LUCKNOW:UP ATS ने ISI एजेंट शहजाद को मुरादाबाद से दबोचा

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए करता था जासूसी, मिली कई अहम जानकारी

  • REPORT BY:AAAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ।पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एजेंट शहजाद को यूपी एटीएस नें मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक एटीएस उत्तर प्रदेश को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तस्करी का कार्य कर रहा है जिसे पाकिस्तानी एजेंसी का संरक्षण है। यह व्यक्ति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा है। तथा व देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है।शहजाद के विरुद्ध  यूपी एटीएस मुक़दमा दर्ज  कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यूपी एटीएस को जानकारी मिली कि शहजाद पुत्र अब्दुल बहाब निवासी- मकान नं 135, मोहल्ला-आजाद नगर, टांडा, जनपद-रामपुर बीते कई वर्षों से पाकिस्तान जाता आता है और चोरी छिपे भारत व पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले व अन्य सामान अवैध रूप से सीमा पार लेकर आता-जाता है और इसकी आड़ मे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है । शहजाद के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स से अच्छे संबंध हैं जिनसे वह लगातार संपर्क में है। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनायें पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी के एजेंट्स को साझा की है। एटीएस नें बताया कि इसकी पुष्टि होनें पर थाना- एटीएस, लखनऊ पर मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकाश में आया कि शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के कहने पर कई बार भारत में मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था। शहजाद जनपद रामपुर व उ.प्र. के कई हिस्सो में लोगों को तस्करी की आड में आईएसआई के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था। इन लोगों के वीजा आदि का इन्तजाम भी पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी के एजेन्ट्स द्वारा करवाया जाता था। शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलबद्ध करवाए थे।

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *