- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:यूपी के आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात वारंट अफसर राम कुमार तिवारी की पैराशूट न खुलने के कारण मौत हो गई।यह दुर्घटना उस समय हुई जब वह एयरफोर्स स्टेशन परिसर में जवानों को पैराशूट से जम्प लगाने का प्रशिक्ष्ण दे रहे थे।प्रशिक्षण के दौरान पैराशूट न खुलने से वह नीचे गिर पड़े, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौत हो गई ।
इकतालीस वर्षीय वारंट अफसर राम कुमार तिवारी अपने परिवार के साथ आगरा एयरफोर्स स्टेशन में ही रहते थे ।यूँ तो वह मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली के गांव बेलहा के निवासी थे ।उनके असमय निधन से परिवार में भारी दुख का माहौल है।वारंट अफसर राम कुमार तिवारी एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में जवानों को हेलीकॉप्टर से पैराशूट के जरिए जम्प लगाने की ट्रेनिंग दे रहे थे। हादसे के दौरान उनका पैराशूट नहीं खुला और वे गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। तुरंत ही सेना के जवान उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद वह बच नहीं सके।उनकी मौत हो गई ।हादसे की जानकारी होते ही आनन फानन में वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।इस हादसे की वायु सेना के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।उनका पैराशूट क्यों नहीं खुला इसके सभी कारणों की जांच की जा रही है।मौके पर पहुचे एयरफोर्स अधिकारियों ने दिवंगत अफसर के परिवारजनों को ढाढस बंधाया।
परिवार में पत्नी प्रीति और दो बच्चे यश व कुश है मौजूद
परिवार में पत्नी प्रीति और 14 वर्षीय पुत्र यश तथा 10 वर्षीय कुश हैं।पिता रमाशंकर तिवारी और मां उर्मिला प्रतापगढ़ स्थित गांव में रहते हैं।
इन लोगों पर अचानक दुःख का पहाड़ टूट पड़ने से काफी परेशांन हैं।पत्नी प्रीति और उनके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी इस दुर्घटना से गहरे शोक में हैं। इस हादसे के बाद उनका पार्थिव शरीर परिवार की इच्छा के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के अपने पैतृक गांव भेजा जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ट्रक की टक़्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत, एक घायल
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक ट्रक में फंसकर करीब 500 मीटर घिसटती चली गई। बाइक सवार तीन में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा उछलकर दूर जा गिरा। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव कुंइया बूट निवासी हरीश कुमार शाक्य उर्फ निराले (38), अजमतपुर निवासी महेंद्र प्रताप (45) एक अन्य साथी के साथ सब्जी लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब 9:30 बजे बाइक जैसे महावीर कोल्ड के पास पहुंची। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। ट्रक तीनों बाइक सवारों को घसीटता हुआ करीब आधा किलोमीटर दूर तक ले गया। हादसे के बाद पीछे से लोगों को आता देख चालक ट्रक को खड़ा कर मौके से फरार हो गया, बाइक ट्रक में फंसी रही।इस दुर्घटना में निराले और उसके एक अज्ञात साथी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महेंद्र को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतारे लग गईं।
पुलिस ने शवों को हटाकर यातायात सामान्य कराया। निराले की पत्नी शशि, मां हंसमुखी, बेटा अर्पित, बेटी अनन्या का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। इनमें एक की शिनाख्त नहीं हो सकी। तीसरा साथी गंभीर घायल है।जिसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुशीनगर पुलिस नें ईनामी पशु तस्कर का किया हाफ इंकाउंटर
यूपी की कुशीनगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर पशु तस्कर का हाफ इंकाउंटर कर दिया है।जिसके विरुद्ध करीब अठारह गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस की माने तो यह जनपद गोरखपुर के चार मुकदमों में वांछित हैं, जिसके ऊपर पच्चीस हजार रुपए का इनाम पूर्व से ही घोषित था। पुलिस नें मुठभेड़ में घायल अवस्था में दो अन्य पशु तस्कर साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसके पास से एक पिकप वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही पांच राशि गौवंश व तीन अवैध तमन्चा व कारतूस,लकड़ी का ठीहा बरामद किया हैं।
थाना पटहेरवा क्षेत्र में कुछ पशु तस्करों के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना पटहेरवा, थाना कोतवाली हाटा, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम नें थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत महुअवा कट,एनएच 27 के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया जिसकी पहचान 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर खुर्शीद अंसारी पुत्र वाजीद निवासी जंगल हनुमानगंज सेमरियाँ सबुनहा थाना पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है।
उसके दो अन्य साथी पंकज गुप्ता पुत्र फिरंगी गुप्ता साकिन खलवा पट्टी तमकुहा पोस्ट – कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार ,कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्व0 जगमोहन कुशवाहा साकिन धवहिया पोस्ट कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। मौके कब्जे से तीन अवैध तमन्चा .315 बोर, छः जिन्दा कारतूस 315 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 बोर, एक लकड़ी का ठीहा, एक बांका, एक रस्सी, पांच राशि गोवंश, एक पिकप वाहन महेन्द्रा बोलेरो बिना नम्बर, कुल एक हजार रुपये नगद बरामद किया है। घायल आरोपी को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है।
पकड़े गये खुर्शीद पर विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है जो जनपद गोरखपुर के तीन मुकदमों में वांछित चल रहा था। जनपद कुशीनगर के थाना पडरौना पर दर्ज पंजीकृत धारा 109 बीएनएस व 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्ररता अधि0 व 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट में भी वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र नें पच्चीस हजार रुपये का इनाम पहले ही घोषित किया गया था।इस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना तरयासुजान मय टीम,प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा थाना तमकुहीराज, मय टीम,प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला कोतवाली हाटा मय टीम, थानाध्यक्ष दीपक सिंह पटहेरवा मय टीम,उप निरीक्षक अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी बहादुरपुर ,उप निरीक्षक मनोज वर्मा चौकी प्रभारी फाजिलनगर की अहम रोल रहा हैं।
युवक को मौत के मुँह में जाने से पुलिस नें बचाया
यूपी के भदोही जिले के जमुनीपुर अठगवां निवासी एक किशोर ने शुक्रवार देर शाम अपने मकान के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटकने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने उसे मौत के मुंह में जाने से पहले बचा लिया।अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने शनिवार को यहां बताया कि जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर अठगवां में कल शाम पीआरवी पुलिसकर्मियों की तत्परता एवं बहादुरी से फांसी के फंदे पर लटक रहे एक किशोर की जान बच गई। पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा उनके उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन हेतु नगद रिवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
बताया जाता है कि जमुनीपुर अठगवां निवासी पारसनाथ गौतम का 18 वर्षीय पुत्र सुनील गौतम परिजनों की डांट फटकार से क्षुब्ध होकर उसने मकान के एक कमरे में अपने आप को बंद कर लिया और अन्दर से बंद कर फांसी के फंदे से लटक गया। लाडले को फांसी के फंदे पर लटकते देख असहाय पिता ने घटना की जानकारी तत्काल यूपी डायल-112 को दे दी गई। सूचना के चंद मिनटों बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे से लटक रहे किशोर को उतारकर एम्बुलेंस से एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां किशोर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस के इस मानवीय कार्य की लोगों नें प्रशंसा की है।
फरार माफिया तन्नू समेत दस लोगों पर रिपोर्ट दर्ज,लगवाता था सट्टा
गोपनीय हेल्पलाइन पर मिली सूचना पर एसएसपी बरेली के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने गंगापुर के एक बंद मकान में छापा मार कर तो यहां नौ लोगों को सट्टा लगवाते गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 91330 रुपये, 21 पेन, 113 सट्टा पर्ची, तीन कैल्कुलेटर समेत काफी सामान बरामद हुआ। बारादरी पुलिस ने फरार माफिया तन्नू समेत 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया तन्नू लगवाता था सट्टा अजय वाल्मीकि हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू इस मकान में सट्टा लगवा रहा था। वह दूर से इस मकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी कर रहा था। दबिश के दौरान वह फरार हो गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस तन्नू का रिकॉर्ड खंगाल रही है, उसे जिलास्तरीय सट्टा माफिया घोषित करने की तैयारी की जा रही है।बरेली पुलिस ने बारादरी के कालीबाड़ी निवासी दीपक गुप्ता, बारादरी के कटरा चांद खां निवासी दीपक वर्मा, प्रेमनगर के जाटवपुर निवासी चांद मियां, कोतवाली के गीता भट्टी मठ चौकी निवासी हसनैन, कैंट के बुखारा निवासी वीरेन्द्र पाल, सुभाषनगर के मणिनाथ बंशी नगला निवासी धर्मेन्द्र, सुभाषनगर के वीडीओ कॉलोनी निवासी बाबूलाल, कोतवाली के आजमनगर निवासी गिरिश, प्रेमनगर के बीडीओ कॉलोनी निवासी नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह का सरगना गंगापुर निवासी जगमोहन उर्फ तन्नू को फरार हो गया। बारादरी पुलिस ने दरोगा अखिलेश उपाध्याय की तहरीर पर इन सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपियों को छापा मारकर पकड़ने वाली टीम में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय, एसएसआई रोहित शर्मा, दरोगा अखिलेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार, रामवीर सिंह, सौरभ तोमर, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा और सुखबीर सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, सिद्धांत चौधरी, रोहित शर्मा, दीपक तोमर शामिल रहे।