मोहनलालगंज:बैखौफ चोरो ने रिटायर्ड सैनिक के घर से उड़ाई सात लाख के जेवर व नगदी,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरम में बैखोफ चोरो ने रिटायर्ड सैनिक के बंद में घर धावा बोलकर सात लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व नगदी समेत वायरिंग का सामान चोरी कर भाग निकले।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
मोहनलालगंज क्षेत्र के पुरसेनी में स्थित कैलाशपुरम कालोनी निवासी रिटायर्ड सैनिक सुरेश कुमार ने बताया 22मार्च को अपने परिवार समेत अमेठी जनपद में स्थित अपने पैतृक गांव चले गये थे,घर बंद होने का फायदा उठाकर बैखोफ चोरो ने मुख्य गेट में लगा ताला तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी का लांक तोड़कर उसमें रखे सात लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात समेत आठ हजार रूपये की नगदी व हजारो रूपये कीमत का वायरिंग का सामान चुरा ले गये।26अप्रैल को परिवार समेत गांव से वापस लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा व अंदर जाने पर सामान बिखरा देखा तो चोरी की घटना का पता चला जिसके बाद कन्ट्रोल रूम पर घटना पर फोन कर चोरी की घटना की सूचना दी‌।तब जाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित रिटायर्ड सैनिक की तहरीर पर अज्ञात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

दहेज हत्या के अभियुक्त को दस साल के कठोर कारावास की हुयी सजा

मोहनलालगंज कोतवाली में चौबीस साल पहले दहेज हत्या के दर्ज मुकदमें के अभियुक्त लक्ष्मी नारायण निवासी औरंगाबाद थाना आशियाना को न्यायालय ने बीते शुक्रवार को दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाते हुये बीस हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।अभियुक्त लक्ष्मी नारायण को सजा दिलाने के लिये आपरेशन कन्विक्शन के तहत लखनऊ पुलिस व अभियोजन विभाग संयुक्त रूप से प्रयासरत था,अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते एडीजे-6 न्यायालय से अभियुक्त लक्ष्मी नारायण को शुक्रवार को दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाने के साथ ही बीस हजार रूपये अर्थदंड से भी दंडित किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया अभियुक्त को न्यायालय से सख्त सजा दिलाने के लिये प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह व कोर्ट पैरोकार प्रदीप आनन्द बराबर पैरवी कर रहे थे,उक्त सभी की न्यायालय में मजबूत पैरवी से ही अभियुक्त को दस साल के कठोर कारावास की सजा समेत बीस हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

दुष्कर्म के अभियुक्त को तीन साल के कठोर कारावास की हुयी सजा

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से आठ साल पहले दुष्कर्म करने के आरोपी विक्रांत रावत निवासी उदवतखेड़ा थाना मोहनलालगंज को न्यायालय ने तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाते हुये एक हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।अभियुक्त विक्रांत रावत को सजा दिलाने के लिये आपरेशन कन्विक्शन के तहत लखनऊ पुलिस व अभियोजन विभाग संयुक्त रूप से प्रयासरत था,अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय ने अभियुक्त विक्रांत को तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाने के साथ ही एक हजार रूपये अर्थदंड से भी दंडित किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया अभियुक्त विक्रांत को न्यायालय से सख्त सजा दिलाने के लिये प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह व कोर्ट पैरोकार सुनील कुमार बराबर पैरवी कर रहे थे,उक्त सभी की न्यायालय में मजबूत पैरवी से ही अभियुक्त को तीन साल के कठोर कारावास की सजा समेत एक हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया

मृत किसान की जमीन का एग्रीमेंट करने वाली महिला जालसाज गिरफ्तार,भेजा जेल

मृत किसान की जमीन का एग्रीमेंट करने वाली महिला जालसाज गिरफ्तार,भेजा जेलमोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के मोहारीकला गांव में तीन महीने पहले मृत किसान रामनरेश की बेशकीमती जमीन पर नजर गड़ाये जालसाजो ने फर्जी प्रपत्रो के सहारे एक महिला को मृतक किसान की बेटी दर्शाकर जमीन का एग्रीमेंट करा लिया था‌।जब कि किसान अविवाहिता था।मृतक किसान के भाई सुंदरलाल ने पूरे मामले की डीसीपी दक्षिणी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी जांच के बाद प्रधान रामकुमार,प्रापर्टी डीलर दुर्गेश कुमार निवासी कुॅवरबहादुरखेड़ा मजरा सिकदंरपुर अमोलिया समेत सचिव व अज्ञात फर्जी महिला किसान के विरूद्व धोखाधड़ी,जालसाजी समेत गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर विवेचना के दौरान फर्जी महिला किसान बनने वाली महिला सावित्री निवासी चांदसराय थाना गोसाईगंज का नाम प्रकाश में आया था,जिसके बाद उपनिरीक्षक वीर बहादुर दुबे व महिला उपनिरीक्षक सुधा सिंह समेत पुलिस फोर्स को महिला सावित्री की गिरफ्तारी के लिये लगाया गया था।शनिवार को पुलिस टीम ने फर्जी महिला किसान सावित्री को किसान पथ के पुल के नीचे से गिरफ्तार किया।जिसके बाद आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

किसान के सिर पर डंडे से वार कर मौसेरे भाई ने की थी हत्या,आरोपी गिरफ्तार

निगोहां थाना क्षेत्र के पुरहिया गांव में चार दिन पहले किसान पवन तिवारी को शराब के नशे में झगड़े के बाद उसके मौसेरे भाई ने डंडे से सिर में वार कर हत्या कर दी थी।पुलिस ने शनिवार को आरोपी मौसेरे भाई को आलाकत्ल डंडे सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया क्षेत्र के पुरहिया गांव निवासी किसान पवन तिवारी का शव सदिग्धं परिस्थितियों में उसके मौसेरे भाई रामबली के घर के बाहर 26अप्रैल को पड़ा मिला था सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया था,जहां ओर सिर मे गम्भीर चोट लगने वजह से मौत की पुष्टि हुयी थी ।मृतक किसान के भाई कौशलेन्द्र तिवारी के द्वारा दी गयी तहरीर पर आरोपी मौसरे भाई रामबली निवासी पुरहिया थाना निगोहां के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगाया गया था।शनिवार उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामबली को गिरफ्तार किया।जिसके बाद आरोपी को थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ की गयी तो उसने बताया मृतक पवन व उसने अपने घर पर साथ बैठकर शराब का नशा किया था जिसके बाद किसी बात को लेकर उसका पवन से झगड़ा हो गया ओर गुस्से में डंडे से सिर पर वार कर मौके से भाग निकला था।अगले दिन नशा उतरने पर उसे पवन की मौत होने का पता चला तो वो छिपकर रह रहा था।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा बरामद किया।

आखिर कहा गये मृतक किसान के पास मौजूद 60 हजार रूपये…

निगोहां पुलिस ने भले ही झगड़े के बाद किसान पवन के सिर पर डंडे से वार कर हत्या करने के आरोप मे उसके मौसेरे भाई रामबली को जेल भेज दिया लेकिन पत्नी संध्या की माने तो घर निर्माण की सामग्री लेने के लिये पति पवन 60हजार रूपये लेकर निकले थे जिसके कुछ देर बाद ही उनका शव रिश्तेदार के दरवाजे पड़ा मिला लेकिन पैसे गायब थे।आरोपी रामबली ने घटना को अजांम देने की बात कबूल की लेकिन पति पवन के पास मौजूद पैसे कहा गये इसके बारे में नही बताया।हालाकि पूरे मामले में पुलिस मृतक किसान के पास पैसे ना होने की बातकहकर अधूरा खुलासा कर पल्ला झांड लिया हैं।

सरकार की उपलब्धियां गिनाने घर-घर पहुंचे मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल

योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ल विन्ध्येश्वरी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ग्राम पंचायत भौदरी के महेशखेड़ा रानीखेड़ा गनियार मरुई तथा अहमद खेड़ा गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया। कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला विन्ध्येश्वरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और देश के प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प से जुड़कर डबल इंजन की सरकार के रूप में उत्तर प्रदेश समृद्ध भारत का नंबर 1 प्रदेश बना है। मैं एक प्रतिनिधि होने के नाते जिसकी बधाई योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को देता हूं।

उचित नेतृत्व ही बना मिसाल, 8 साल बेमिसाल: हममें से ज्यादातर लोग जानते हैं कि 8 साल पहले यूपी की स्थिति और पहचान क्या थी। 8 साल पहले यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था की हालत छिपी नहीं थी। उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था, किसान आत्महत्या कर रहे थे, युवा संघर्ष कर रहे थे, बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे और दंगों और ध्वस्त कानून व्यवस्था की वजह से लोग खराब अर्थव्यवस्था को बर्दाश्त कर रहे थे। राज्य और मशीनरी आज भी वही है, लेकिन हम देख सकते हैं कि कैसे सरकार बदलने से बड़े बदलाव हो सकते हैं। आज उत्तर प्रदेश देश के विकास को नई दिशा दे रहा है। प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बन गया है।सरकार सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आधार पर प्रदेश की समस्त जनता के हित एवं उत्थान के लिए धरातल पर प्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रही हैं।जनसंपर्क कार्यक्रम में अंजनी शुक्ल, मोचन शर्मा, रामचंद्र, मलखान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 बाज के हमले के बाद नाराज मधुमक्खियो के झुंड ने दर्जन भर लोगो को काटा

निगोहां गांव जाने वाले मार्ग पर लगे एक बरगद के पेड़ पर शनिवार को मधुमक्खियो के छत्ते पर एक बाज ने हमला कर दिया जिसके बाद मधुमक्खियों के झुंड ने उक्त रास्ते से गुजर रहे राहगीरों पर हमला कर दिया सड़क पर गिरते लोटते देख आसपास के लोगों ने दौड़कर खरपतवार में आग लगाकर धुंआ सुलगाकर मधुमखियों को भगाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक मार्ग प्रभावित रहा।मधुमक्खी के हमले से रामकुमार, सबाना, गुरु प्रसाद, साहिल , रेनू सैनानी, राजेन्द्र, दीपक , आशाराम, इन्तिसार, रामु कहार,नीरू सहित दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए‌।घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि निगोहां कस्बे के सत्यनारायण इण्टर कॉलेज और बरगद के पेंड में लगें मधुमखियों के छत्तों पर बाज व अराजक तत्वों के हमले के बाद मधुमखियों के हमले से छात्र छत्राओ सहित राहगीर हर तीसरे चौथे दिन शिकार हो जाते हैं। कई बार कॉलेज प्रसाशन को भी छत्तों को हटवाने की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।जिसको लेकर ग्रामीणो में नाराजगी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *