LUCKNOW:महिला का नहाते समय बनाया वीडियो मुकदमा दर्ज,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ:राजधानी के बीबीडी इलाके में रहने वाले एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला का नहाते वक्त वीडियो बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि वीडियो वायरल करने का विरोध करने पर मारपीट की। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का कहना है कि वह घर में आंगन में नहाती है। जिसका फायदा उठाकर इलाके के सुमित ने धोखे से उसका नहाते वक्त का वीडियो बना लिया। इसकी जानकारी एक रिश्तेदार ने दी। इस पर उसके घर जाकर विरोध दर्ज कराया। इस पर सुमित और पिता कंधई लाल ने मारपीट की। इंस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

युवती पर धर्म बदलवाने का आरोप विदेश धमकी

एक युवती पर कुछ लोग धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं। यही नहीं इंटरनेट कॉलिंग से धमकी दे रहें हैं। जिससे युवती की मानसिक तौर पर परेशान है। पिता की शिकायत पर साइबर सेल और पारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि एक व्यापारी की बेटी पारा में रहकर पढ़ाई कर रही है। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले चार अज्ञात लोगों ने बेटी को मेल भेजा। मेल में अश्लील मैसेज और वीडियो भेज रहे थे। शुरू में बेटी ने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद आरोपी कॉल कर बेटी को ब्लैकमेल कर उससे रकम भी मांग रहे हैं।
पीड़ित का कहना है कि बेटी के मैसेज पर ध्यान न देने पर सोशल मीडिया पर परेशान करने लगे। उन लोगों ने इंस्टाग्राम पर बेटी को मैसेज कर धर्मांतरण का दबाव डाल रहे हैं। जिसके बाद बेटी ने घर पर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद हजरतगंज स्थित साइबर सेल में शिकायत के साथ पारा थाने पर तहरीर दी। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी छात्रा को इंटरनेट कॉल कर रहे हैं। आरोपियों के विषय में पता लगाया जा रहा है। वहीं ई मेल व नेट कालिंग से लगातार धमकाया जा रहा हे।

प्रेमी के साथ मिलकर मांग रही थी पांच लाख की रंगदारी गिरफ्तार
-परेशान युवक ने आत्महत्या कर  जीवन लीला को किया समाप्त

आलमबाग पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला घर में रखे दो लाख रुपए लेकर भाग गई थी। इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर और पैसे की डिमांड की कर रही थी। जिससे परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मवैया सब्जी मंडी आलमबाग निवासी अभिमन्यु लोधी ने 12 अप्रैल को सुसाइड कर लिया। जिसके बाद अभिमन्यु की मां जानकी देवी ने बहू व उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जानकी देवी ने बताया था कि दो साल पहले अभिमन्यु की शादी आरती से हुई थी।दो महीने पहले अभिमन्यु आटो खरीदने के लिए दो लाख रुपए घर लेकर आया था। जिसे उसकी पत्नी आरती लेकर भाग गई थी। इसके बाद अपने प्रेमी विष्णु कुमार राठौर के साथ मिलकर 5 लाख रुपए देने का दबाव बना रही थी। पत्नी व उसका प्रेमी एक हफ्ते से उसको मैसेज के जरिए पैसे का दबाव बना रहे थे। मना करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे थे। जिससे तंग आकर अभिमन्यु ने 12 अप्रैल को रात करीब 1.30 बजे फांसी लगी ली। जिसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस सोमवार को आरोपी आरती और उसके प्रेमी विष्णु कुमार राठौर को गिरफ्तार किया गया।

रेलवे ट्रैक पर मिला निजी वाहन चालक का शव

सरोजनी नगर में सोमवार सुबह एक युवक का शव रेलवे पटरी के किनारे मिला। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी 37 वर्षीय अंजनी कुमार के रूप में हुई है। सरोजनी नगर थाने के उप निरीक्षक नीरज सिंह को सुबह 8 बजे सूचना मिली। ट्रांसपोर्ट नगर में रेलवे पटरी के किनारे शव पड़ा था। पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के सिर और शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। मृतक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान हुई। अंजनी कुमार मूल रूप से उन्नाव जिले के नरसिंहपुर गांव का रहने वाला था। वह आजाद नगर में किराए पर अकेले रहकर वाहन चलाता था। प्रारंभिक जांच में ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की बात सामने आई है। हालांकि, मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन को लेकर चार लाख निकाले मुकदमा दर्ज

साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर एक युवक से लाखों रुपए ठग लिए। विकास नगर पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। विकास नगर मामा चौराहा के पास रहने वाले नसीमुज्जफर सि?द्दीकी ने पुलिस को बताया कि उनका बैंक आॅफ बड़ौदा की विकासनगर शाखा में खाता है।
उनका आरोप है कि एक युवक ने क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के लिए वॉट्सऐप पर कॉल किया। उसने कहा कि मैं बैंक आॅफ बड़ौदा से बोल रहा हूं। आपके क्रेडिट कार्ड का वेरिफिकेशन होना है, नहीं कराने पर कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। उसकी बातों में आकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल और ओटीपी बता दिया, जिसके बाद मेरे खाते से 4.75 लाख रुपए कट गए। विकास नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साइबर टीम की मदद से साइबर ठगों के विषय में जानकारी की जा रही है।

देशी शराब के ठेके के पास मिला मजदूर का शव

मलिहाबाद में एक मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई। फिरोजपुर गांव के राजकुमार रावत (35) का शव शनिवार देर रात माल रोड स्थित देसी शराब ठेके के समीप एक ट्रैक्टर के पास मिला। राजकुमार शनिवार शाम 6 बजे अपने साले की मोटरसाइकिल लेकर घर से निकले थे।
देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। मोटरसाइकिल मलिहाबाद चौराहे के पास खड़ी मिली, लेकिन राजकुमार का कहीं पता नहीं चला। रात करीब 11:30 बजे शराब ठेके के पास उनका शव मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर के बंफर पर डिस्पोजल गिलास और चखना रखा हुआ था। राजकुमार की ठुड्डी बंफर पर टिकी हुई थी। उनके गले पर गहरे निशान पाए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मलिहाबाद थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार, मृतक की पत्नी रजनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।राजकुमार लखनऊ में मजदूरी करते थे। उनके परिवार में पत्नी रजनी के अलावा 5 वर्षीय बेटी सानिया और 3 वर्षीय बेटा शिवांश हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है।

ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर आठ लाख का फ्राड

साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त उप निदेशक राष्ट्रीय बचत को अपना शिकार बनाया है। पीड़ित रावेन्द्र सिंह के मोबाइल पर 3 अप्रैल को डी-मार्ट का एक लिंक आया। उनसे आॅर्डर बुक करने के लिए डी-मार्ट एपीके डाउनलोड करने को कहा गया। अगले दिन सुबह 9:45 बजे एक नंबर से फोन आया। कॉलर ने फिर से एपीके डाउनलोड करने को कहा। फोन होल्ड पर रखने के बाद दो-तीन ओटीपी आए। रावेन्द्र सिंह ने किसी को ओटीपी नहीं बताया। फिर भी उनके क्रेडिट कार्ड से 3,69,990 और 4,29,990 रुपये की दो राशियां डेबिट हो गईं।
ठगों ने तीसरा ट्रांजैक्शन भी करने की कोशिश की। लेकिन पीड़ित ने फोन स्विच आॅफ कर दिया। बाद में एसबीआई कार्ड की तरफ से कार्ड ब्लॉक कर दिया गया। रावेन्द्र सिंह ने एसबीआई कार्ड के कस्टमर केयर पर सुबह 10:28 बजे फोन करके दोनों ट्रांजैक्शन के लिए डिस्प्यूट दर्ज कराया।पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने किसी को भी ओटीपी नहीं दिया। फिर भी उनके खाते से पैसे निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने अपनी राशि वापस पाने की गुहार लगाई है।

डॉक्टर के घर में लगी आग कोई जनहानि नहीं

मड़ियांव में एल्डिको सिटी स्थित डॉ. अनिल कुमार वर्मा के घर में सोमवार को आग लग गई। आग देख आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दो दमकल ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। घटना के वक्त घर बंद होने से आग बुझाने के लिए लॉक तोड़ने पड़े। मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि एल्डिको कॉलोनी में डॉ. अनिल कुमार वर्मा का तीन मंजिला मकान है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे घर से धुआं और आग की लपट देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।आग की सूचना पर थाना पुलिस के साथ बीकेटी फायर स्टेशन से दो दमकल मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग किचन से फैली थी। जिससे घर में रखा सामान चपेट में आ गया।बीकेटी ने बताया दमकल कर्मी पहुंचे तो पूरे घर में धुआं भरा हुआ था। घर से लपट निकल रही थी। घर बंद होने से दरवाजा खोलने में दिक्कत आई। बीए सेट पहनकर दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग को बुझाया। आग शॉर्ट सर्किट से लगने का संभावना है।

दो लुटेरों से पुलिस मुठभेड़ दोनों बदमाश घायल
-पुलिस ने दोनों घायलों को पहुंचाया अस्पताल इलाज जारी महिलाओं से करते थे लूटपाट

लखनऊ में पुलिस की चेन स्नैचरों से मुठभेड़:पैर में गोली मारी; 2 बदमाश लखनऊ। पूर्वी जोन के गोमतीनगर इलाके में सोमवार तड़के पुलिस और चैन स्नैचर के बीच मुठभेड़ हो गई। जनेश्वर मिश्रा पार्क और सहारा पुल के पास अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों मोनू राजपूत और महेश रावत को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से चेन, पर्स, देसी तमंचा और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई हैं। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार सुबह करीब 3 बजे पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक से जा रहा एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया। रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी।
पहले बदमाश को घायल करने के बाद जब पुलिस उसके साथी की तलाश में आगे बढ़ी तो सहारा पुल के पास दूसरे बदमाश ने भी पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में भी गोली लगी और पकड़ा गया। दोनों बदमाशों ने पूछताछ में हाल ही में गोमतीनगर और आस-पास के इलाकों में महिलाओं से लूट की कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस ने इनके पास से छीना गया सामान भी बरामद कर लिया है। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीसीटीवी फुटेज और बरामद सामान के आधार पर इनकी पहचान हुई थी। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार दोनों बदमाश अब तक 6 घटनाओं में संलिप्त पाए गए हैं।

साइबर जालसाजों का आतंक  99 हजार ठगे

महानगर में साइबर जालसाजों ने युवक के खाते से 99 हजार रुपए निकाल लिए। पहले पैसे डेबिट होने का मैसेज भेजा। कुछ देर बाद मैसेज डिलीट हो गया। बैंक में जानकारी करने पर बिहार से पैसा निकलने का पता चला। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
फाचुर्ना रिवेरा ब्लू अपार्टमेंट न्यू हैदराबाद निवासी कमल कुमार सिंह ने बताया कि उनका बैंक अकाउंट इंडियन ओवरसीज बैंक की बीएसआईपी लखनऊ विश्ववि?द्यालय मार्ग पर है। वह अपना सारा लेनदेन करते हैं। कमल का कहना है कि 16 अप्रैल को रात करीब 9.31 बजे रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर 99 हजार रुपए कटने का मैसेज आया।अगली सुबह वो मैसेज डिलीट हो गया। अगले दिन खाते से पैसे कटने की जानकारी करने बैंक पहुंचे। बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चलता है कि एकाउन्ट और मोबाइल नंबर से यूपीआई बनाकर 99 हजार ट्रान्जेक्शन किया गया है। जो पैसा बिहार बेगूसराय के रत्नाकर बैंक में क्रेडिट हुआ है। जबकि कमल अपने अकाउंट का यूपीआई में इस्तेमाल नहीं करते हैं। ठगी का पता चलने पर उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

फंदे पर लटका मिला डी फार्मा का छात्र कुछ माह पहले हुई थी सगाई

पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको कालोनी में एक दुखद घटना सामने आई। रविवार की रात डी फार्मा कर रहे 24 वर्षीय छात्र तारीख सिद्दीकी ने फांसी लगाकर जान दे दी। तारीख रायबरेली रोड की एल्डिको कालोनी के उद्यान दो में अपने परिवार के साथ रहते थे। वह सईद अनवर के दो बेटों में बड़े थे। उन्होंने छत के पंखे में चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की छह महीने पहले सगाई हुई थी। उन्होंने अपनी मंगेतर से बात करने के बाद यह कदम उठाया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

एक निजी कम्पनी के मालिक पर लिफ्ट लगाने वाले को पीटने का आरोप

शंख एयरलाइंस के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा पर एक लिफ्ट लगाने वाली कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव ने बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सोमवार को अपने शरीर पर पिटाई से लगे चोट के निशान भी दिखाए। कहा, गोमती नगर विस्तार स्थित श्रवण विश्वकर्मा के घर में लिफ्ट रही थी। इस काम को एक दिन पूरा करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर बदसलूकी की और उल्टा लटकाकर पीटा है। श्रवण विश्वकर्मा, आलोक पांडेय, सगम अभिरल अग्रवाल, उपेंद्र सिंह और दो तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। एयरलाइंस के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में शंख एयरलाइंस के उएड श्रवण कुमार विश्वकर्मा का घर है। मल्हौर रोड एमिटी यूनिवर्सिटी के पास रहने वाले प्रभात लोहानी जॉनसन लिफ्ट प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव हैं। उन्होंने बताया, सोमवार सुबह करीब 10 बजे कंपनी के कर्मचारी गोमती नगर विस्तार स्थित शंख एयरलाइंस के सीईओ श्रवण कुमार विश्वकर्मा के घर लिफ्ट लगाने का काम कर रहे थे।

घर में बंधक बनाकर पीटा

आरोप है कि श्रवण एक दिन में काम पूरा करने की बात कहने लगे। कर्मचारियों ने जवाब दिया कि एक दिन में काम पूरा नहीं हो पाएगा। इस पर श्रवण नाराज हो गए। उन्होंने कर्मचारियों को गाली देना शुरू कर दिया।सेल्स एग्जीक्यूटिव प्रभात लोहानी, परवेज, संतोष, पवन यादव को बुरी तरह पीटा। घर में बंधक बना लिया। सबके मोबाइल भी छीन लिए। इस दौरान पवन ने मौका पाकर दूसरे मोबाइल से चुपचाप कंपनी में फोन कर जानकारी दी।

अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक चालक की मौत व पत्नी बेटा घायल

थाना क्षेत्र के पतौना मोड के पास अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पत्नी व 4 वर्ष के बच्चे को मामूली चोटे आई हैं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से माल सीएचसी भेजा। जहां डाक्टर देखने के बाद बाइक चालक संजूसिंह को मृत बता दिया।
मिलीजानकारी के अनुसार हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र के गनौरा गांव निवासी संजू सिंह (31) व पत्नी रोलीसिंह तथा 4 वर्षीय बेटा कलश सिंह जो वर्तमान समय में लखनऊ में रहते हैं। सोमवार को लखनऊ से मोटरसाइकिल प्लैटिना से रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गोडवा बरौकी गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही वह पतौना मोड के पास पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर  मार दी, जिससे संजूसिंह गंभीररूप से घायल हो गये और पत्नी तथा बेटा छिटककर दूर जा गिरा।राहगीरों कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से माल सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र पहुंचाया।जहां पर चिकित्सक ने देखने के बाद संजू को मृत बता दिया। प्रभारी निरीक्षक नबाब अहमद ने बताया कि हेलमेट न पहनने से सर में गंभीर चोट लगने से संजूसिंह की मौत हो गई।जबकि हेलमेट था जिसे पत्नी रोलीसिंह ने हाथ में पकड़ रखा था।।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक की पत्नी रोली सिंह व 4वर्षीय बेटे कलश को प्राथमिक उपचार  के बाद घर भेज दिया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *