सरोजनीनगर:अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ।राम आशीष पुत्र श्री कृष्ण निवासी त्रिलोकपुर थाना मोहनलालगंज ने बताया कि 02 मई 2025 को समय करीब रात्रि 8:45 बजे मैं भतीजा धनन्जय (वीरू) अपने मित्र अभिषेक यादव पुत्र ज्ञान सिंह निवासी डिप्टी खेड़ा थाना के साथ मैं से नींवा मोड़ कुटिया बाजारा अंतर्गत थाना बंथरा से मिलकर अपने घर त्रिलोकपुर जा रहा था कि तभी अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना कारित करके मौके से भाग गया। दुर्घटना में धनन्जय व अभिषेक को गम्भीर चोटें आयी। कुछ राहगीरो द्वारा कुन्दन यादव को घटना की सूचना दी जिससे कुंदन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर धनन्जयव अभिषेक को प्रसाद हस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां धनन्जय को डक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया और अभिषेक का आई.सी.यू. में उपचार चल रहा है। दुर्घटना में मेरे भतीजे का वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। मेरे भतीजा की बुलेट (दुपहिया वाहन)  से था । थाने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

घर घुसकर मार-पीट

मन्जू देवी पत्नी रमेश कुमार दुबग्गा की रहने वाली बंथरा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि 3-5-25 की सुबह 6 बजे विपक्षी लोगों हमारे भाई के घर में घुसकर मारपीट कर दिया है, जिसमें विजय कुमारी पत्नी प्रेमचन्द्र, झगडू, प्रेमचन्द्र, विनीता (विजयकुमारी की बहन), नीशा, ममता, दीपू, नीरज, भौंदू की औरत आदि लोगों ने ऐन गाँव में मारपीट किया है, जिसमें मार खाने वाली मेरी भाभी ऊषा देवी तथा अनीता, आयुषी (भतीजी), वर्तिका (भातीजी) आदि लोगों को बुरी तरह से लाठी डंडों तथा तबल बांके से मारपीट किया है जो घायल अवस्था में एम्बुलेंस के द्वारा सरोजनी नगर ले गये जहां से रेफर करके लोकबन्दू अस्पताल में भर्ती है। जिसकी सूचना बराबर थाने में देते रहे हैं।

स्कूल गई बेटी लापता

रामनरेश ने बताया कि मानसरोवर योजना सेक्टर- मकान सं0 E-4/1424, लखनऊ में किराये पर विगत 4 वर्षों से रह रहा हू और रिक्शा चलाकर अपने परिवार की जिविका चला रहा हू। मेरी बेटी जिसका नाम ज्योती देवी है वह वास्तुम सिटी रेडियनट रोज पब्लिक स्कूल में कक्षा-8 में पढती है जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है वह कल से स्कूल जाने के बाद वहा से घर वापस नही आयी है। बहुत कोशिश करने व खोजने के पश्चात वह अभी तक नही मिली है।

रास्ते में ई रिक्शा खड़ा करने से मना किया तो पीटा

पीयूष त्रिवेदी पुत्र विकास चन्द्र त्रिवेदी निवासी 101ए कौशलपुरी खरगापुर विस्तार का निवासी ने बताया कि मेरे माता पिता 501बी शान्तिनगर थाना सरोजनीनगर में निवास करते है 2/05/025 को समय करीब 7 बजे शाम को मेरे भतीजे यर्थात त्रिवेदी पुत्र शैलेन्द्र त्रिवेदी निवासी शान्तिनगर का फोन आया कि रोड पर ई रिक्शा खडा करके एक व्यक्ति चार्ज करता है जिससे मेरी चार पहिया वाहन घर तक जाने में दिक्कत परेशानी होती तो रास्ते से ई रिक्शा हटाने को कहने पर जावेद और उसका भाई डंडा लेकर मेरे घर पहुच गये और गंन्दी गंन्दी गालिया देते हुए डडा लेकर मे घर के गेट पर पीटने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे जब मैंने अपने भतीजे को घर के बाहर जाने से मना किया चूकि पडोस का मामला है समझते हुए वो अकेला अपने घर करीब 7.45 पर पहुँचा गया गाडी से बाहर निकला की तभी जावेद और उसका भाई मुझे घेरते हुए गंदी गंदी माँ बहन की गाली देते हुए डंडे और अध्धा गुम्मा से मारने लगे झगडे में मेरी चेन भी टूट गई मारपीट में मुझको और भतीजे को अन्दरुनी और बाहरी चोटे आई है इसी बीच आस पास के पडोसी आ गये जिन्होने बीच बचाव किया।

15 दिन बाद दर्ज हुआ एक्सीडेंट में मृत्यु होने का मुकदमा 

धर्मेन्द्र पुत्र स्व बदलू निवासी गजवारियन खेड़ा मजरा कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई जिला लखनऊ का स्थायी निवासी हूँ ने बताया कि मेरे चाचा स्व रामपाल का पुत्र सुरेश कुमार आयु लगभग 23 वर्ष 17.04.2025 को घर से सुबह लगभग 4 बजे उसी गांव के रहने वाले आशीष पुत्र रमेश, सूरज पुत्र अंगनू, गोपी पुत्र शिव बालक के साथ आये दिन मजदूरी का कार्य करने जाता था, घटना 17.04.2025 को ट्रैक्टर नं0- यूपी-32 एन0एन0-1696 का चालक गोपी पुत्र शिव बालक चला रहे थे समय लगभग 6्से 6.30 के बीच में सुबह घटना स्थल हाइवे रोड किसान पथ पिपसण्ड पुल के नीचे निकट गहरू गांव के पास सुरेश कुमार उपरोक्त ट्रैक्टर से उतर कर पेशाब करने लगा, उसी समय ट्रैक्टर नं0- यूपी-32 एन0एन0-1696 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक चला कर सुरेश कुमार पीछे से जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया जिससे सुरेश कुमार की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी। धमेंद्र ने बताया कि थाना सरोजनी नगर की पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनी नगर में ले जाया गया मरीज को डाक्टरो ने देखते हुये मृत्यु घोषित कर दिया, शव का पंचनामा करके शव को केजीएमयू लखनऊ में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया जहाँ पर पोस्टमार्टम किया गया। दुर्घटना की सूचना उपरोक्त घटनास्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा मृतक के परिवारीजनों को बताया गया, मृतक के परिवारीजनों सुरेश कुमार की मृत्यु हो जाने के कारण आघात व शोक के कारण सूचना देने में विलम्ब हुआ ।

लोहे की रेलिंग पर गौवंश लटका मिलने से मचा हड़कंप

सचिन सिंह ( विश्व हिन्दू परिषद) गौरक्षा प्रमुख ने बताया कि 02/05/2025 को रामलीला मैदान सेक्टर एफ मे एक दुखद अमानवीय घटना सामने आई जिसमे एक गोवंस को लोहे की रेलीग से लटका पाया गया, इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस भी उपस्थित हुई, जानकारी से पता चला कि आमीर जो कि सेक्टर एफ का निवासी है उसकी लड़की द्वारा बताया गया की गौवंस उसी का है, इस अमानवीय कृत्य से नागरिको मे काफी आक्रोश है। थाने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *