मुंबई:नहीं रहे फिल्म निर्माता मनोज कुमार,प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री ने व्यक्त किया दुःख

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

मुंबई।दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह मुंबई के एक हॉस्पिटल में तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया।वह 87 वर्ष के थे ।उनके निधन की जानकारी होते ही फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी कुमार के परिजनों ने साझा की है। मनोज कुमार काफी दिनों से उम्र संबंधी समस्याओं के कारण बीमार चल रहे थे। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित कुमार को शहीद, उपकार और पूरब और पश्चिम जैसी फिल्मों के लिए जनता का अपार स्नेह मिला।देशभक्ति फिल्मों के लिए विख्यात मनोज कुमार को भारत कुमार के नाम से जाना जाता था। उन्होंने शहीद,उपकार और पूरब और पश्चिम जैसी फिल्मों से देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाया। इसके अलावा दो बदन, हरियाली और रास्ता, गुमनाम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाईं।

मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिग्गज फिल्म निर्माता, अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है।उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में मनोज कुमार के साथ खिंची गई पुरानी तस्वीरों को साझा किया।प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि महान अभिनेता और फ़िल्मकार मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुःख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे। उन्हें ख़ास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था। देशप्रेम उनकी फ़िल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।

राजनाथ ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महान फिल्मकार-अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है।श्री सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा कि मनोज कुमार जी एक बहुमुखी अभिनेता थे जिन्हें हमेशा देशभक्ति से भरपूर फ़िल्में बनाने के लिए याद किया जाएगा। ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फ़िल्मों में उनके अविस्मरणीय अभिनय ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ियों से लोगों को प्रिय बनाया है। उनकी सिनेमाई विरासत उनके कामों के ज़रिए ज़िंदा रहेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *