-विशेष क्राइम सीन प्रोसेसिंग टीम लिखी हुई जैकेट पहन कर जुटाएगी साक्ष्य-रवीना त्यागी
- REPORT BY:ATUL TIWARI
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।राजधानी में अब अपराध और अपराधियों की खैर नहीं है।राजधानी में बढ़ रहे अपराधों और अपराधियों पर नकेल डालने के लिए पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने सीएसपी टीम की तैनाती की है है।यह टीम अपराधों की गुत्थी तेजी से सुलझाकर साक्ष्यों को जुटायेगी।जिससे उन्हे जल्द पुलिस सजा दिला सके।कमिश्नरेट के पांचों जोनों में क्राइम सीन प्रोसेसिंग को काम करने की पूरी छूट देकर टीम की तैनाती की गई है ।
पुलिस कमिश्नर की मीडिया प्रभारी रवीना त्यागी ने बताया कि सीएसपी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से फिंगर प्रिंट और डीएनए फोटो और वीडियो साक्ष्य जुटाएगी।उन्होंने बताया कि नए कानून के तहत अब सात साल से अधिक सजा वाले मामलों में फोरेंसिक टीम का पहुंचना जरूरी किया गया है ।हर टीम को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में विशेष ट्रेनिंग दी गई है।ताकि वे साक्ष्य इकट्ठा और सुरक्षित कर सकें।पुलिस कमिश्नर की मीडिया प्रभारी रवीना त्यागी ने बताया कि एक टीम में तीन सदस्य होंगे जिसमें दो पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी । टीम को आधुनिक उपकरण और एक बाइक दी जाएगी।जिससे वे मौके पर तेजी से पहुंच सकें ।पुलिस कमिश्नर की मीडिया प्रभारी रवीना त्यागी ने बताया कि टीम के सदस्य विशेष क्राइम सीन प्रोसेसिंग टीम लिखी हुई जैकेट पहनेंगे ।टीम घटनास्थल से फिंगर प्रिंट , खून , बाल , हड्डी , और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाएगी । टीम के त्वरित पहुंचने से अपराध की जांच प्रक्रिया तेज होगी और अपराधियों तक पहुंचना आसान होगा ।इस कदम से पुलिस को अपराधों का शीघ्र और सफल अनावरण करने में बड़ी मदद मिलेगी ।पुलिस कमिश्नर की मीडिया प्रभारी रवीना त्यागी ने बताया कि सीएसपी टीम को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में विशेष ट्रेनिंग दी गई है। जिससे वे साक्ष्य कैसे इकट्ठा करें और उन्हें कैसे सुरक्षित रखें , यह जान सकें । अब किसी भी अपराध की घटना होते ही सीएसपी टीम मौके पर पहुंचेगी।जिससे जांच प्रक्रिया को तेजी मिलेगी और अपराधियों तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा । लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के इस नए कदम से न केवल अपराधियों को पकड़ने में तेजी आएगी , बल्कि अपराधों के सफल अनावरण में भी पुलिस को बड़ी मदद मिलेगी । ” सीएसपी टीम अपराध सुलझाने की प्रक्रिया को एक बेहतर स्तर पर ले जाएगी । घटनाओं की तुरंत वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर साक्ष्य को क्रमबद्ध तरीके से संरक्षित किया जाएगा , जिससे ऑपरेशन कन्विक्शन को और बल मिलेगा ।