-सिसेंडी गांव में हुआ होली मिलन समारोह,कौशल किशोर ने कहा बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए होली
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व विशिष्ठ अतिथि यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी व विधायक अमरेश कुमार रावत रहे।मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है।यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।आयोजक पूर्व मंडल महामंत्री अंजनी कुमार शुक्ला व पूर्व प्रधान राजू जायसवाल व दिलीप कुमार मिश्रा ने अतिथियो को पुष्प गुच्छ व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे,जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह,प्रधान सन्नो जायसवाल,प्रधान ललित शुक्ला समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।
अधिकारियो की लापरवाही लोगो पर पडी भारी, एक लाख लोग रहे अंधेरे मे,बिजली गायब होने से पानी को तरसे लोग
मोहनलालगंज इलाके मे शनिवार की रात गुल हुई बिजली रविवार की सुबह आई इस दौरान पचास गाँवो के लगभग एक लाख लोगो की रात अंधेरे मे गुजरी। बिजली ठप होने से लोगो को पानी के लिए भी तरसना पडा। एक्सईएन की फटकार के बाद इलाके की बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी।
मोहनलालगंज मे स्थित ओल्ड पावर हाउस से पोषित गाँवो की रात अंधेरे मे कटी। रविवार की रात लगभग नौ बजे अचानक इलाके की बिजली ठप हो गई थी। ओल्ड पावर हाउस मे स्थित सिसेण्डी, कनकहा, फत्तेखड समेत अन्य फीडर बंद हो गए जिससे सिसेण्डी, जबरौली, भदेसुवा, गनियार, कनकहा, गौरा, फत्तेखडा, भीलमपुर, सुल्सामऊ समेत पचास गाँवो की बिजली गुल हो गई जिसे रात मे बहाल करने की कोशिश नही की गई और लगभग एक लाख लोगो को बिजली की समस्या से जूझना पडा। बिजली गुल होने से वाटर सप्लाई भी प्रभावित रही जिससे लोग पानी के लिए तरस गए। सुबह शोसल मीडिया के माध्यम से एक्सईएन को मामले की जानकारी हुई तब एक्सईएन की फटकार के बाद रविवार की रात गई बिजली रविवार की सुबह आई। एक्सईएन के मुताबिक खराब मौसम के कारण बिजली के तारो पर पेड आ गए थे जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रही।
मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ने किया 270 मीटर नाले का उद्घाटन
मोहनलालगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत दयालपुर में ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल ‘विन्ध्येश्वरी’ द्वारा जल निकासी की समस्या को
देखते हुए क्षेत्र पंचायत निधि से 270 मीटर नाले का निर्माण कराया गया, जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख द्वारा रविवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया। नाला निर्माण से ग्रामीणों को जलभराव की समस्या निजात मिली। उदघाटन के बाद ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख का जोरदार स्वागत कर धन्यवाद दिया। ब्लॉक प्रमुख विन्ध्येश्वरी ने बताया कि जब से हम सत्ता में आए हैं मोहनलालगंज ब्लॉक की लगभग सभी ग्राम पंचायत में शुद्ध शीतल पेय जल हेतु आर ओ सिंस्टम और जलनिकासी हेतु नाला, इंटरलॉकिंग रोड सहित अन्य विकास कार्य कराए गए, हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा विकास ग्राम पंचायत को मिले इसके लिए सचिव, प्रधान और बीडीसी से मिलकर कार्यों को कार्य योजना में शामिल किया गया है ताकि सबका साथ सबका विकास के भाव से काम किया जा सके। उनके साथ मौजूद ग्राम पंचायत सचिव शशांक शुक्ला अभिषेक शुक्ला ‘विन्ध्येश्वरी’ , करण शुक्ला, विनोद साहू, राजेश पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कश्यप, अनिल अवस्थी, ग्राम रोजगार सेवक सुनील कुमार, धर्मेंद्र सिंह, प्रधान पति शैलेंद्र कुमार पाल सहित ग्रामवासी मौजूद रहे

सुरक्षित सफर अभियान” आटो व टैम्पो में यात्रियो के सफर को बनायेगा सुगम व सुरक्षित
-आटो व टैम्पो में यात्रियो के साथ होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिये मोहनलालगंज पुलिस ने “सुरक्षित सफर अभियान” किया शुरू
-एसीपी ने अभियान की कमान सभांलकर आटो, टैम्पो व ई रिक्शो पर करायी नम्बरिंग,रजिस्टार पर दर्ज कराया वाहनो व चालको का पूरा ब्यौरा
आटो व टैम्पो व ई रिक्शो में सफर के दौरान यात्रियो के साथ होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिये मोहनलालगंज पुलिस ने “सुरक्षित सफर
अभियान” चलाया है।शनिवार को अभियान को गति देने के लिये एसीपी रजनीश वर्मा ने खुद से कमान सभांलते हुये प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह समेत पुलिस फोर्स के साथ मोहनलालगंज कस्बे की सड़को पर उतरकर आटो,ई रिक्शा व टैम्पो के अगले शीशो पर बड़े आकर की नम्बरिंग कराते हुये रजिस्टार में नम्बरिंग के आधार पर चालको का सम्पूर्ण विवरण समेत वाहन क्रमांक,रजिस्ट्रेशन नम्बर,डीएल नम्बर,चालक की फोटो व आधार कार्ड की डिटेल अपने सामने अंकित करायी।एसीपी ने बताया आटो पर नम्बरिंग कराये जाने से सफर के दौरान असुरक्षित महसूस होने पर वाहनो के रजिस्ट्रेशन नम्बर नही याद करने पड़ेगे उन्हे केवल आटो पर लिखे गये नम्बर को आसानी से देखकर बस पुलिस को सूचना देनी होगी जिसके बाद आटो को ट्रैस करना पुलिस के लिये आसान होगा।एसीपी ने गैर जनपदो के वाहनो को प्रतिबंधित करते हुये बताया बिना रजिस्ट्रेशन नम्बरो के वाहन चलाने वालो के विरूद्व भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।आटो व टैम्पो चालको के पास वैध लाइसेंस और वाहन पंजीकरण होना चाहिए।एसीपी ने आटो व टैम्पो चालको को सड़क सुरक्षा व नियमो के बारे में बताते व जागरूक करते हुये कहा कस्बे में अवैध रूप से प्रतिबंधित जगहो पर वाहन खड़ा करने व ट्रैफिक जाम पैदा करने समेत गलत दिशा में गाड़ी चलाने व जांच के दौरान वाहनो में सवारियों की ओवरलोडिंग मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।उन्होने कहा ओवरलोडिंग के कारण सड़क पर दुर्घटनाओ का खतरा बढता हयत ओर यह सड़क सुरक्षा के लिये खतरनाक है इस लिए मानक के अनुरूप ही वाहनो में यात्रियो को बिठाये। पुलिस को सभी वाहन चालको का वैरिफिकेशन कराये जाने के निर्देश दिये।एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा “सुरक्षित सफर अभियान” का मुख्य उद्देश्य आटो टैम्पो व ई रिक्शो के माध्यम से होने वाले अपराधों को कम करना और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है।


किशोरी को फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने किया रेप,मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ एक युवक ने पहले तो अपनी फोटो खींच ली।जिसके बाद फोटो को वायरल करने की धमकी देकर युवक ने किशोरी के साथ रेप किया।पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस आरोपी के विरूद्ध रेप व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही हैं।मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसकी 15वर्षीय बेटी के साथ गांव के ही युवक रामबली ने अपनी अश्लील फोटो खीच ली।जिसके बाद फोटो को वायरल करने की धमकी देकर बेटी के साथ रेप किया ओर मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।किसी तरह बेटी ने हिम्मत जुटाकर युवक की करतूतो के बारे में बताया तो उसके होश उड़ गये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की मां द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरूद्व रेप व पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही हैं।
हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद पुलिस ने जलाया रिकॉर्ड
निगोहां थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद उनके रिकार्ड को जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने शनिवार को एक मृत हिस्ट्रीशीटर के अभिलेख जलवाएं।डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के निर्देश पर निगोहां थाना क्षेत्र के मदाखेड़ा निवासी हिस्ट्रीशीटर विजय रैदास की मृत्यु हो जाने के कारण एसीपी रजनीश वर्मा मौजूदगी में उपरोक्त हिस्ट्रीशीटर का खाका जलाकर नष्ट किए गे।

एसीपी ने बताया कि जल्द ही अन्य मृत हिस्ट्रीशीटरों के भी अभिलेख नष्ट किए जाएंगे।
मृत पिता की तेरहवीं संस्कार करने पहुंचे बेटो को घर से भगाकर जड़ा ताला,एसीपी से शिकायत
निगोहां के नटौली गांव में एक बुजुर्ग किसान की मौत के बाद परिवार के लोगो ने बेटो को तेरहंवी संस्कार करने से रोकने के साथ ही मृतक किसान के घर पर ताला जड़ कर कब्जा कर लिया।शनिवार को निगोहां थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में एसीपी रजनीश वर्मा से पीड़ित बेटो से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार निगोहां के नटौली गांव निवासी किसान नन्हकऊ के बेटे रामशंकर , रामपाल व शत्रोहन है मोहनलालगंज के कलन्दरखेड़ा गांव में स्थित अपने ननिहाल में रहते थे जबकि बुजुर्ग पिता नन्हकऊ नटौली में स्थित पैतृक घर में रहकर खेती,बेटे भी अपने नहिहाल से घर आकर पिता की सेवा करते थे।बेटो ने बताया 18 मार्च को पिता नन्हकऊ की बीमारी के चलते मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पिता के शव का बेटो ने अंतिम संस्कार किया ओर ननिहाल वापस लौट आये।बेटे रामपाल व शिवशंकर का आरोप है कि जब वह लोग पिता की तेरहवीं संस्कार करने अपने गांव नटौली गये तो परिवार के रामलाल व उनके बेटे अजय व विजय द्वारा तेरहवीं करने से मना करते हुए पिता के मकान में कब्जा कर ताला लगा दिया गया ओर धमकाकर भगा दिया।जिसके बाद पीड़ित बेटो ने शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचकर एसीपी रजनीश वर्मा से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।एसीपी ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
निगोहां के एक इंस्टिट्यूट में कम्प्यूटर सीखने गयी छात्रा से संचालक ने की छेड़छाड़
-निगोहां कस्बे के एक कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में कम्प्यूटर सीखने गयी छात्रा से संचालक ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
निगोहां कस्बे में रविवार को एक कोचिंग क्लासेज व कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में कम्प्यूटर सिखाने गयी छात्रा को अकेला देखकर संचालक ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी ओर गलत कृत्य करने की कोशिश की।छात्रा के चिल्लाने पर आरोपी संचालक मौके से भाग निकले।जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनो को फोन कर सूचना दी।मौके पर पहुंचे परिजनो ने छात्रा संग थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी संचालक के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस आरोपी संचालक के विरुद्व छेड़छाड़ की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।निगोहां क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने बताया वो निगोहां के स्टेशन मोड़ पर स्थित तिरूपति कोचिंग क्लासेज व कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में कम्प्यूटर कोर्स करती है,रविवार को छुट्टी होने के बाद भी संचालक आशीष आनन्द ने बच्चो को क्लासेज के लिये बुलाया था,जिसके चलते वो भी सुबह साढे दस बजे के करीब सेंटर पहुंच गयी,जहां पर कम्प्यूटर सीखने के दौरान उसे अकेला देखकर संचालक आशीष आनन्द ने पहले तो अश्लील हरकते शुरू कर दी ओर उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करते हुये गलत कृत्य करने की कोशिश की।इस दौरान छात्रा के चिखाने चिल्लाने पर अगल बगल के लोगो को आता देख संचालक मौके से भाग निकला।जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपने भाई को फोन कर घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने हगांमा करने के साथ ही निगोहां पुलिस को घटना की सूचना दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित छात्रा के द्वारा दी गयी तहरीर पर आरोपी संचालक के विरूद्व छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
पीड़िता को पैसे लेकर मामला रफा करने का दिया लालच….
पीड़ित छात्रा ने बताया घटना के बाद सूचना पाकर जब उसका भाई व परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी संचालक के पिता माता प्रसाद ने दस पांच हजार रूपये लेकर मामला रफा करने की बात कही तो परिजन आक्रोशित हो गये ओर पुलिस को सू्चना दी।
ढाई साल पहले संचालक के भाई ने भी एक छात्रा की लूटी थी अस्मत..
स्थानीय लोगो ने बताया ढाई साल पहले कोचिंग में पढने वाली एक किशोर छात्रा से संचालक के भाई अमित कुमार उर्फ मोनू ने नशीला पदार्थ पिलाकर नग्न अश्लील वीडियों बना लिया था ओर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप किया था।पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था ।जेल से छुटने के बाद से अमित कुमार सेंटर पर नही आता था
स्थानीय लोगो ने कोचिंग सेंटर बंद कराने की मांग…
कोचिंग क्लासेस के संचालक की छात्राओ के साथ आये दिन की जाने वाली हरकतो का जब स्थानीय लोगो को पता चला तो उन्होने आक्रोश जताते हुये कोंचिग क्लासेस को तत्काल बंद कराने की मांग की।