सरोजनीनगर:सीएम योगी ने बनाया यूपी को सबसे सुरक्षित सबसे प्रगतिशील-राजेश्वर सिंह,क्लिक करें और भी खबरें

-25 करोड़ प्रदेशवासियों की प्रगति, समृद्धि एवं खुशहाली को समर्पित है योगी सरकार

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS

लखनऊ।हर विषय पर अपनी स्पष्ट, निर्भीक और प्रखर राय रखने वाले सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक विकास यात्रा पर अपने विचार व्यक्त किए। एक्स के माध्यम से जारी अपने प्रभावशाली और तथ्यात्मक संदेश में डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अद्वितीय, सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश नए भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
डॉ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने एक अविश्वसनीय परिवर्तन की गाथा लिखी है और एक बीमारू राज्य की छवि से निकलकर भारत की आर्थिक महाशक्ति बनने का गौरव प्राप्त किया है। आगे डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रदेश की ऐतिहासिक उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए बताया।डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने एक अविश्वसनीय परिवर्तन की गाथा लिखी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था 2017 में ₹12.75 लाख करोड़ से बढ़कर ₹27.5 लाख करोड़ हो गई है, और प्रति व्यक्ति आय ₹46,000 से बढ़कर ₹1,24,000 हो गई है।डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत की पहली $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने, वैश्विक विनिर्माण हब के रूप में उभरने और न्यू इंडिया के चमकते चेहरे के रूप में दुनिया में अपनी पहचान स्थापित करने के लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह तो केवल शुरुआत है, और प्रदेश अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर दृढ़तापूर्वक अग्रसर है। साथ ही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सभी नागरिकों से इस परिवर्तन यात्रा में सहभागी बनने और उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अपने सक्रिय योगदान का आह्वान भी किया।

नादरगंज में आये दिन जाम लगने से राहगीर परेशान

शनिवार को सरोजनीनगर क्षेत्र के सुबह नादरगंज तिराहे से कुछ दूरी पर मानको को ताक पर काम किया जा रहा है, जिसके कारण कई किलोमीटर लग रहा। ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस की तैनाती के बाबजूद भीषण ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिल पा रहा है। इसमें पीएनसी द्वारा हाइवे निर्माण में घोर लापरवाही सामने दिखाई पड़ रही है।कही पर उचित डाइवर्जन नहीं तो कही पर संकरा रास्ता बना देते है, तो कही पर नाला खोद कर खुला छोड़ देते है, जिसकी वजह से आये दिन रात में लोगों के वाहन गिर जाते है और चोटिल हो रहे है। जब से पीएनसी एवं नेशनल हाइवे निर्माण कंपनी हाइवे निमार्ण कार्य कर रही तभी से कोई न कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। कई एंबुलेंस गाड़ियां फंसी रहती हैं मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ रहे हैं।पीएनसी कंपनी की घोर लापरवाही से नादरगंज तिराहे पर पिछले दो हफ्तों से कई घंटों तक लंबा भीषण ट्रैफिक जाम बना रहता है।भीषण ट्रैफिक जाम आये दिन एंबुलेंस और बीआईपी वाहन फंस जाते है।लंबा ट्रैफिक जाम खास तौर पर सुबह और शाम लगभग प्रतिदिन देखने को मिलता है। जिसकी वजह से स्थानीय और ट्रैफिक पुलिस को जाम को छुड़ाने में लाचार हो जाते है, घंटों खड़े होकर ट्रैफिक जाम को छुड़ाने में छके छूट जाते है।

चाचा ने भतीजों से जमीन विक्रय नाम पर एक करोड़ सत्रह लाख रुपए ठगें,कनाडा में रहें रहे चाचा ने दूसरों को जमीन का कर दिया बैनामा

-बिजनौर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

बिजनौर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मकदूमपुर कैथी निवासी व वर्तमान में कनाडा रह रहे सगे चाचा द्वारा भतीजों से अपने हिस्से की जमीन उनको विक्रय करने के नाम पर उनसे एक करोड़ सत्रह लाख से अधिक रुपये लेकर जमीन को दूसरे के नाम विक्रय किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर बिजनौर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर जांच व कार्यवाही की जा रही है।

