Aaj Ka Rashifal: 6 मई को कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का दिन ? पढ़ें आज का राशिफल

 

-एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह -फ़ो.नं.-945441O735
-एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह -फ़ो.नं.-945441O735

REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह  | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK Updated at : 06 मई, 2025

Horoscope Today : 06 मई, 2025 : आज 06 मई मंगलवार का दिन आप के लिए  कैसा रहेगा,आज के राशिफल में दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल है।इसे पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। इस दैनिक राशिफल को पढ़कर आप चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रह सकते है ।आपको एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बता रहे हैं 06 मई का राशिफल।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा हो सकता है। अपने विचारों को शांत करें और अपनी परेशानियों के बारे में भूलने का प्रयास करें। आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 45 मिनट से लेकर 6 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आपके संचार कौशल में बड़ा बदलाव आएगा और आप दूसरे लोगों को अपने दृष्टिकोण से सहमत कर पाएंगे। ऑफिस में तालमेल बिठा कर काम करें। आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ न करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 3 बजकर 10 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

अपनी बात कहते समय सावधान रहें। आज आपको गलत समझे जाने का खतरा है। सभी आकस्मिकताओं पर सावधानीपूर्वक और व्यावहारिक रूप से विचार करें। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

व्यक्तिगत प्रयासों में कुछ ऐसी रुकावटें आ सकती हैं, इसलिए टीम के रूप में काम करें। आपको अत्यधिक सावधानी बरतने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आप अहंकार के जाल में न फँसें। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 50 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गोल्‍डन रंग का प्रयोग करें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। सेल्सपर्सन आज लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। अपने धैर्य और लगन से आप चीजों को अच्छी तरह से संभाल लेंगे। जीवनसाथी से किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 10 मिनट से लेकर 5 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग करें।

कन्या दैनिक राशिफल ( Virgo Daily Horoscope)

मतभेदों को दूर करने के लिए यह एक अच्छा समय है। ज्यादा सोचने की कोशिश न करें क्योंकि इससे भ्रम पैदा होगा। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट से लेकर 10 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के किसी भी हिस्से में लाल रंग का प्रयोग न करें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

अपने अतीत के लोगों से जुड़ने और मतभेदों को दूर करने का यह एक बेहतरीन समय है। आप भावनात्मक तौर पर थोड़ा सा निम्न महसूस करेंगे। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से लेकर 2 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आपको शांत रहना होगा और सकारात्मक तरीके से काम करना होगा। आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जो बाद में आपके जीवन में महत्वपूर्ण हो जाएगा। गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज अप्रत्याशित रूप से बहुत ज़्यादा खर्च होने की संभावना है। आपको अपने कम्‍फर्ट जोन से बाहर निकलने से कुछ लाभ मिलना निश्चित है। गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में लाल रंग का प्रयोग करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आपको कुछ पारिवारिक दायित्व पूरे करने पड़ सकते हैं। यात्रा कठिन होने की संभावना है। ध्यान रखें कि किसी भी कार्य में अति न करें। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के किसी भी हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग न करें।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

बहुत ज़्यादा दब्बू न बनें। लेकिन साथ ही, बेबाक भी न बनें। व्यावहारिक और तर्क संगत चीज़ों की तरफ आज आपका झुकाव बढेगा। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आप अधिक अनुकूल मनोदशा में होंगे। अपने आस-पास के लोगों को दूसरा मौका दें। आपका शांत और सहज स्वभाव आपके आस-पास के लोगों को अपने आप आकर्षित करेगा। जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 50 मिनट से लेकर 5 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।

आज 06 मई का पंचाग

दिनांक – 06 मई 2025 ,दिन – मंगलवार, मास – बैशाख, पक्ष – शुक्‍ल,शक संवत – 1947 विश्वावसु,विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त,तिथि – नवमी (08.38 AM तक) दशमी (08.38 AM से), सूर्योदय – 5.54 AM,सूर्यास्त – 6.52 PM,नक्षत्र – मघा – (03.51 PM तक) पूर्व फाल्‍गुनी – (03.52 PM से),त्योहार/व्रत – सीता नवमी,दिशाशूल – उत्‍तर की ओर, अभिजीत मुहूर्त – 11.57 AM से 12.49 PM, अमृत काल – 01.15 PM से 02.58 PM, राहू काल – 03.38 PM से 05.51 PM, यम गण्ड – 09.08 AM से 10.46 AM,भद्रा – नहीं,पंचक – नहीं

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *