- REPORT BY:K. K. VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ :उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि एक राष्ट्र- एक चुनाव से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। एक राष्ट्र -एक चुनाव से आर्थिक बचत, प्रशासनिक दक्षता व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनाव के कारण प्रशासनिक कार्यों में व्यवधान और नीतिगत निर्णय में देरी होती है। एक साथ चुनाव करने से यह समस्या दूर होगी। चुनाव में होने वाले खर्च में कमी आएगी ,जिससे जो खर्च बचत आएगी, वह अन्य विकास कार्यों में लगाई जा सकेगी।
श्री मौर्य शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में विश्वविद्यालय नूतन पुरातन शैक्षिक परिवार द्वारा आयोजित एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।उन्होंने एक राष्ट्र-एक चुनाव से होने वाले फायदों की चर्चा गांवों में सबके बीच करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से सारा सरकारी सिस्टम इसमें इन्वॉल्व हो जाता है और आचार संहिता लग जाने से विकास कार्यों की गति धीमी पड़ जाती है। शिक्षक चुनाव प्रक्रिया में लग जाते हैं जिससे पढ़ाई में भी अवरोध आता है कर्मचारी लग, जाते हैं तो सरकारी कार्यों में भी गति धीमी हो जाती है।उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, जो देश के लिए आवश्यक है, उसे करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने व 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प संकल्प लिया है। भारत इस दिशा में बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत की विश्व समुदाय में प्रतिष्ठा बढ़ी है। एक राष्ट्र-एक चुनाव यह जन चर्चा का विषय बनना चाहिए लोगों को इस बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त करनी चाहिए। अब देश के समय और संसाधनों को बचाने तथा जनता की भलाई के लिए एक राष्ट्र-एक चुनाव करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।
विनोद कुमार सिंह उ0प्र0 सहकारी न्यायाधिकरण के अध्यक्ष एवं अच्छेलाल सिंह यादव सदस्य नियुक्त
उत्तर प्रदेश सरकार ने अवकाश प्राप्त जिला जज विनोद कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश सहकारी न्यायाधिकरण के अध्यक्ष तथा अवकाश प्राप्त आई.ए.एस. अच्छेलाल सिंह यादव को सदस्य नियुक्त किया है, इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू ने आदेश जारी कर दिये हैं।सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि कुछ समय से अध्यक्ष व सदस्य के रिक्त चल रहे पदों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बहराइच के रहने वाले अवकाश प्राप्त जिला जज विनोद कुमार सिंह को न्यायाधिकरण के अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी है, साथ ही मूलरूप से जनपद गाजीपुर के रहने वाले व सहकारिता विभाग के विशेष सचिव रहे अवकाश प्राप्त आई.ए.एस. अच्छेलाल सिंह यादव को न्यायाधिकरण का सदस्य नियुक्त किया गया है।सहकारिता मंत्री श्री राठौर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त दोनों अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश सहकारी न्यायाधिकरण बेहतर ढंग से काम करते हुए मामलों का समय से निस्तारण कर लोगों को न्याय देने का काम करेगी।श्री राठौर ने बताया कि विनोद कुमार सिंह की न्यायिक विषयों पर अच्छी पकड़ है तथा सहकारिता विभाग में विशेष सचिव रहते हुए श्री यादव ने सहकारिता विभाग में कई सुधारात्मक कदम उठाये व सहकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है।
उत्तर प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फैम ट्रिप का आयोजन
-प्रदेश के जैत, कछपुरा, भावंत, सहन और सिकरपुर गांव का करेंगे भ्रमण, तलाशेंगे ग्रामीण पर्यटन की संभावनाएं,फैम ट्रिप प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने में होंगी सहायक- जयवीर सिंह
उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थल दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक विशेष फैमिलियराइजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) का आयोजन किया गया। फैम ट्रिप के तहत प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया, जिसमें उन्हें राज्य की सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक शिल्प, स्थानीय खानपान और लोककला की झलक देखने को मिली। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन संभावनाओं को उजागर करना एवं स्थानीय समुदाय को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
फैम ट्रिप में शामिल सदस्यों को चार दिवसीय यात्रा (आज से 29 अप्रैल, 2025 तक) के पहले दिन मथुरा जनपद के जैत गांव ले जाया गया। प्रतिभागियों ने गांव में सक्रिय स्वयं सहायता समूह, स्थानीय संस्कृति और हस्तशिल्प आदि को करीब से देखा। सदस्यों ने मिट्टी के बर्तन बनाने, पारंपरिक खिलौनों की रचना, लड्डू गोपाल की पोशाक तैयार करने और तुलसी माला बनाने की प्रक्रिया को करीब से अनुभव किया। इन सभी गतिविधियों से जुड़ी स्थानीय महिलाओं से संवाद कर दल ने उनकी भूमिका, कौशल और आजीविका पर विस्तार से जानकारी ली। फैम ट्रिप दल का यह अनुभव ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं को उजागर करने में सहायक सिद्ध होगा।
फैम ट्रिप में शामिल ब्रिटेन से आई हुई कम्युनिटी टूरिज्म सलाहकार और कहानीकार एलिसा स्पैम्पिनाटो तथा पत्रकार पूनम गुप्ता ने मथुरा जनपद के ग्रामीण परिदृश्य की सुंदरता को नजदीक से देखा। कालिया नाग मंदिर में एक विशेष गाइडेड स्टोरी टेलिंग सत्र का भी हिस्सा बने। इस सत्र में प्रतिभागियों ने मंदिर के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को जानने के साथ-साथ उससे जुड़ी लोक कथाओं और प्रसंगों को सुना। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण सांस्कृतिक धरोहर को जनसामान्य तक पहुंचाना और स्थानीय इतिहास के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। उन्होंने जय कुंड (जल कुंड) का भी भ्रमण किया। ग्रामीण पर्यटन परियोजना के अंतर्गत पंजीकृत प्रामाणिक होम स्टे और फार्म स्टे का अनुभव भी लिया।
फैमिलियराइजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) के दूसरे दिन दल के सदस्यों को मथुरा से आगरा के समीप स्थित कछपुरा गांव की यात्रा कराई जाएगी। कछपुरा, मेहताब बाग के पास स्थित एक ऐतिहासिक गांव है। आगंतुक ’हेरिटेज वॉक’ के दौरान 11 सीढ़ियां और हुमायूं मस्जिद देखेंगे। तत्पश्चात कछपुरा गांव का भ्रमण करेंगे। स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेने के बाद गांव की उन महिलाओं से मुलाकात करेंगे, जो चमड़े की पारंपरिक सामग्री बनाने और जरी-जरदोजी कढ़ाई में निपुण हैं।इसी तरह, फैम ट्रिप के तीसरे दिन आगंतुक मैनपुरी जनपद के भावंत और सहन गांव की यात्रा करेंगे। भावंत गांव में जखदर महादेव मंदिर का दर्शन करेंगे और स्थानीय होमस्टे का अनुभव लेंगे। सिंघाड़े की खेती भी देखेंगे। आगंतुक भावंत गांव में अपने हाथों से मिट्टी के बर्तन बनाने, तरकशी कला का अनुभव और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेंगे। सहन गांव में स्थानीय हस्तशिल्प को देखने के बाद बुलंदशहर के सिकरपुर गांव के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। सिकरपुर में ’बगान ऑर्चर्ड रिट्रीट’ का आनंद लेंगे। यह एक शांत, हरियाली से भरपूर और शुद्ध वातावरण में समय बिताने के लिए बेहतरीन स्थल है। तत्पश्चात, दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस प्रकार की यात्राएं प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होंगी। निकट भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि उत्तर प्रदेश को ग्रामीण पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाया जा सके।
मिड-कैरियर प्रशिक्षण पर आए भारतीय विदेश सेवा अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के कौशल विकास प्रयासों की जानकारी ली
प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिशन मुख्यालय में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय विदेश सेवा (2009 बैच) के आठ अधिकारी, जो अपने मिड-कैरियर प्रशिक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर हैं, शामिल हुए। इन अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश कौशल मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति देखी।
प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम और मिशन निदेशक पुलकित खरे ने इन आईएफएस अधिकारियों के साथ भविष्य की संभावित गतिविधियों और आपसी सहयोग के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान, प्रदेश में कौशल विकास को और अधिक प्रभावी बनाने तथा युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में विचारों का आदान-प्रदान हुआ। कार्यक्रम के अंत में, प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने अधिकारियों को मिशन से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री भेंट की, जिससे उन्हें मिशन के उद्देश्यों और कार्यों को गहराई से समझने में मदद मिलेगी।अपने मिड-कैरियर प्रशिक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर आए इन भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों ने प्रदेश में चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों और युवाओं के लिए उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकी रूप से कुशल बनाने और उद्यमशीलता के विकास को बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। अधिकारियों ने कौशल विकास मिशन के कार्यों को महत्वपूर्ण बताया और प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने में इसकी भूमिका को सराहा।इस अवसर पर अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह, संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार, विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और इन्वेस्ट यूपी के महाप्रबंधक राजीव दीक्षित भी उपस्थित थे।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर को रेड जोन घोषित किया गया
नागर विमानन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय एवं सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर 08 अक्टूबर 2024 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर को रेड जोन (नो-ड्रोन फ्लाई जोन) घोषित किया गया है।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर एवं इसके आसपास के क्षेत्र में ड्रोन अथवा किसी भी प्रकार के अनमैन्ड एरियल व्हीकल उड़ाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया है। यह प्रतिबन्ध एयरपोर्ट की सुरक्षा एवं वायु क्षेत्र की निगरानी को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।इस क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिनियम-1934 एवं यूएवी संचालन से सम्बन्धित नियमों के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। कोई भी व्यक्ति संस्था या समूह जो इस निर्देश का उल्लंघन करता हुआ पाया जायेगा उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस नियम का पालन करें एवं हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को सहयोग प्रदान करें।