LUCKNOW:रविवार को दिखा चांद,सोमवार 31 मार्च को देश भर में मनाई जाएगी ईद

-बाजारों में काफी हलचल,खुश दिखे लोग

-खरीददारों की बाजारों में उमडी भारी भीड़,जमकर की खरीददारी

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ :प्रदेश की राजधानी में रविवार को ईद का चांद दिखाई दिया है,चाँद दिखने के बद कल सोमवार को देश भर में ईद मनाई जाएगी राजधानी लखनऊ में ईदगाह इमाम मरकजी चाँद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी ने ऐलान किया है कि 31 मार्च को देशभर में ईद मनाई जाएगी,ईद को लेकर रविवार को बाजारों में काफी हलचल रही ।

राजधानी के नखास, अकबरी गेट, अमीनाबाद सहित अन्य स्थानों पर खरीददारों की भारी भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी,महिलाएं, बच्चे और युवा ईद की खरीदारी में व्यस्त नजर दिखे,ईद को लेकर राजधानी में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला,लोग त्यौहार के उत्साह में देर रात तक कपड़े, जूते और ज्वेलरी खरीदारी करते रहे,राजधानी के अकबरी गेट बाजार में ईद की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ हुई,सबसे अधिक कपड़े, जूते-चप्पल, चूड़ियां, इत्र और ज्वेलरी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ रही,लोगों ने परिवार के साथ खूब खरीदारी की।

ईद को लेकर खुश दिखे लोग,बाजारों में की जमकर खरीददारी

रमजान के रोजों के बाद राजधानी में ईद की खुशी खूब देखने को मिली बच्चे,बूढ़े जवान सभी और महिलाये सभी इस त्यौहार को लेकर खुश थे, बाजार में खरीदारी कर रहे मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि ईद की तैयारी को लेकर बेहद खुश है,पूरे महीने रोजे रखे हैं और अब ईद के मौके पर घर की सजावट और कपड़े, जूते-चप्पल और अन्य जरूरी सामान खरीद लिया है,उन्होंने बताया कि बच्चे और महिलाएं भी बाजार आए हैं,जो खरीददारी में ब्यस्त है,वही ईद की खरीदारी करने बाजार पहुंची एक महिला नफीसा का कहना था कि प्रत्येक वर्षो की तरह इस बार भी ईद को धूमधाम से मनाएंगे,ईद की खुशियों को पूरे परिवार के साथ साझा करेंगे,दुकानदारों के लिए ईद का समय सबसे खास होता है, क्योंकि त्यौहार पर उनकी बिक्री अधिक होती है,लखनऊ का नखास बाजार ईद के मौके पर खुला रहता है,चाँद रात में सुबह तक खरीदारी होती है ।बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है ।

सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

राजधानी की बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है,डीजीपी के निर्देश पर कई स्थानों पर फोर्स तैनात की गई है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन भी लागू किया गया है।वही भीड़ भाड वाले स्थानों पर चेकिंग कराई जा रही है।बड़े अफसर खुद फील्ड में उतर कर मोनिटरिंग कर रहे है ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *