ऑटिज्म ङे : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को किया जागरूक,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:K.K. VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ । हमे समावेशी स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली, कार्य वातावरण और शहरी डिजाइन की आवश्यकता है  ताकि ऑटिज्म से पीड़ित लोगों को आगे बढ़ने के समान अवसर मिलें । विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस पर  हम एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए फिर से प्रतिबद्ध हों जहाँ ऑटिज्म से पीड़ित कोई भी व्यक्ति पीछे न छूटे।
यह संदेश आज वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के अवसर पर बाराबंकी के छाया चौराहे पर उम्मीद किरण स्पेशल  स्कूल की टीम ने देर शाम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज  को दिया। उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल की अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव ने अपनी पूरी टीम के साथ छाया चौराहे पर देरशाम को वर्ल्ड ऑटिज्म डे के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज के लोगों को ऑटिज्म अवेयरनेस के बारे में जानकारी दी और उसके लक्षण बताएं।उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल द्वारा प्रस्तुत नुक्कड नाटक में इनर व्हील क्लब सुनीता जैन, पूर्व सभासद देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू, पंकज मिश्रा, दीपक गुप्ता, मन्नू चौरसिया,दिलीप कुमार श्रीवास्तव, आदर्श विमल, नितिन श्रीवास्तव, तुषार श्रीवास्तव, कनिष्का श्रीवास्तव, साक्षी मौर्य,अभिषेक मिश्रा, साजिया अबरार, तथा इनर व्हील क्लब एवं जीएमजी कंपनी के तमाम लोग उपस्थित थे।

कांस्टेबल रोज करता था रेप, पति ने भी छोड़ा महिला का साथ,कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

-एक ही मकान में रहते थे पीड़िता और आरोपी सिपाही

अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर में पुलिसकर्मी ने दलित महिला से रेप किया। खाने में नशीली दवा दी। आरोपी सिपाही ने महिला को धमकी दी और लगातार हैवानियत करता रहा।गंदे काम में मकान मालिकन भी आरोपी सिपाही का साथ देती रही। भनक पीड़ित महिला के पति को लगी तो उसने भी महिला का साथ छोड़ दिया।पीड़िता ने पुलिस से आरोपी सिपाही की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला ने कोर्ट में आरोपी सिपाही और मकान मालकिन की शिकायत की। कोर्ट के आदेश पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दलित महिला और आरोपी सिपाही एक ही मकान में किराये पर रहे थे।महिला के आरोपों के बाद सिपाही पर अकबरपुर कोतवाली में एससी एसटी एक्ट की गंभीर धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज हुआ है। मकान मालकिन पर भी केस दर्ज हुआ है।अकबरपुर कोतवाली के मोहल्ला जौहरडीह में किराए के मकान में एक दलित महिला रहती थी।महिला स्थाई रूप से जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और यहां रहकर पढ़ाई करती है।पीड़िता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मकान में अकबरपुर कोतवाली में तैनात सिपाही राजेश यादव भी रहता है।वह प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है। पीड़िता का आरोप है कि सिपाही राजेश यादव का मकान मालकिन से काफी गहरा संबंध है। उसी से राजेश ने उसका मोबाइल नंबर लिया और गंदे मैसेज भेज कर व फोन कर परेशान करने लगा।पीड़िता का आरोप है कि एक दिन राजेश उसे खाना दिया और कहा  खा लो।  पीड़िता ने खाने से इंकार किया तो मकान मालकिन आ गई और कहा कि खाना ही तो है खा लो। कहने पर पीड़िता ने खाना खा लिया। खाने के बाद बेहोश हो गई। आरोप है कि जब उसे होश आया तो देखा कि शरीर पर एक भी कपड़े नही है। उस समय राजेश पास में ही था। राजेश ने कहा कि जैसा मैं कहता हूं वैसा ही करो नही तो तुम्हारे पति को बता दूंगा।पीड़िता ने बताया कि राजेश कई महीने तक महिला के साथ संबंध बनाता रहा।जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने सारी बात उसके पति को बता दी, जिसके बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया। आरोप है कि सिपाही उसे लगातार जाति सूचक गाली और धमकी दे रहा है। समझौते का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने से लेकर एसपी तक से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली में सिपाही राजेश के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिस मकान में पीड़िता रहती थी, उसके मकान मालकिन के विरुद्ध भी केस दर्ज हुआ है। अकबरपुर पुलिस के मुताबिक न्यायालय के आदेश पर सिपाही राजेश यादव और एक महिला पर मुकदमा लिखा गया है। जांच हो रही है।

फेसबुक लाइव से मिला 9 लाख गन्ना किसानो को प्रशिक्षण

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गन्ने की खेती को प्रोत्साहन का परिणाम है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश देश में गन्ना उत्पादन और उत्पादकता में प्रथम स्थान पर है। गन्ना शोध संस्थानों के साथ विशेषज्ञ फेसबुक लाइव के माध्यम से गन्ना किसानों को अत्याधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।गन्ना विकास परिषद  प्रशिक्षण कार्यक्रम फरवरी 2024 से चला रही है। जिसकी पहुंच 15 लाख से अधिक गन्ना किसानों तक हो चुकी है। फेसबुक लाइव से प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ प्रदेश के किसानों के साथ उत्तराखंड और नेपाल के गन्ना किसानों को भी मिल रहा है। गन्ना विकास परिषद प्रदेश के गन्ना किसानों को आधुनिक तकनीकी से परिचित करवाने के लिए जहां एक ओर शोध संस्थानों में प्रशिक्षण शिविर चला रहा है। फेसबुक लाइव के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण चला रहा है। फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रशिक्षण देने के साथ गन्ना किसानों की समस्याओं का त्वरित हल किया जाता है।
उत्तर प्रदेश गन्ना विकास परिषद प्रशिक्षण कार्यक्रम फरवरी 2024 से चला रही है। एक वर्ष में फेसबुक लाइव प्रशिक्षण की पहुंच 15,36,600 गन्ना किसानों तक हो चुकी है जबकि टोटल व्यू 9,10,342 हैं, जिन्होंने ने सक्रिय तौर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लिया है। गन्ना विकास परिषद ने अब तक 18 फेसबुक लाइव कार्यक्रम चलाए हैं।फेसबुक लाइव के माध्यम से गन्ना किसानों को प्रशिक्षण देने से इसकी पहुंच कम समय में अधिक गन्ना किसानों तक प्रत्यक्ष रूप संभव हो रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तराखंड और नेपाल के गन्ना किसान भी प्राप्त कर रहे हैं गन्ना विकास परिषद फेसबुक लाइव के साथ शोध संस्थानों के माध्यम से पारंपरिक तरीके से भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है। गन्ना विकास परिषद मुजफ्फरनगर , शाहजहांपुर और सेवरही संस्थानों में निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है।
गन्ना कृषि शोध संस्थानों में अब तक 19,039 किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। मेरठ, रामपुर, लखीमपुर, बरेली, हरदोई, पीलीभीत के साथ नेपाल में भी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है।प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ने की उन्नत किस्मों के साथ कृषि की आधुनिक तकनीकों से परिचित करवाना है। गन्ना किसानों को न‌ केवल गन्ना की खेती बल्कि मूल्य भुगतान, बीज की उपलब्धता जैसी समस्याओं का निदान किया जाता है। परिणाम है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश गन्ने के उत्पादन और उत्पादकता में नंबर वन होने के साथ चीनी उत्पादन में भी अव्वल है।

वक्फ बोर्ड संसोधन बिल मुस्लिम समाज के हित में ऐतिहासिक निर्णय -भूपेंद्र चौधरी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ‘वक्फ बोर्ड संसोधन बिल’ लोकसभा से पारित होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं दी है।उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय है जो वर्षों कीअव्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य करेगा। तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म कर मोदी सरकार ने माताओं-बहनों को न्याय दिया और अब वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता सुनिश्चित कर समाज को एक नवीन युग में प्रवेश दिलाने का सराहनीय कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्वितीय नेतृत्व में भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है जहाँ तुष्टिकरण नहीं बल्कि समानता और देश के चौमुखी विकास की राजनीति होगी।भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मै इस ऐतिहासिक, साहसिक और दूरदर्शी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का प्रदेशवासियों की ओर से हृदयतल से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *