष) शराब पीने का आदी था,शनिवार की शाम भाई दीपक अपनी पत्नी संतोषी से शराब पीने के लिए 200 रुपए मांग रहा था इस पर पत्नी ने बताया कि उसके पास पैसे नही वह राशन ले आई है।इस दौरान उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। जिसके बास मां ने उसे 100 रुपये दिये तो वो शराब खरीदकर लाने के‌ बाद अपने कमरे में चला गया।जहां उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया,कु़छ देर बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन फानन इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां मौजूद डाक्टर ने युवक कि हालत गम्भीर देख इलाज के लिये सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।मृतक के परिवार में पत्नी व दो मासूम बेटे है।

विवाहिता की हत्या मामले में पति व ससुर गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी गांव में विवाहिता की हत्या मामलें में पुलिस ने रविवार को आरोपी पति व ससुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया क्षेत्र के सिसेंडी गांव में बीते शुक्रवार को विवाहिता प्रीति गौतम की सदिग्धं परिस्थितियों में मौत मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर पति समेत छ:लोगो के विरूद्व दहेज हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर रविवार को आरोपी पति लक्ष्मी नारायण उर्फ ज्ञान व ससुर रामलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जेल भेज दिया गया।अन्य आरोपियो की तलाश जारी हैं

दो वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज पुलिस ने मारपीट व एससी/एसटी एक्ट समेत विष्फोटक अधिनियक के अलग अलग दर्ज मुकदमो में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे दो वांरटियो को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय ‌में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया मारपीट व एसी/एसटी एक्ट के 2012 दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त दद्दन मिश्रा निवासी सिसेंडी थाना मोहनलालगंज व 2001में विष्फोटक अधिनियम की धाराओ में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त रामू निवासी निवासी मनोहरापुर थाना मोहनलालगंज‌ को पुलिस टीमो ने घरो पर दाबिश देकर गिरफ्तार किया।जिसके बाद दोनो अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

 10ली०अवैध देशी कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

निगोहां पुलिस ने रविवार को 10ली० अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।पुलिस ने तस्कर के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया रविवार को अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ के लिये पुलिस टीम ने अभियान चलाकर तस्कर धनराज उर्फ टीटू निवासी निगोहां को 10ली०अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।आरोपी तस्कर के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।

निगोहां में खुली श्री कुंज क्रिकेट अकादमी

ग्रामीण अंचल के युवाओ को अब निगोहां में क्रिकेट सिखाने को मिलेगा।रविवार को निगोहां कस्बे में श्री कुंज क्रिकेट अकादमी का मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित ने निदेशक विजय कुमार तिवारी की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हें सही समय पर बेहतर मंच देने की।ये क्रिकेट अकादमी युवाओ के लिये‌ मिल का पथर साबित होगी।अकादमी के निदेशक विजय कुमार तिवारी ने बताया कि अकादमी में युवाओ के एडमिशन होने लगे है बच्चों को क्रिकेट सिखाने के लिए कई टीचर होंगे जिसमे शिवम तिवारी उर्फ गब्बर मुख्य कोच के रूप में रहेंगे।इस मौके पर अंशुल त्रिवेदी, दीपचंद्र मिश्रा,प्रधान अभय कांत दीक्षित, संजय दीक्षित, अभिषेक दीक्षित, मनीष मिश्रा, सूरज मिश्रा, आलोक द्विवेदी, विपिन मिश्रा, आशुतोष तिवारी और मुख्य कोच शिवम् तिवारी मौजूद रहे।

मिनी महिला मैराथन दौड़ में गुड़िया ने प्रथम व नीलम ने द्वितीय पुरूस्कार जीता

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत साड़ी युक्त नशा मुक्त मिनी महिला मैराथन दौड़ में मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रथम व द्वितीय स्थान सहित कुल 17 महिलाओं ने पुरस्कार हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। विजेता धावकों को पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व विधायक अमरेश रावत सहित तमाम ग्रामीणों ने बधाई दी है।
के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा 5 किमी मिनी महिला मैराथन दौड़ में 25 से 45 वर्ष आयु की शादी शुदा महिलाओं को साड़ी पहन कर भाग लेने की शर्त के साथ आयोजन किया गया जिसमें लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज एवं आसपास के जनपदों की सैकड़ो महिलाओं ने साड़ी पहन कर दौड़ लगाई। जिसमें कुल 53 घोषित पुरस्कारों में 17 महिलाओं ने मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से पुरुष कर प्राप्त किया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 51 रूपये हजार रूपये तथा द्वितीय पुरस्कार 41 हजार का मोहनलालगंज क्षेत्र के बकतौरी खेड़ा की गुड़िया तथा नीलम पासी ने हासिल किया है। जबकि तृतीय पुरस्कार सरोजनी नगर की सोनम रावत ने प्राप्त किया। इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र से प्रथम 10 धावकों को 51 सौ रुपए में राजकुमारी पत्नी सहदेव व राजकुमारी पत्नी राजू, सोनी, सुनीता, मन्नो, द्वितीय 10 धावक महिलाओं को 41 सौ रुपए प्रति में आरती, रेखा, राजरानी इसकेबाद तृतीय 10 को 31 सौ रुपए प्रति में सुमन, पूनम तथा शकुंतला को पुरस्कृत किया गया। चतुर्थ 20 को प्रति 21 सौ में रमावती, मीना कुमारी, रूपाली तथा संगीता ने पुरस्कार प्राप्त किया है। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने विजेता धावक महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा नारी सिर्फ परिवार के लिए ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर समाज और देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। महिलाओ ने अपनी भारतीय संस्कृत को संयोते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश को नशामुक्त भारत, विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने नशामुक्त भारत बनाने में महिलाओं को अग्रणी भूमिका निभाते हुए आगे आकर विकसित व नशामुक्त भारत बनाने में अपना सफल योगदान देने की अपील की। साड़ी युक्त महिला दौड़ की प्रथम विजेता गुड़िया व द्वितीय विजेता नीलम पासी सहित अन्य विजेता धावक महिलाओं ने संयुक्त रूप से नशामुक्त अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान में वह लोग टोली बना कर गांव गांव व घर घर जा कर नशे से दूर रहने व नशा न करने की अपील करेंगी और अपने गांव व मुहल्ले को नशामुक्त बनाएंगी। इस अवसर पर विधायक अमरेश कुमार, मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक कुमार तिवारी, ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा, सतीष शुक्ला, नागेश्वर द्विवेदी, गुड्डू रंगीला, विजय पाल सिंह, सूरज रावत, बीजक प्रकाश आदि लोगों ने धावक महिलाओं को बधाई दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *