-बन्थरा में सरकारी निर्माण कार्य में बाधा, सामग्री नष्ट करने का आरोप
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।नगर पंचायत बन्थरा में आकांक्षी नगर योजना के तहत बन रहे अम्बेडकर नगर मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार बाधा उत्पन्न करने और निर्माण सामग्री को नष्ट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना बन्थरा के प्रभारी निरीक्षक को बीती 26 मार्च 2025 को एक पत्र भेजकर प्राथमिकी दर्ज करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही मांग की गई है।
नगर पंचायत बन्थरा की अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य वार्ड नंबर 10 में गाटा संख्या 1030/1268 पर सरकारी भूमि पर कराया जा रहा है। यह भूमि राजस्व अभिलेखों में बंजर दर्ज है, जिसकी पुष्टि स्थानीय लेखपाल की रिपोर्ट से भी हुई है। इसके बावजूद कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा इस पर स्वामित्व का दावा करते हुए निर्माण में अवरोध पैदा किया जा रहा है।
पत्र में बताया गया कि 19 मार्च 2025 को पुलिस बल और नगर पंचायत की टीम ने इस भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाकर कब्जा लिया था, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन 26 मार्च को ठेकेदार ने शिकायत की कि जगदीश पुत्र स्व. टुनी, सचिन पुत्र जगदीश, जितेंद्र पुत्र जगदीश, सदीप उर्फ छोटू पुत्र जगदीश और कुछ अज्ञात लोगों ने नींव के गड्ढों में पानी भर दिया और सरियों को काटकर नष्ट कर दिया।
आरोप है कि जगदीश के पास स्थित ट्यूबवेल से पिछले दो दिनों से रात में नींव में पानी भरा जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य को गंभीर नुकसान पहुंचा है।अधिशासी अधिकारी ने इसे असामाजिक कृत्य करार देते हुए कहा कि आकांक्षी नगर योजना मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है, जिसमें बन्थरा सहित प्रदेश के केवल 100 निकाय शामिल हैं। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से मुकदमा दर्ज करने, सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने, निर्माण स्थल पर पुलिस बल तैनात करने और जगदीश के ट्यूबवेल को सीज करने की मांग की है, ताकि मनोबल न बढ़े और निर्माण कार्य निर्बाध रूप से पूरा हो सके।इस मामले की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को भी भेजी गई है। थाने की पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाही शुरू करने का आश्वासन दिया है।
बंथरा में करणी सेना के लोगों ने सपा सांसद का फूंका पुतला
शनिवार की शाम करीब पांच बजे लखनऊ कानपुर हाईवे के किनारे बंथरा में स्थित हनुमान के पास करणी सेना द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद के विरोध में रामलाल सुमन का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान करणी सेना के सैकड़ो लोगों ने राणा सांगा पर अपशब्द कहने वाले सांसद के खिलाफ नारेबाजी भी की और पार्टी के मुखिया से मांग की या तो सांसद अपनी की अभद्र टिप्पणी वापस ले और माफी मांगे नहीं तो पार्टी से निकाला जाए, नहीं तो राजपूत समाज के लोग सड़कों पर उतरकर भारी जन आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर क्षत्रिय समाज के कई गांवों के लोग उपस्थित रहे। करणी सेना से पवन सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, रोहित सिंह, दुर्गेश सिंह, दीपू विकास सिंह सहित क्षत्रिय समाज सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
बंथरा में अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत,दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती
बंथरा थाना क्षेत्र के नरायणपुर ऐन मार्ग पर बीती 26 मार्च 2025 की रात करीब 8:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अज्ञात ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अभिषेक कुमार (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी प्रदीप पुत्र चंद्र शेखर गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल (संख्या UP35AH0151) भी इस दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतक अभिषेक कुमार और घायल प्रदीप उन्नाव जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम समुदपुर जसमड़ा के निवासी थे। घटना के समय दोनों मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। हादसा ग्राम ऐन स्थित सरकारी अस्पताल के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया।हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सरोजनीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। अभिषेक का पोस्टमार्टम और दाह संस्कार हो चुका है।मृतक के बड़े भाई आशीष कुमार उर्फ लोक नारायन गौतम ने बंथरा थाना के प्रभारी प्रभारी को लिखित शिकायत देकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर चालक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
आयोजित लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2025 का हुआ समापन
शनिवार को सरोजनीनगर में 32 वीं वाहिनी पीएसी द्वारा आयोजित द्वितीय अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन भारोत्तोलन कलस्टर (भारोत्तोलन, योगा एवं पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता-2025 का पुरस्कार वितरण/समापन समारोह मुख्य अतिथि उपसेना नायक 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ अरूण कुमार सिंह, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने वाहिनी आगमन पर आयोजन सचिव सहायक सेना नायक 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ अभय नाथ मिश्रा द्वारा पुष्प कुछ से स्वागत किया गया तथा वाहिनी बैंड की धुन पर मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को मान प्रणाम प्रदान किया गया l उत्तर प्रदेश पीएसी मध्य जोन की 2वीं/ 11वीं/27वीं सीतापुर 10वीं बाराबंकी, 30वीं गोण्डा, 26वीं गोरखपुर, 25वीं रायबरेली, 32वीं/35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ तथा एसडीआरएफ सहित कुल 10 टीमों के कुल 169 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर आयोजन सचिव सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी पी०ए०सी० अभय नाथ मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।विजेताओं को चल-वैजयन्ती मुख्य अतिथि उप सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ श्री अरुण कुमार सिंह, द्वारा प्रदान की गई।समापन समारोह के अवसर पर आयोजन सचिव सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ अभयनाथ मिश्रा, उपसेनानायक प्रथम वाहिनी विशेष सुरक्षा बल लखनऊ वीरेंद्र कुमार, सहायक सेनानायक प्रथम वाहिनी विशेष सुरक्षा बल लखनऊ रजनीश कुमार यादव, सहायक सेनानायक प्रथम वाहिनी विशेष सुरक्षा बल लखनऊ नवीन कुमार नायक, शिविरपाल 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ सुनील कुमार, सूबेदार सैन्य सहायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ संजय कुमार सिंह व पुलिस के वरिष्ठ/से०नि० अधिकारी उपस्थित रहे।
इन्होने अर्जित की चल वैजयन्ती
योगा प्रतियोगिता में 25वीं वाहिनी पी०ए०सी० रायबरेली ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चल वैजयन्ती अर्जित की योगा सम्राट होने का गौरव आ० किशन मिश्रा 25वीं वाहिनी पी०ए०सी० रायबरेली ने प्राप्त किया,भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 32वीं वाहिनी पी०ए०सी० लखनऊ ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चल वैजयन्ती अर्जित की, सर्वश्रेष्ठ वेटलिफ्टर होने का गौरव आ० मंजीत सिंह 32वीं वाहिनी पी०ए०सी० लखनऊ ने प्राप्त किया।
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 32वीं वाहिनी पी०ए०सी० लखनऊ ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चल वैजयन्ती अर्जित की, सर्वश्रेष्ठ पावर लिफ्टिर होने का गौरव आ० मोहित अहिरवार 32वीं वाहिनी पी०ए०सी० लखनऊ ने प्राप्त किया।