सरोजनीनगर: एसडीएम की पत्नी के साथ हुआ तहसील में फर्जीवाड़ा,क्लिक करें और भी खबरें

-भूमाफियाओं ने दूसरे की जमीन को फर्जी महिला को खड़ी करके कर दिया बिक्री

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS

लखनऊ। दूसरी महिला को खड़ी करके भूमाफियाओं ने उत्तराखंड के रहने वाले एसडीम की जमीन को विक्रय कर दिया । जिसका मुकदमा डीसीपी दक्षिणी के आदेश के बाद बिजनौर थाने पर मृतक एसडीएम की पत्नी के प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया गया है।

स्व.एस०डी०एम०  मनोज कुमार की पत्नीं योगिता देवी वर्मा  (एस०डी०एम० मंसूरी, उत्तराखण्ड) निवासिनी देहरादून उत्तराखण्ड ने बताया कि मेरे पति उत्तराखण्ड प्रान्त में बतौर उप जिलाधिकारी मंसूरी में कार्यरत थे, इसी दौरान कैंसर रोग से पीड़ित होने के कारण  25 जनवरी 2014 को मेरे पति का  मूल ग्राम धमना फतेहपुर में निधन हो गया था, मैं वर्ष 2007 में भूमि संख्या 302क रकबा 0.273 हे0 स्थित मौज परवर पूरव सोसीर खेड़ा परगना बिजनौर व तहसील सरोजनीनगर जनपद लखनऊ  में  विक्रेता घसीटे पुत्र भुइयां दीन निवासी-ग्राम-सोसीरखेड़ा, मजरा परवर पूरब परगना बिजनौर तहसील व जिला-लखनऊ से क्रया किया था जो उपनिबंधक प्रथम, लखनऊ के कार्यालय में दिनांक 01.03.2007 बही सं0-1, जिल्द सं0-8151 पृष्ठ सं0-399 से 428 पर क्रमांक 2014 में पंजीकृत कराया था, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।

योगिता देवी का कहना है कि क्रय किया था बाद बैनामा मेरा नाम दर्ज अभिलेख हुआ और बराबर दर्ज चला आ रहा था, उक्त जमीन पर तार की बाउण्ड्री से घिरी थी तथा मैंने उक्त जमीन विक्रेता घसीटे पुत्र भुइयादीन जो परवर पूरब ग्राम ग्राम के ही निवासी है.बराबर-बराबर उपज हासिल करके जोतने-बोने को दे दिया था, अपने बीमार पति के इलाज व देख रेख के कारण समय-समय पर आती जाती रही मेरे एक मात्र सन्तान है जिसका भविष्य को देखते हुये में उत्तराखण्ड में रह रही है। योगिता देवी वर्मा बताती है कि एक फरवरी, 2024 को दीपक पाल, पुत्र राम दयाल पाल, निवासी-पाल खेडा, कानपुर रोड, पिपरसण्ड, जनपद-लखनऊ ने किसी फर्जी महिला को योगिता वर्मा बनाकर गवाहान  शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व छेदालाल, निवासी-मल्होली, सरदार नगर, जिला- उन्नाव एवं  कौशल सिंह पुत्र  कन्नू सिंह निवासी निवासी-खान मोहम्मदपुर, बाराबंकी अटहर से सांठगांठ करके  जमीन का विक्रय पत्र अपने नाम सब रजिस्ट्रार कार्यालय सरोजनी नगर, लखनऊ बही सं0-1 जिल्द सं0-12400 के पृष्ठ सं0-357 व 372 तक क्रमांक 35 12 पर दर्ज है, में निष्पादित करा लिया, बादहू दीपक पाल ने उक्त जमीन का विक्रय पत्र दिनांक 24 अक्टूबर, 2024 को नीरज शुक्ला पुत्र अशोक कुमार शुक्ला, निवासी-ग्राम परवर पूरब तहसील सरोजनी नगर, जिला-लखनऊ जो बही सं0-1, जिल्द सं0-13518 के पृष्ठ सं0-105 से 120 तक क्रमांक 25306 में दर्ज है के नाम विक्रीत कर दिया तथा नीरज शुक्ला ने बाद निष्पादन बैनामा उक्त भूमि का रजिस्टर्ड इकरारनामा दिनांक 24 अक्टूबर, 2024 को ही रतीश कुमार पुत्र राम सेवक यादव, निवासी ग्राम जालिम खेडा पो माती तहसील सरोजनीनगर जिला लखनऊ के नाम तहरीर करा दिया और खेत बो-जोत रहे, बटाईदार घसीटे को हडका धमका कर फर्जी बैनामा कराने की बात कहते हुये खेत में लगे तार हटा कर नाजायज निर्माण कराने की गरज से ईटा इत्यादि गिरवा कर करने का प्रयास कर रहे हैं।

पीड़िता योगिता वर्मा का आरोप है कि दीपक पाल, नीरज शुक्ला व रतीश कुमार तथा विक्रय पत्रों के गवाहान का एक संगठित गिरोह है तथा गुण्डा व बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं, उपरोक्त लोग व उसके बच्चे के साथ जमीन हड़पने के लिये अप्रिय घटना या दुर्व्यवहार भी कर सकते हैं, इन लोगों द्वारा नाजायज तरीके से किसी फर्जी महिला को खड़ा करके छल-कपट से कूटरचित दस्तावेज तैयार करके मेरे साथ धोखाधड़ी की गयी है, जिसके लिये दण्ड के भागी है। पीड़िता कहतीं हैं कि जिलाधिकारी लखनऊ को 2.4.2025 को प्रार्थना पत दिया है, जिसमें जिलाधिकारी ने एसी पी कृष्णानगर को जाँच करके, कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है, उक्त तथ्यों की जानकारी होने पर नीरज शुक्ला आदि ने संगठित होकर मेरी भूमि पर 2/3 अप्रैल 2025 की रात में जेमीनी इत्यादि की मटट से बनियाट खोटका निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया है, यदि उपरोक्त लोग अपने अवैध मकसद में कामयाब हो गये तो मुझे पूर्णनीय क्षति होगी।

बंथरा में पीएनसी मशीन की चपेट में आई युवती गंभीर घायल

बंथरा कस्बे में लखनऊ कानपुर हाईवे पर एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे सड़क का निर्माण कार्य कर रही पीएनसी कंपनी की मशीन में एक युवती का दुपट्टा अचानक फंस गया। जिसके चलते वो मशीन की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवती को मशीन से अलग किया गया एवं उपचार के लिए पीएमसी के कर्मचारी अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है, फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।

शुक्रवार को बंथरा थाना क्षेत्र में दोपहर एक युवती का दुपट्टा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में लगी ग्रैन टी मशीन में फंस गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। इसकी सूचना युवती के परिजनों को हुई तो वो मौके पर आनन-फानन में पहुंचे। घायल युवती को पीएनसी कर्मचारीयों की मदद से उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य कर रही पीएनसी के लोग शुक्रवार को बंथरा कस्बे के पास काम कर रहे थे। काम मे ग्रैन टी मशीन लगी थी। बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर इस मशीन से काम लिया जा रहा था। इसी दौरान बंथरा निवासी रमेश उर्फ भोला गौतम की पुत्री सुप्रिया गौतम उम्र लगभग 18 वर्ष सड़क पार कर मशीन के पास से गुजरने लगी तभी गले में पड़ा उसका दुपट्टा मशीन में फंस गया। खिंचाव के चलते सुप्रिया झटके के साथ कुछ दूर घिसटते चली गई। यह देख आपरेटर ने फौरन ही मशीन बंद कराई और सुप्रिया के गले में फंसा दुपट्टा निकाला। लेकिन इस हादसे में सुप्रिया बुरी तरीके से घायल होकर बेहोश हो चुकी थी।

घटना की जानकारी घटनास्थल से कुछ दूर रहने वाले सुप्रिया के परिजनों को दी गई। जिसके बाद सुप्रिया को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इससे पूर्व तमाम इस तरह की घटनाएं कंपनी के अधिकारियों,कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हो चुकी है।

युद्ध के बदलते आयामों पर डॉ. राजेश्वर सिंह की डिजिटल चेतना

-सोशल मीडिया पर युवाओं के नाम डॉ. सिंह का सशक्त संदेश : “भविष्य के युद्ध: युवाओं के लिए एक आह्वान

-आधुनिक युद्ध: पारंपरिक हथियार नहीं, डेटा और डिजिटल प्रभुत्व, डॉ. सिंह ने गिनाए युद्ध के पांच नए स्वरुप

जब दुनिया के मोर्चे बदल चुके हैं, तो नेतृत्व की सोच भी पुरानी नहीं रह सकती। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को एक गंभीर और दूरदर्शी चेतावनी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाई, “भविष्य के युद्ध: युवाओं के लिए एक आह्वान”। विधायक का यह सन्देश न केवल विचारोत्तेजक है, बल्कि समय की पुकार भी है।सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किये गए पोस्ट में उन्होंने युद्ध के पारंपरिक आयामों को पीछे छोड़, आज के साइबर, इन्फोर्मेशन, ट्रेड और मनोवैज्ञानिक आदि अदृश्य लेकिन विध्वंसक आयामों की चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज का युद्ध बारूद से नहीं, डेटा और डिजिटल प्रभुत्व से लड़ा जा रहा है, और ऐसे में देश की सुरक्षा का पहला किला युवा पीढ़ी की डिजिटल साक्षरता और सजगता है।डॉ. सिंह ने अपने संदेश में आधुनिक युद्ध की उन पाँच धाराओं का उल्लेख किया है जिनसे भारत ही नहीं, पूरी दुनिया जूझ रही है।वन्नाक्राय रैनसमवेयर (वर्ष 2017): 150 देशों में 2 लाख से अधिक कंप्यूटर ठप पड़े। नॉटपेट्या आक्रमण: वैश्विक अर्थव्यवस्था को लगभग 10 अरब डॉलर की क्षति। भारत में: भारतपे हैक (अगस्त 2022): 37,000 उपयोगकर्ताओं का आँकड़ा चोरी। स्वच्छ भारत ऐप हैक (सितंबर 2022): 1.6 करोड़ नागरिकों का आँकड़ा लीक।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान साइबर हमला (दिसंबर 2022): 1.3 टेराबाइट आँकड़े की सेंध।संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम चीन: प्रतिबंध, शुल्क एवं तकनीकी वर्चस्व की होड़। अमेरिका बनाम यूरोपीय संघ: आर्थिक तनाव एवं रणनीतिक प्रतिस्पर्धा।वर्ष 2016 के अमेरिकी चुनाव में सोशल मीडिया द्वारा भ्रम फैलाने के प्रयास। सरकारी स्तर पर जनमत को प्रभावित करने हेतु प्रचार तकनीकों का उपयोग।बौद्धिक संपदा की चोरी, विशेषकर चीन पर लगे गंभीर आरोप। व्यापारिक गुप्त जानकारियों की जासूसी कर प्रतिस्पर्धा में लाभ लेना।मनोवैज्ञानिक युद्ध भ्रामक प्रचार, भय का वातावरण और षड्यंत्र सिद्धांतों के माध्यम से युवाओं की सोच और सामाजिक ताने-बाने को भ्रमित करने के प्रयास।उदाहरणत, अमेरिका में QAnon जैसे षड्यंत्र सिद्धांतों ने 2020-21 के दौरान लाखों युवाओं को भ्रामक सूचनाओं से प्रभावित किया, जिसका असर वहां की लोकतांत्रिक प्रक्रिया तक पर देखा गया।रूस द्वारा यूक्रेन के विरुद्ध चलाए गए सूचना अभियानों में भी जनता के मनोबल को तोड़ने और भ्रम फैलाने के प्रयास हुए, जिसे पश्चिमी देशों ने मनोवैज्ञानिक युद्ध के रूप में वर्गीकृत किया।

कुत्ता काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

नीरज सिंह पत्नी अजय प्रताप सिंह  ग्राम छुहारा खेड़ा थाना बिजनौर ने बताया कि मेरे पति अजय प्रताप सिंह भारतीय सेना में हैं एवं वर्तमान में छुट्टी पर आए हुए हैं, बीती 6-04-2025 की शाम को मेरी छोटी पुत्र दृष्या दुकान जा रही थी, मेरे पड़ोसी अजय कुमार राय पुत्र स्व० बद्रीनारायण राय निवासी ग्राम छुहाराखेड़ा थाना बिजनौर के पालतू एवं कट्टर कुत्ते नै मेरी पुत्री को काटनें के लिए दौड़ाया लिया ,किसी राहगीर ने उसे बचाया लिया। पीड़िता बतातीं है कि पुत्री दृष्या रोते हुए घर आयी और सारी बात मुझको बताया,जब घटना की शिकायत करनें अजय कुमार राय के पास गयी तो अजय कुमार राय एवं उनकी पत्नी आग बबूला हो गये और उन्होंने मुझे को गालियां दी और धमकाया कि तुमको व तुम्हारी बेटी को जान से मार देगें, मैंने उपरोक्त घटना अपनें पति को फोन कर बतायी, तो वो भी आ गये मेरे पति अजय प्रताप सिंह और अजय कुमार राय गुत्थम गुत्था हो गये और अजय कुमार राय के घर की बगल की दीवाल के पास पहुंच गये दीवाल का सहारा मिलते ही अजय कुमार राय नै मेरे पति अजय प्रताप सिंह के पेट में पांच-छह घूसे मारे मुहल्ले में रहने वाले जयशंकर सिंह पुत्र रामनरेश सिंह एवं अन्य लोगों ने अजय प्रताप सिंह एवं अजय कुमार राय को अलग किया। नीरज सिंह आरोप है कि अजय कुमार राय एवं उनकी पत्नी ने आवासीय बस्ती में कट्टर कुत्ता पाल रखा है जिसका न ही लाइसेंस अजय कुमार राय के पास है और न ही कुत्ते का वैक्सिनेशन करवाया गया है, घटना के समय मुहल्ले में रहने वाले जय शंकर सिंह पुत्र रामसुमेर सिंह, राजेश बर्नवाल एवं उनकी पत्नी अभिलाषा बर्नवाल मौजूद थे जिन्होंने घटना को देखा एवं बीच-बचाव किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *