Breaking News

मोहनलालगंज:साइबर अपराधियों से बचने के ACP रजनीश वर्मा ने बताये तरीके,क्लिक करें और भी खबरें

-समेसी में चौपाल लगाकर एसीपी ने ग्रामीणो को किया जागरूक

-यदि छोटे मोटे विवादो को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए,तो थाना व कचहरी जाने मिल सकता है छुटकारा-एसीपी रजनीश वर्मा 

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ:नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गांव में सोमवार को चौपाल लगाकर एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी की मौजूदगी में ग्रामीणो को महिलाओ के साथ होने वाले अपराधो व साइबर अपराधो पर जागरूक किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणो को वुमन पावर लाइन नम्बर 1090,डायल-112आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी‌।उन्होने कहा कि इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरो की जानकारी भी बहुत जरूरी है।अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव ना करें।किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऎप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें‌।केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिंक अथवा ओटीपी शेयर ना करें।उन्होन कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।उन्होने ग्रामीणो से कहा गांव में होने वाले छोटे मोटे विवादो को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए,जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके।उन्होने ग्रामीणो की समस्याओ को भी सुना।चौपाल समाप्त होने के बाद एसीपी ने थाना प्रभारी व पुलिस फोर्स संग समेसी कस्बे व बाजार में पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया।पैदल गश्त के दौरान एसीपी ने पटरी दुकानदारो को सुरक्षा की दृष्टि से सड़क की पटरी से पीछे हटकर दुका‌ने लगाने के निर्देश दिये।

बैखोफ चोरो ने निर्माणाधीन मकान में हुयी वायरिंग तोड़कर बिजली का तार उड़ाया

मोहनलालगंज के पुरसेनी गांव निवासी कंचन यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उनका एक मकान मोहनलालगंज कस्बे के दुर्गा मंदिर के पास है जिसमें द्वितीय तल का निर्माण कार्य चल रहा है,मकान के भूतल वाले हिस्से में वायरिंग कर नया बिजली का तार डाला गया था,बीते रविवार की देर रात बैखोफ चोरो ने भूतल में हुयी वायरिंग की पाइप को उखाड़कर उसमें पड़ा बिजली का तार चुरा ले गये।चोरी हुये बिजली के तार की कीमत लगभग 70हजार रूपये के आस-पास है।सोमवार की सुबह मकान में पहुंचने पर वायरिंग की पाइप टूटी देखी व उसमें लगा बिजली का तार गायब देखकर चोरी का पता चला।पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता ने तहरीर दी है जांच के बाद अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बच्चो को बांटे खाद्य सामग्री के पैकेट

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारम्भ के मौके पर सोमवार को निदेशालय द्वारा प्राप्त खाद्य सामग्री ( पंचमेल दाल) के पैकेटो का जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने एडीओ पंचायत अशोक कुमार यादव व डीसी अभिनव के साथ मोहनलालगंज ब्लाक के जीवन ज्योति दृष्टि बाधितार्थ विद्यालय पहुंचकर बच्चो को वितरण किया।जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों की सहायता करना है।इस मौके पर सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव, हिमांशु त्रिपाठी, पंकज कुमार, सुशील कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

पानी सप्लाई का बकाया पैसा मंगाने पर दबंगो ने युवक को दौड़ा दौड़ा पीटा

सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज निवासी राहुल शुक्ला ने बताया इस्कान मंदिर के पास एक मेला चल रहा था जिसमें 70हजार रूपये के करीब की पानी की सप्लाई दी थी,बीते रविवार को मेले का आखिरी दिन था तो पानी सप्लाई का बकाया पैसा व खाली कैम्पर लेने गया था वहा मौजूद रोहित व अकुंश से जब पैसे मांगे तो वो उग्र हो गये ओर गाली गालौज करते हुये अपने आधा दर्जन साथियो के साथ मिलकर लाठी डंडो से बुरी तरह हमला कर दौड़ा दौड़ा कर पिटाई करने के बाद लोहे की राड से वार कर सिर फोड़ दिया चीख पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोगो के दौड़ने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।जिसके बाद घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचकर इलाज कराने के बाद परिजनो के मौके पर आने पर थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर अजंनी कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

निगोहां पुलिस ने चार वारंटियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

निगोहां पुलिस ने मारपीट,चोरी,आबकारी अधिनियम के मुकदमो में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे चार वारंटियो को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय ‌में पेश किया,जहां से चारो वारंटियो को जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया चार अलग अलग मुकदमो में
न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे होरीलाल निवासी मगंटईया,गौतम निवासी भद्दीखेड़ा,रामजी लाल निवासी कांटा करौंदी,आमिर निवासी उदयपुर थाना निगोहां को अलग अलग पुलिस टीमो ने उनके घरो से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से चारो वारंटियो को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *