-सनातन संस्कार मंच के संस्थापक अध्यक्ष शिवाराम मिश्र कर रहे लोगो को जागरूक
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।सनातन संस्कार मंच नें निःशुल्क सुन्दर कांड का पाठ करने का संकल्प लिया है।इससे सनातन संरक्षण और आध्यात्मिक जन-जागरूकता होंगी।सनातन संस्कार मंच के संस्थापक अध्यक्ष शिवाराम मिश्र नें बताया कि उनके द्वारा अब तक 492 घरों में निः शुल्क सुन्दर कान्ड पाठ किया जा चुका है।
निःशुल्क पाठ के जरिए आध्यात्मिक जन-जागरुकता कर लोगो को सनातन का संदेश दिया जाता है। साथ ही नौनिहाल बच्चों तथा बच्चियों को संस्कार देने के लिए घर-घर और विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क श्री सुन्दर कान्ड पाठ आयोजित किया जाता है।
यह आयोजन प्रतिदिन कहीं न कहीं होता रहता है। सनातन संस्कार मंच के संस्थापक अध्यक्ष शिवाराम मिश्र नें लोगों से अनुरोध किया है कि अपने बच्चों को सम्पत्ति भले कम दीजिए लेकिन संस्कार भरपूर दीजिए बड़ों को यदि सम्मान पाना है तो छोटों को संस्कारित करना होगा।उन्होंने कहा कि संस्कारवान मनुष्य सदैव खुशहाल रहता है।