पीड़ित द्वारा बिजनौर पुलिस को दी गयी तहरीर के मुताबिक सतिंदर पाल सिंह पुत्र हरमीत सिंह ग्राम मकदूमपुर कैथी जैतीखेड़ा थाना बिजनौर लखनऊ का निवासी है, उसके सगे चाचा रविन्दर पाल सिंह गिल गांव की जमीन में 1/3 सहखातेदार है, जो वर्तमान मे कनाड़ा की सदस्यता लेकर अधिकांश वहीं रहते है, वह कनाडा के नागरिक है वो अपने हिस्से की जमीन बेचने की बात पिता व परिवार वालो से किया करते थे, मई 2022 को पीड़ित के पिता की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी, जिस वजह से जानकारी देने पर उसके चाचा भारत आये इसी बीच उसके पिता का देहान्त 6.06.2022 को हो गया, जिनके दाह संस्कार मे वो सामिल हुये। जब वह अपने पिता हरमीत सिंह के बैंक खाते में जमा घनराशि को विधिक उतराधिकारी होने वरासतन निकासी के लिए प्रयास किया तो पता चला कि उसके चाचा ने उक्त जायजाद के सम्बन्ध पूर्व में पीड़ित के पिता से बैंक के माध्यम् से रुपये 75,77,000/- लें चुके है, जब उसने इसकी जानकारी की तो चाचा ने रुपये स्वीकार अपनी शेष जमीन 3 बीघा 7 विस्वा उसके पक्ष में बिक्रय करने का अनुरोध किया, तब उसने व उसके भाई मनदीप सिंह भाई की पत्नी कवलदीप कौर व उसकी पत्नी रजदेवेन्दर कौर, उसके पिता सभी के खातो व नगद घनराशि कुल (एक करोड़ सतरह लाख बत्तीस हजार) चाचा को दिये गये। जब बैनामे हेतु विकेता चाचा रवीन्द्र पाल गिल से बैनामे हेतु समय माँगा तो वह हिला हवाली व टाल मटोल करने लगे और कहा जल्द ही हम बैनामा कर देगे, क्योकि पीड़ित के सगे चाचा खीन्द्र पाल गिल कनाड़ा चले जाते थे, इसलिये उसने संकोचवंश ज्यादा दवाब नहीं बनाया, किन्तु 13.01.2025 को चाचा रवीन्द्र पाल सिंह उर्फ रवीन्द्र पाल गिरी ने एलीनेट इंफावर्क प्राईवेट लिमिटेड के मोहम्मद शाहिद अंसारी स्व मोहम्मद ताहिर अंसारी के पक्ष में मात्र 84,35,000/- विक्रय मूल्य व सभी गलत चौहद्दी दर्शाकर रजिस्ट्री कर दी, जब उसे जानकारी हुई और उसने चाचा से बात की तों वह जान माल की धमकी व भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे, और इसी रंजिश से उन्होंने 18.01.2025 को समय करीब 4 बजे उसके भतीजे उम्र लगभग 10 वर्ष का अपहरण करने का पूरा प्रयास किया और जबरन अपनी गाडी में बैठाने लगे जिसकी सूचना थाना बिजनौर व आईजीआरएस पोर्टल पर की है, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई वह किसी भी समय कोई अप्रिय घटना कारित कर सकते है ।

मोटरसाइकिल की टक्कर से युवती गंभीर घायल

दिलीप गौतम पुत्र बाबूलाल ग्राम तिर्वा थाना बंथरा ने थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया है कि 9.04.2025 को मेरी करीब 4 वर्षीय पुत्री दीपाली हमेशा की तरह पैदल घर से कुछ दूर पर स्थित आंगनबाड़ी में पढ़ने जा रही थी, तभी समय करीब 9.30 बजे सुबह जैसे ही पुत्री दीपाली ऑगनबाड़ी स्कूल गेट के करीब पहुँची तभी मेरे ही गाँव के ही बब्लू गौतम पुत्र कुवारे ने अपनी मो0 साइकिल के तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए मेरी पुत्री दीपाली को जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद पुत्री दीपाली को द शाइन हॉस्पिटल जुनाबगंज मे भर्ती कराया और विपक्षी बब्लू गौतम हमें सूचित कर भाग निकला। दिलीप बताते हैं कि मेरी पुत्री को गम्भीर चोटों के अलावा एक पेरेमेजीटल फ्रैक्चर हुआ है, वर्तमान में मेरी पुत्री दीपाली का इलाज चल रहा है उसका ऑपरेशन हुआ है फिर भी मेरी पुत्री दीपाली की हालत गंभीर बनी हुई है।

दो मछली चोरों को रंग हांथ तालाब प्रभारी ने पकड़ा,थाने पर मुकदमा लिखाने के लिए दिया प्रार्थना पत्र, पुलिस मामले की जांच में जुटी

-बंथरा के ग्राम सभा सादुल्लाहनगर का मामला

बंथरा थाना क्षेत्र में एक तालाब से काफी समय मछली चोरी करने वालों को तालाब प्रभारी ने शनिवार को तालाब से मारी गई मछलियों के साथ रंगें हाथ पकड़ा गया और थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।थाना बंथरा क्षेत्र के सादुल्ला नगर गांव में शनिवार की सुबह मछली चोरी करते हुए दो युवक आरिफ और शाहिद रंगे हाथ पकड़े गए। तालाब प्रभारी केके रघुवंशी ने बताया कि दोनों युवक पिछले करीब दो साल से तालाब के पास बकरी चराने के बहाने आते थे और मौका देखकर मछलियां पकड़ लेते थे।बाद में चोरी की मछलियों को बाजार में बेच दिया जाता था।शनिवार की सुबह करीब 9 बजे दोनों युवक तालाब में मछली पकड़ रहे थे, तभी ग्रामीणों की सूचना पर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मौके से मछलियां भी बरामद की गईं।तालाब प्रभारी के के रघुवंशी ने बताते हैं कि घटना के संबंध में कार्यवाही हेतु बंथरा थाने में विधिक प्रार्थना पत्र दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की तैयारी चल रही है। बताया जाता है कि इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *