अम्बेडकरनगर:नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने ग्रहण किया पदभार,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

अम्बेडकरनगर।जनपद मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कप्तान के रूप में अपना कार्यभार कार्यालय पहुंच कर संभाला लिया है। एसपी केशव कुमार ने 48 वें कप्तान के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ का तबादला होने के पश्चात उनके विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही साथ आमजन मानस ने उन्हें विदाई दिया और उनके कार्यकाल की प्रशंसा की।जिले के नए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। स्थानांतरण के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुंभ की विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ।लगभग एक वर्ष तक उक्त जनपद में कार्यभार संभाले रहने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ अब जौनपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक होगें। पिछले दिसंबर माह में अम्बेडकरनगर जिले में डॉ.कौस्तुभ ने कार्यभार संभाला था।उनकी तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के रूप में उनकी लोकप्रियता वाली पहचान बनी। आपराधिक तत्वों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई बड़े पैमाने पर हुई,उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की लोगो ने सराहना भी की। वही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात रहें पुलिस उपयुक्त केशव कुमार ने पुलिस अधीक्षक के पद पर कमान संभाल ली है।केशव कुमार बिहार राज्य के दरभंगा जिले के मूल निवासी हैं,उन्हें इसी वर्ष फॉरेंसिक लीडरशिप एक्सीलेंस के रूप में अवॉर्ड भी मिल चुका हैं। वर्ष 2017 बैच के IPS केशव कुमार की छवि तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में जानी पहचानी जाती हैं।

अमित शाह को बर्खास्त करो:सुनील मिश्र

कांग्रेस पार्टी का”बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च” शांति पूर्वक सम्पन्न

18वी लोकसभा सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रति असम्माननीय टिप्पणी की उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने कही।उन्होंने कहा हम अम्बेडकरनगर जनपद के कांग्रेसजन बाबा साहब भीवराव अम्बेडकर के सम्मान में “बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च” निकालकर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रति असम्माननीय टिप्पणी करने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे और बर्खास्तगी की मांग करते हैं।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सै. मेराजुद्दीन किछौछवी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो.अनीश खान,पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह “कप्तान”,राम कुमार पाल,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अमित जायसवाल ने कहा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और वे हम सभी के आदर्श है।कांग्रेस मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर अम्बेडकरनगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र के नेतृत्व में “बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च” निकाला गया।महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार अकबरपुर शिवनरेश सिंह को सौपा गया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे और बर्खास्तगी की मांग की गयी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सै.मेराजुद्दीन किछौछवी,मो.अनीश खान,अजय सिंह “कप्तान” राम कुमार पाल,अमित जायसवाल,अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू”,जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल “छोटू”,सुखीलाल वर्मा, श्रीकांत वर्मा,रामजन्म दुबे एडवोकेट,उदयभान मिश्र,सूर्य नारायण तिवारी,मूलचंद जायसवाल,राजपत पटेल,राजेश प्रजापति, ज्ञानेन्द्र पाठक “नन्हे”हेमंत यादव,वीपी गौतम,सुरेंद्र यादव, महेंद्र वर्मा,देवमणि पाठक, राजकुमार अग्रहरि, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिमला भारती, शीतला प्रसादसमेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

जलालपुर नगर की चुनाव प्रक्रिया संपन्न,पांच लोंगो ने किया आवेदन

श्री शीतला माता मठिया मंदिर में जलालपुर नगर मंडल की चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी वाल्मीकि उपाध्याय की उपस्थिति में संपन्न हुई।चुनाव अधिकारी वाल्मीकि उपाध्याय ने गाइडलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्रक्रिया बारह बजे शुरू की गई।नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही मौजूदा मंडल अध्यक्ष के साथ चार अन्य लोगों ने आवेदन किया। जिला प्रतिनिधि के लिए तीन लोंगो ने आवेदन किया।जिस पर चुनाव प्रक्रिया के बाद आम सहमति न बनाने पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं,नगर में निवास करने वाले पूर्व और वर्तमान जिला,मंडल पदाधिकारी,शक्ति केंद्र संयोजक,प्रभारी, प्रवासी ,पूर्व एंव वर्तमान बूथ अध्यक्ष,सभासद से राय ली गई। वाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि मंडल अध्यक्ष के लिए वर्तमान नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,संदीप गुप्ता, आनंद मिश्र, दीप चंद्र सोनी,नृपेंद्र कुशवाहा, जिला प्रतिनिधि के लिए विकाश निषाद,शिवनाथ त्रिपाठी, रोशन सोनकर ने आवेदन किया।इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,सोशल मीडिया प्रमुख शाश्वत मिश्र,भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,पूर्व नगर अध्यक्ष शिवराम मिश्र, सुरेश गुप्त,बेचन पांडे, मानिक चंद सोनी,विमल भारद्वाज,नगर पदाधिकारी कृष्ण गोपाल गुप्त,आनंद जायसवाल, डेविड गोरे, मनोज पांडे,अमित गुप्त, राम वृक्ष भार्गव,सतनाम सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक मनीष सोनी, गौरव उपाध्याय, विनय मिश्र,दीपक गोयल, बूथ अध्यक्ष,भाजपा सभासद अजीत निषाद,आशीष सोनी,शीतल सोनी,सभासद प्रतिनिधि विक्की गौतम,दिलीप यादव,सक्रिय सदस्य विनोद श्रीवास्तव,डॉ एके पांडे,रामलाल देवर्षि,शरद जायसवाल, हरिओम सोनी आदि मौजूद रहे।

क्रिसमस एवं नव वर्ष को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग का चला अभियान

जिलाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 श्रवण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा विशेष अभियान चलाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित बेकरी विनिर्माण इकाईयां एवं प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए अपमिश्रण के संदेह पर केक, मैदा,वनीला क्रीम,रिफाइण्ड सोयाबीन आयल इत्यादि खाद्य पदार्थों के कुल 20 नमूनें संग्रहित करते हुए खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया गया।संग्रहित किये गये नमूनों का प्रतिष्ठानवार विवरण माही बेकर्स, बसखारी रोड पटेलनगर के विनिर्माण इकाई से केक व पेस्ट्री,जायसवाल बेकर्स, अयोध्या रोड मीरानपुर के विनिर्माण इकाई से पेस्ट्री,राॅयल बेकर्स, हंसवर के विनिर्माण इकाई से रिफाइण्ड सोयाबीन आयल व मैदा।सुलेमान फूड प्रोडक्ट्स, हंसवर के विनिर्माण इकाई से व्हिप टापिंग व वनस्पति,राॅयल कैफे, टाण्डा के प्रतिष्ठान से खोया,याकूब, टाण्डा के प्रतिष्ठान से खोया,राॅयल बेकर्स, कश्मीरिया टाण्डा के विनिर्माण इकाई से रस्क व मैदा,जमाल अहमद, मीरानपुरा टाण्डा के विनिर्माण इकाई से मैदा,खालिद, सकरावल पुलिस चैकी के पास टाण्डा के विनिर्माण इकाई से खारी,न्यू क्वालिटी बेकर्स, कोड़रा बाग शहजादपुर के विनिर्माण इकाई से वनीला क्रीम,मैदा,केक व पेस्ट्री,पाण्डेय बेकर्स, दोस्तपुर रोड शहजादपुर के विनिर्माण इकाई से मैदा व खारी,गुड बेकर्स,तहसील तिराहा अकबरपुर के विनिर्माण इकाई से केक।उपरोक्त नमूनों की जाॅच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही प्रचालित की जायेगी।जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार पाण्डेय,दिनेश कुमार राय,चन्द्र प्रकाश यादव,ओम प्रकाश, श्री पुरन्दर यादव तथा आदर्श प्रताप सम्मिलित रहेें।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *