-निगोहां थाना क्षेत्र के खुद्दीखेड़ा गांव के पास एक बाग में अज्ञात युवक का पड़ा मिला शव,चेहरे व शरीर में थे चोटो के निशान
-ग्रामीणो ने हत्या कर शव को बाहर से लाकर फेके जाने की जताई आंशका
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS
लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के खुद्दीखेड़ा गांव के पास एक बाग में बुधवार की सुबह अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला।मृतक के चेहरे व हाथो समेत शरीर में कई जगह चोट के निशान थे।शव के पास ही मृतक का शर्ट व चप्पले पड़ी मिली।ग्रामीणो की सूचना के बाद थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के बाद आस-पास गावों के लोगो को मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पहचान के लिये मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।ग्रामीणो ने युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद बाहर से लाकर शव को यहा फेके जाने का आरोप लगाया है।पुलिस ने पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही किये जाने की बात कही है।एसीपी रजनीश वर्मा समेत फारेसिंक एक्सपर्ट टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया बुधवार की सुबह क्षेत्र के खुद्दीखेड़ा गांव के बाहर राजेन्द्र तिवारी की बाग में एक 35वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की ग्रामीणो ने सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर आस-पास गांव के लोगो को मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये गये लेकिन पहचान नही हो सकी।मृतक युवक के पैरो के पास उसकी शर्ट व चप्पले पड़ी हुयी थी।
चेहरे व हाथो समेत शरीर में कई जगह चोट के निशान भी थे।जामा तलाशी में पुलिस को पैंट की जेब से 50रूपये व एक राजू पेंटर के नाम की पर्ची मिली।मृतक ने काले रंग की पैंट व लाल-काले रंग की बनियान पहन रखी थी।मृतक युवक की शिनाख्त के लिये रायबरेली व उन्नाव समेत राजधानी के थानो से निगोहां पुलिस सम्पर्क कर गुमशुदगी का व्यौरा भी जुटा रही है।वही पम्पलेंट छपवाकर सोशल मीडिया ग्रुपो समेत गांवो में पुलिसकर्मियो को भेजकर शिनाख्त कराने के प्रयास में भी जुटी है।वही ग्रामीणो की माने तो मृतक युवक के शरीर पर लगी चोटो को देखकर लग रहा था उसकी पीट-पीट हत्या करने के बाद शव को यहा लाकर फेका गया है,क्यो की शरीर में लगी मिट्टी व चोटे हत्यारो से संघर्ष की कहानी बंया कर रहे थे।
चचेरी साली के प्यार में रोड़ा बनी पत्नी को पति ने उतारा था मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार
-मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले हुयी महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,हत्यारोपी पति को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
चचेरी साली के प्यार में रोड़ा बन रही पत्नी को नाराज पति ने पत्थर से सिर में वार कर व गला कसकर मौत के घाट उतारने के बाद शव को मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ की पटरी से नीचे खाई में फेक दिया था।बुधवार को मोहनलालगंज पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुये आरोपी पति को आलाकत्ल पत्थर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया बीते सोमवार की देर शाम मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरनपुर गांव के पास किसान पथ की पटरी के नीचे खाई में महिला सविता निवासी डडईन मजरा मोहद्दीपुर थाना पीजीआई का शव पड़ा मिला था उसके सिर में चोट व गले में कसाव के निशान थे.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी तो पिता रामनरेश निवासी रमपुरा थाना निगोहां ने पति सजंय, देवर अजय समेत सास,ससुर पर हत्या कर शव फेके जाने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना के खुलासे के लिये प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कई पुलिस टीमो को लगाया था।बुद्ववार को पुलिस टीमो ने हत्यारोपी पति संजय को गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो उसने बताया पत्नी की चचेरी बहन से उसका प्रेम सम्बंध था जिसकी जानकारी होने पर पत्नी विरोध करने लगी थी ओर उसे शक था पत्नी उसके खाने में कुछ मिला देती है जिसके चलते वो बीमार रहता है.सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब छोटे भाई अजय के साथ बाइक से पत्नी सविता को साथ लेकर गोसाईगंज के शिवलर गांव में एक तांत्रित के यहा गया था,जहां से झाड़ फूक कराने के बाद पत्नी व भाई के साथ 11बजे के करीब खुजौली चौराहे पर आने के बाद ई रिक्शा पकड़कर घर के लिये निकला था ओर भाई अपनी दुकान चला गया।
गांव के बाहर किसान पथ के किनारे पहुंचने पर किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया जिसके बाद उसने पत्थर से सिर में वार करने के बाद साड़ी से गला कसकर मौत होने पर शव को 20फिट नीचे गहरी खाई में फेककर फरार हो गया था।वही पति-पत्नी के घर ना पहुंचने पर देवर समेत परिजनो ने खोजबीन शुरू की तो मृतका का शव पटरी के किनारे खाई में पड़ा मिला था।पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर भी बरामद किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया गिरफ्तार हत्यारोपी सजंय को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।वही हत्या में नामजद देवर,सास,ससुर को भी हिरासत में लेकर उनकी संलिप्ता की जांच की जारी है।
देवर समेत तांत्रिक की संलिप्ता की जांच में भी जुटी पुलिस….
मृतका सविता के भाई की माने तो देवर अजय ने दोनो के दवा लेकर घर के लिये निकलने के बाद लापता होने की बात दोपहर को बताई थी,तांत्रिक के यहा बहन को उसके पति के द्वारा साथ ले जाने की बात भी नही बताई थी ओर फोन करने पर हर बार नयी कहानी बताता था ओर शाम को देवर ने ही फोन कर बहन सविता की मौत होने की सूचना दी थी।मायके पक्ष की माने तो हत्या में देवर पुरी तरह सलिप्ता था ओर यही नही तांत्रिक के पास बहन को ले जाकर वहा से लौटने के बाद पति ने उसकी हत्या कर दी आखिर तांत्रिक ने ऎसा क्या बताया ओर कहा जिससे आगबबूला पति ने उसे वहा से वापस लाकर घर पहुंचने से पहले मौत के घाट उतार दिया।परिजनो ने पूरे मामले में देवर समेत तांत्रिक की संलिप्ता की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस देवर समेत तांत्रिक को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी है।
कटखाने बंदरो को पकड़ने के लिये मथुरा से आयी शिकारियो की टीम ,100बंदर पकड़े
-मोहनलालगंज नगर पंचायत में बंदरो के आतंक से मुक्ति दिलाये जाने के लिये मथुरा से आयी शिकारियो की टीम ने शुरू किया बंदरो को पकड़ने का अभियान,पहले दिन 100बंदरो को पकड़कर जगंल में छोड़ा
बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पंचायत मोहनलालगंज की तरफ से पहल की गई है। मथुरा से बंदर पकड़ने में विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है। जो सभी वार्डो में विशेष अभियान चलाकर बंदरों को पकड़कर ले जाएंगे।बुद्ववार को टीम ने मोहनलालगंज कस्बे में अभियान चलाकर 100के करीब कटखने बंदरो को को पकड़कर पिजरो में बंदकर रिहायशी इलाके से 20किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थानो पर छोड़ा।चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने बताया कि बंदरों के आतंक से कस्बे में लोग परेशान हैं। आये दिन बंदरों द्वारा लोगों को काट लेने, घरों में नुकसान पहुंचाने के मामले आ रहे थे।इसे देखते हुये मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाले विशेषज्ञों को बुलाया गया है। पकड़े गये बंदरों को सुरक्षित जंगलोें में भेजा जाएगा। बृहस्पतिवार को इसकी शुरूआत मोहनलालगंज कस्बे से हुयी,जहां विशेषज्ञो की टीम ने कर्मचारियो के साथ मिलकर 100के करीब कटखने बंदरो को पकड़कर पिजंरे में बंदकर नगर पंचायत के वाहन से 20किलो दूर भवरेश्वर मंदिर के पास जगंल में छोड़ा।प्रतिनिधि अजय पांडे ने लोगो से आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने वार्डो में बंदरों को पकड़ने के अभियान में विशेषज्ञों की मदद कर जिससे बंदरों से मुक्ति मिल सके। बताया कि मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाले विशेषज्ञों ने चरणबद्ध ढंग से अपना कार्य आरम्भ कर दिया है जल्द ही लोगों को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिल जायेगी।
कटखने बंदरो ने बुजुर्ग महिला को काटकर किया घायल
मोहनलालगंज नगर पंचायत के मोहल्ला सरांय में कटखाने बंदरो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है,एक बार फिर कटखने बंदरो ने बुध वार की शाम बुजुर्ग महिला नाजरा बानो(65)पर उस वक्त हमला कर काटकर घायल कर दिया जब वो अपने घर के पिछले हिस्से में काम से गयी थी।
जिसके बाद परिजन घायल बुजुर्ग महिला को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।
इसके पहले इसी मोहल्ले के अरूण चतुर्वेदी व बुजुर्ग रामकुमारी समेत अन्य कई लोगो को बंदर काटकर घायल कर चुके है।
हालाकि बुधवार को नगर पंचायत प्रशासन ने कटखाने बंदरो को पकड़ने के लिये मथुरा से विशेषज्ञो की टीम बुलाई है जिससे लोगों को कटखने बंदरो के आतंक से मुक्ति मिलने की उम्मीद है।