पीलीभीत:सपा नेता जगदेव सिंह जग्गा का आरोप,कहा बाहर से आए भू माफिया कर रहे जमीन पर कब्ज़ा

-भाजपा के लोग गरीबों की जमीन एव विभिन्न विभागों की जमीन जबरिया करा रहे हैं रजिस्ट्री-जगदेव सिंह जग्गा

-फर्जी बाबा के सामने भाजपा के विधायक ,ब्लाक प्रमुख सहित भाजपा नेता एवं अपराधी नतमस्तक-जगदेव सिंह जग्गा

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

पीलीभीत। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने  कहा कि भू-माफिया और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। भाजपा सरकार में पूरनपुर सहित पूरे जिले में खाली जमींनों की रजिस्ट्रियां देख ली जाएं तो पूरी पोल खुल जाएगी। पूरनपुर सहित पूरे जिले में भाजपा के लोग गरीबों की जमीन एव विभिन्न विभागों की जमीन जबरिया करा रहे हैं रजिस्ट्री पूरनपुर मे बाहर से आए एक खुद को संत बताने वाले फर्जी बाबा जो की खुद को केंद्रिय नेताओं क करीबी बताता है जहां भाजपा के विधायक बाबूराम पासवान,ब्लाक प्रमुख सहित सभी भाजपा नेता एवं अपराधी नतमस्तक होते है हरियाणा के पंचकूला कोर्ट द्वारा स्थाई भगोड़ा घोषित किया  गया 50000 रूपये का  इनामी व्यक्ति विभोर वत्रा जो की यहां पिछले कई महीनों से नाम बदलकर प्रेम सुगंध के नाम से डेरा डाले हुए था जिसको लोग स्वामी जी के नाम से जानते है ,जिसकी तलाश मे पहुंची थी।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि हरियाणा पुलिस के पूरनपुर पहुंचने से पहले ही फरार हो गया इस भगोड़े ने
कानून की धज्जियां उड़ाकर एशिया के सबसे बड़े कच्चे बांध,शारदा सागर से निकली हरदोई ब्रांच नहर (बड़ी नहर)एवं खारजा नहर (छोटी नहर) के संगम,13 मील पर दोनों नहरों के मध्य  बहुत ही रमणीक स्थान पर कई हेक्टेयर का आईलैंड खरीद कर शारदा नदी से निकल गई मिट्टी से पाट कर अपना तथा कथित डेरा बना रखा था, जिसे आश्रम कहा जाता, आसपास के क्षेत्र के कई संपन्न परिवार, व्यापारी व्यवसायी, उद्योगपति, राजनेता नेता,विधायक बाबा जी के अनुयाई बन गए थे कई सिख नेता व सिख परिवार भी बाबा  के चंगुल में फंस चुके थे बाबा जी के डेरे के पास कुछ सत्ता पक्ष के लोगों ने भी जमीन खरीद रखी हैं लेकिन पीलीभीत  प्रशासन एवं खुफिया तंत्र को इसकी भनक तक नहीं
लगी और ना ही कभी किसी ने प्रवासी बाबा जी के दस्तावेज खंगालने की जहमत नहीं की जब कि पुलिस कप्तान साहब जी पीलीभीत बार-बार सबको आगाह कर चुके हैं कि पीलीभीत अपराधियों की शरण स्थल बन रहा है आम जनता सतर्क रहे अपराधियों से सावधान रहे

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि पूरनपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा ब्लॉक रोड में भी एक जनसभा हुई थी जिसमें कप्तान साहब महोदय ने लोगों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी थी और अपराधियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी थी लेकिन जब सत्ता के लोगों का उक्त बाबा को संरक्षण प्राप्त था बड़े-बड़े अधिकारी बाबा जी का आशीर्वाद लेने आते थे ऐसे में कौन जहमत करता, उक्त बाबा
स्वामी को सुबह शाम गुरुद्वारों में होने वाले गुरबाणी की लाउडस्पीकर में आवाज भी अच्छी नहीं लगती थी , लोगों को तभी समझ जाना चाहिए था कि यदि बाबा को गुरबाणी की आवाज अच्छी नहीं लगती तो वह कोई भी बाबा नहीं हो सकता,  बाबा का नेटवर्क कितना मजबूत रहा होगा जो हरियाणा पुलिस आने से  पहले ही फरार हो गया।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि विचारणीय बात तो यह है की हरियाणा पुलिस आने की ठग बाबा को भनक के कैसे लगी करोड़ों रुपए की जमीन ठग बाबा  ने सरकारी अभिलेखों में कौडि़यों के भाव खरीदना दर्शाया था जिसको सरकार और उसके
नेता एवं अधिकारी सरक्षड दे रहें है भाजपा सरकार भू-माफिया और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। भाजपा सबसे बड़ी भू-माफिया पार्टी है। पूरे प्रदेश में भाजपा के संरक्षण में भू-माफियाओं का आतंक है। जब से भाजपा सत्ता में आयी है, भाजपा के लोग गरीबों को प्रताडि़त कर जगह-जगह जमीनों पर जबरन रजिस्ट्री कराकर कब्जे कर रहे हैं।भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। हत्या, लूट, बलात्कार, जमीनों पर कब्जे की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। विवाद में प्रदेश में हर दिन हत्याएं हो रही है। हालात बद-से-बदतर होती जा रही है। स्थितियां अब और बदहाल होती जा रही है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि भाजपा सरकार में हर जिले में तेजी से भू-माफिया पनप रहे हैं। प्रदेश के जिलों-जिलों में दबंगों द्वारा ऐसी तमाम घटनाएं हो रही हैं कई स्थानों पर सरकार खुद जमीनों को गरीबों, किसानों से कौडि़यों के भाव छीन कर अपने
चहेतों को दे रही है। भाजपा सरकार की जमीनों को कब्जाने की नीति से गरीब और किसान परेशान है।

अंतिम दिन उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र बरेली ने प्रशिक्षु मास्टर ट्रेनर्स को प्रोत्साहित किया

पीलीभीत जिले  में आयोजित तीन दिवसीय मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यकम में मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के तीसरे एवं अन्तिम दिन  राजीव राय, उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र बरेली ने प्रशिक्षु मास्टर ट्रेनर्स को प्रोत्साहित किया एवं सभी से अपेक्षा व्यक्त की कि कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुये प्राप्त नवीनतम जानकारी को आगे चलकर कृषकों के प्रशिक्षण में उपयोग करें।

उपगन्ना आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य बीज, बुवाई की विधियों, पोषक तत्व प्रबंधन एवं पौध रक्षा की नवीनतम तकनीकी से गन्ने की अच्छी पैदावार ली जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. दीपक कुमार ने प्राकृतिक खेती के महत्व की जानकारी देते हुये गन्ने में प्राकृतिक खेती के अवयवों के बारे में विस्तार से बताया। वैज्ञानिक डॉ. सौरभ तोमर द्वारा गन्ने में विभिन्न सब्जियों, फूलों एवं फलों की सहफसली खेती के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत रामभद्र द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये नवीन गन्ना किस्मों की जानकारी दी और वाइड रो स्पेसिंग, ट्रेंच प्लांटिंग एवं रिंग पिट विधि से गन्ना उत्पादन की जानकारी दी।

ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, पूरनपुर संजय श्रीवास्तव ने ड्रिप सिंचाई के लाभ बताते हुये गन्ने की खेती में लागत कम करने हेतु ड्रिप सिंचाई का महत्व को समझाया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मझोला, विजय लक्ष्मी द्वारा कृषक-हित मे संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बरखेड़ा, मनोज साहू ने गन्ना खेती में यंत्रीकरण के लाभ व महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में वार्ताकारों के व्यख्यान के बाद प्रशिक्षुओं द्वारा प्राप्त विषयज्ञान का मूल्यांकन क्वेस्चनायर के माध्यम से किया गया।

उप गन्ना आयुक्त महोदय ने सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण साहित्य एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये। इसके पश्चात जिला गन्ना अधिकारी
खुशीराम भार्गव द्वारा समस्त को संबोधित कर कार्यक्रम के दूसरे चरण हेतु शुभेच्छा के साथ धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रशिक्षु मास्टर ट्रेनर्स के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक-गण, जनपद के समस्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, समिति सचिव एवं अतिथि वार्ताकार उपस्थित रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *