Breaking News

LUCKNOW:बिजली कंपनियों में निदेशकों के पदों के लिए हो पुनर्विचार,विज्ञापन के खिलाफ खोला मोर्चा,क्लिक करें और भी खबरें

  • -प्रेम शर्मा

लखनऊ।उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की प्रांतीय कार्य समिति की आज एक आपात बैठक फील्ड हॉस्टल कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें बिजली कंपनियों मे 17 निर्देशकों के पद पर चयन करने के लिए पेपरों में दिए गए विज्ञापन के खिलाफ संगठन ने खोला मोर्चा कहा 65 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा पूरी तरह गलत है 62 से 65 वर्ष करने से निश्चित तौर पर अभियंताओं में एक निराशा उत्पन्न होगी और जिसका दुष्प्रभाव बिजली कंपनियों की दक्षता पर पडेगा इसलिए सरकार से संगठन मांग करता है कि इस पर पुनर्विचार किया जाए साथ ही संगठन ने यह भी मांग उठाई की एक साथ 17 पदों पर विज्ञापन निकाला गया और उसमें आरक्षण का कहीं भी प्रावधान न किया जाना यश दर्शाता है की बिजली विभाग आरक्षण नहीं देना चाहता। इसलिए पावर कॉरपोरेशन पिछले पदों का भी आकलन करके उस पर बैक लॉक दे और दलित व पिछला वर्ग के अभियंताओं के लिए अनिवार्य रूप से आरक्षण व्यवस्था लागू करें।उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार से और प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाई है कि सभी निर्देशकों के विज्ञापन को निरस्त कराया जाए और उसमें आरक्षण व्यवस्था को लागू करते हुए 65 वर्ष की आयु को समाप्त करते हुए पुनः विज्ञापन के लिए आदेशित किया जाए जिससे दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं का हक सुरक्षित बना रहे।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष के बी राम कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा उपाध्यक्ष पीएम प्रभाकर महासचिव अनिल कुमार सचिव आरपीकेेन संघठन सचिव बिंदा प्रसाद वाई एन राम सुशील कुमार जागेश ने कहा 62 से अधिकतम 65 वर्ष की आयु इसीलिए की गई है क्योंकि कुछ चुनिंदा अभियंताओं को निर्देशक बनने की तैयारी की जा रही है जो अपने आप में उच्च स्तरीय जांच का मामला है एकाएक 62 से 65 करने के पीछे किसकी मंशा है इस पर उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल जांच करना चाहिए।

नगर आयुक्त संग अधिकारियो ने किया क्षेत्रों का भृमण 

नगर निगम क्षेत्र में हुई अचानक तेज बारिश के बाद नगर निगम के समस्त अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया गया और स्थितियों का जायजा

लेकर सामने आई समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया गया।सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने समस्याओं को स्वयं क्षेत्रों में जाकर निस्तारित कराया।अभियंत्रण विभाग, स्वास्थ्य विभाग व जोनल अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से टीमें बनाकर नगर के सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया गया और सामने आई समस्याओं को निस्तारित किया। जिन क्षेत्रों में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से समस्या पैदा हो रही थी वहां मशीनों तथा पम्प सेट के जरिये पानी को निकाला गया। ज़ोन 01 अंतर्गत 1090 चौराहे तथा हज़रतगंज को पूर्ण रूप से साफ कराया गया।साथ ही ताज होटल के बाहर हुए जलभराव को त्वरित रूप से निस्तारित कराया गया।इसके अलावा नगर में मौजूद पम्पिंग स्टेशनों को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील किया गया ।साथ ही अतिरिक्त पम्पिंग सेट व सुपर सकर मशीनों को भी लगाया गया है। ज़ोन-1-बटलर पैलेस कमिश्नर आवास के पास,जॉपलिंग रोड स्थित सी.एम.एस. स्कूल के पास,जवाहर भवन के सामने,तुसली सिनेमा के सामने,केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पीछे,आर्यन होटल के सामने,सिविल अस्पताल चौराहे पर,राज भवन कालोनी के सामने रोड पर,राज भवन गेट नं. 4 के सामने,राज भवन गेट नं0 14 के सामने,लखनऊ कमिश्नर कार्यालय के सामने,ए.पी. सेन रोड पर, क्ले स्कवायर में होने वाली समस्याओं के निदान के निर्देश दिए।ज़ोन-2-ई-3311 राजाजीपुरम् के सामने सी-2623 राजाजीपुरम् के सामने, ज़ोन-3-नोवेल्टी सिनेमा अलीगंज के पास,कपूरथला चौराहे के पास,केन्द्रीय विद्यालय के पास,भामा शाह पार्क के पास,चौधरी स्क्वायर रेलवे क्रासिंग के पास,जोन-03 कार्यालय के पास चन्द्रलोक में,इन्द्रलोक कालोनी में और ज़ोन-4-म०नं0 4/43, विवेक खण्ड, गोमती नगर के सामने,म०नं0 4/143, विशाल खण्ड, गोमती नगर के सामने,मनं 5/20, विशाल खण्ड, गोमती नगर के सामने,मनं 5/56, विशाल खण्ड, गोमती नगर के सामने,मनं 5/37, विशाल खण्ड, गोमती नगर के सामने, ज़ोन-5-आलमबाग में पटेल चौराहे के समीप,गीतापल्ली होम गार्ड कार्यालय के पास,आनन्द नगर फलेली चौराहा के पास, ज़ोन-6-पारा चौराहे रिंग रोड पर,बुद्धेश्वर मंदिर के पास,बालागंज जल निगम के पास,मोहान रोड पर, ज़ोन-7-सुषमा हॉस्पिटल सेक्टर-8 इन्दिरा नगर के सामने,वासुदेव कॉलेज विमल नगर के पास,म०स० डी-2255, इन्दिरा नगर के सामने,म०सं० ए-363, इन्दिरा नगर के सामने,मसं ए-14, इन्दिरा नगर के सामने,मसं 11/95, विकास नगर के सामने, ज़ोन-8-पकरी पुल से पावर हाउस चौराहे तक रोड पर,खजाना मार्केट के पास विशाल मेगा मार्ट के पास,पराग रोड पर,एल्डिको-2 डी.पी.एस. को जाने वाले मार्ग पर,वृन्दावन योजना 9बी बैंक ऑफ बरोड़ा के पास,वृन्दावन योजना सेक्टर 9 से 10 को जाने वाले सर्विस लेन पर,संत गाडगे महाराज जलाशय पार्क में तथा उद्यान विभाग में पेड़ इत्यादि गिरने जैसी प्राप्त शिकायतों का जिन क्षेत्रों में त्वरित रूप से निस्तारण कराया गया।इस मौके पर नगर आयुक्त एवं समस्त अपर नगर आयुक्त के अतिरिक्त समस्त जोनल अधिकारी, समस्त अधिशासी अभियंता वर्षा के दौरान भ्रमण शील रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *