सरोजनीनगर:गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारपीट,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ।रवि कुमार पुत्र रमेश गौतम ग्राम मवई पडियाना थाना बंथरा ने 5/5/25 को समय करीब रात्रि 10 बजे मेरी पारिवारिक सुनील पुत्र सोहन लाल व उनके रिश्तेदारों सुधीर व सुजीत पुत्र गण रामस्वरूप गौतम ने मेरे पिता रमेश गौतम पुत्र सोहनलाल को गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया तो उन्होने विरोध जताया इतने में ही मेरे हीं गांव निवासी विपक्षी गणों सुनील व सुधीर व सुजीत ने मेरे पिता रमेश गौतम के साथ लात घूंसों व डन्डो से मारपीट शुरू कर दी तो उनके चिल्लाने पर मैं व मेरा भाई रवीन्द्र अपने पिता रमेश गौतम को बचाने गये तो उक्त तीनों विपक्षीगणों ने हम सभी को गाली देकर मारा पीटा। परन्तु मारपीट में हमारे पिता रमेश गौतम व रवीन्द्र को काफी चोट आयी है। मारपीट के पश्चात विपक्षियों सुनील व सुधीर व सुजीत ने हम सभी जान से मारने की धमकी दी घटना की सूचना 112 व एंबुलेंस पर दी गयी। रमेश गौतम व रवीन्द्र को इलाज हेतु ले जाया गया है।

पत्नी ने ससुराल वालों पर लिखवाया दहेज प्रथा का मामला

जानसीन पुत्री स्व बउवा नगर पंचायत बन्थरा बाजार सिकन्दरपुर थाना बन्थरा ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि निकाह लगभग ढाई वर्ष पूर्व 11.06.2022 को मो मुबस्सिर उर्फ अरमान पुत्र रमजान निवासी बेनीगंज कस्बा व थाना मौरावां तहसील पुरवा जनपद उन्नाव उप्र के साथ मुस्लिम रीत-रिवाज से हुआ था, मैं कुछ दिन तक अपनी ससुराल में अपने पति के साथ ठीक-ठाक व खुशहाल रही किन्तु कुछ दिनो के पश्चात दहेज के लालची लोग ससुर रमजांन सास रुकसार ननद जोया व देवर अनस व आवेश उपरोक्त लोग द्वारा मुझे से दहेज में एक मोटर साईकिल अपाचे व पांच लाख रूपया नकद प्लाट खरीदने हेतु मांगते है, मेरे व उसके परिवार द्वारा दहेज का विरोध करने पर मुझको तरह-तरह से प्रताड़ित एवं उत्पीडित करते हुए गन्दी गन्दी गालिया देते हुए जांन से मारने की धमकी देते हैं, विवाहिता का कहना है कि पति एक अय्यास प्रवत्ति का व्यक्ति है जिसका दूसरी लड़कियो के साथ अवैध सम्बन्ध है और दूसरी लड़कियो के साथ रात गुजारना इसका पेसा है, पति मुझे से दहेज की रंजिस मानते हुए शराब के नशे में मेरे साथ अपने अय्यास दोस्तो के साथ मिलकर अप्रकृातिक सम्बन्ध बनाता है, जब बीमार होती है मना करने पर उसके साथ जबरजस्ती सम्बन्ध बनाता है,14.11.2024 को मैं अपने पति के साथ शादी में बन्थरा आयी थी तभी मेरा पति अपने दोस्त शाहिद के साथ खुले स्थान पर मेरे साथ अस्लील हरकत करने लगा, जब मैंने इसका विरोध किया तभी मेरा पति सबके सामने तीन तलाक एक साथ बोल दिया और मुझे मारने-पीटने लगा, तभी वहा पर मौजूद लोगो ने मुझको बचाया था ,लोगो को देखकर मेरा पति अपने दोस्त के साथ वहा से फरार हो गया।

जनहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष से महेंद्र सिंह ने की मुलाकात

बुधवार को सरोजनीनगर स्थित उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मण्डल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा से मेदांता हॉस्पिटल के मार्केटिंग सेल्स एग्जीक्यूटिव महेंद्र पाल सिंह ने अपनी टीम के साथ मुलाकात कर अस्पताल द्वारा मेडिकल कैम्प लगवाने का प्रस्ताव दिया। जिस पर अध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए अति शीघ्र तिथि सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मण्डल सदैव व्यापारियों एवं आम जनमानस की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और यह तय हुआ कि पूरी सरोजिनी नगर विधानसभा में लगभग 25 जगहों पर निःशुल्क कैंप लगाया जाएगा जिसमें ई सी जी, शुगर जांच, हड्डियों की कैल्शियम जांच तथा अन्य जॉच प्रशिक्षित विशेषज्ञ द्वारा की जायेगी और संबंधित रोग के विशेषज्ञ डॉ भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार हजेला, विधानसभा संगठन मंत्री सरदार हरजीत सिंह, कार्यालय प्रभारी नरेश रावत , राज कुमार मौर्य एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मां दुर्गा मूर्ति स्थापना के साथ भंडारे का हुआ आयोजन

बुधवार को बंथरा के ग्राम सभा नारायन खेड़ा मजरा बनी में भीखा साहू द्वारा दुर्गा माता मूर्ती की स्थापना कराई गई, इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। भीखा साहू ने बताया कि पहले से घर के पास बने छोटे से मंदिर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित थी लेकिन वो खंडीत हों जाने के कारण दोबारा स्थापना करवानी पड़ी।इस कार्यक्रम सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *