-अतीक के गुर्गो और साथियों की ग्यारह गाड़ियां सीज, अन्य की तलाश जारी
-अतीक से जुड़े अपराधियों के ठिकानो पर पुलिस नें की ताबड़तोड़ छापेमारी
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS
लखनऊ।यूपी के प्रयागराज जिले की कमिश्नरेट पुलिस माफिया अतीक अहमद के करीबियाें और गिरोह के सदस्यों के खिलाफ एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है।बीती रात अतीक से जुड़े अपराधियों के घरों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।इस कार्रवाई के दौरान लग्जरी कार सहित कुल ग्यारह गाड़ियों को अपने कब्जे में लेते हुए सीज कर कड़ा सन्देश दिया है।बताते है कि पुलिस द्वारा सीज की गईं गाड़ियों में किसी में नंबर नहीं था तो किसी पर हूटर और काली फिल्म लगी हुई थी।
कई घंटे तक मरियाडीह से लेकर कसारी-मसारी तक हिस्ट्रीशीटर और अपराधियों को लेकर चले सर्च ऑपरेशन में अतीक के गुर्गे और उनके गैंग से जुड़े लोगों में काफ़ी देर खलबली मची रही।बतादे कि प्रयागराज और उसके आस पास के इलाकों में बीते कुछ समय से अलग-अलग तरह के अपराधियों की सक्रियता बढ़ गई थी।यही नही वह वह शहर की कानून और शांति-व्यवस्था में खलल डाल रहे थे।सबसे खाश बात तो यह थी कि यह लोग लग्जरी गाड़ियों से चलते वक्त दूसरे वाहनों को टक्कर मारने देते थे। जब भी कोई विरोध करता तो यह लोग उसे डराते और धमकाते थे।इस प्रकार की लगातार मिल रही शिकायतो के बाद डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने शहर जोन में ऑपरेशन हंटर शुरू किया।इसको लेकर उन्होंने पूरे शहर भर में 10 टीमें बनाई हैं। इसमेँ एसओजी, सर्विलांस के अलावा दूसरे थानों के तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। डीसीपी ने विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और दूसरे अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद एक्टिव हुई पुलिस टीमें गुरुवार रात मरियाडीह, सिलना, नसीरपुर, भीटी, कसारी-मसारी, चकिया, झूंसी, करेली सहित कई अन्य क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई। नियम विरुद्ध होने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।अपराधियों और उनसे जुड़े लोग जिन-जिन होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य स्थान पर जाते हैं। कुछ विशेष स्थान पर देर रात तक बैठकी करते हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। इसके लिए सादे कपड़ों वाली पुलिस टीम को सक्रिय किया गया है। जो ऐसे लोगों और स्थान के बारे में जानकारी जुटाकर पूरी फेहरिस्त तैयार कर रही है। जल्द ही उन थानों पर भी पुलिस टीम दस्तक देगी।हलांकि प्रयागराज राज कमिश्नरेट पुलिस इन अपराधियों को तलाश करने में जुटी हुई है।