- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
पटना:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर बिहार आ रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि इस समय बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। अब जनता अगर बदलाव के मूड में है तो वह विकल्प भी ढूंढ रही है।
जनता के सामने विकल्प के रूप में इंडी गठबंधन दिख रहा है। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस समय कौन क्या बोल रहा है, यह महत्वपूर्ण नहीं है। यह तय है कि इंडी गठबंधन बिहार में मजबूती से आगामी विधानसभा चुनाव में जाएगा और हमलोग शत-प्रतिशत परिणाम देंगे। इंडी गठबंधन की प्रस्तावित 24 अप्रैल को होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि अभी बहुत कुछ तय नहीं है। यह कोई एक व्यक्ति या एक पार्टी की बात नहीं है।
अभी तिथि भी पूरी तरह तय नहीं है। उसके पहले विवेचना होगी और जब बैठक तय हो जाएगी, तो बता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीति जनहित में नहीं है। जनहित के मुद्दे पर सरकार को जवाब देना चाहिए। बिहार में अभी कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर जवाब पूछा जाता है तो यह पुरानी सरकारों को लेकर बात करते हैं। राहुल गांधी भी काफी दिनों से संविधान बचाने की बात कर रहे हैं। इस बीच, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के अदालत पर दिए गए एक बयान को लेकर उन्होंने कहा, जब आप न्यायालय के ऊपर
सीधे आक्षेप करते हैं, तो यह गलत है।
ऐसा सर्वोच्च न्यायालय को धमकाने के लिए बोला गया है। वैसे सर्वोच्च न्यायालय बहुत मजबूत है। भाजपा के कांग्रेस के किसी नेता के बिहार आने से फर्क नहीं पड़ने वाले और यहां सब कुछ सेट हैश् के बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन लोगों का सबकुछ सेट रहता है। ईडी सेट रहता है, आईटी सेट रहता है , ईवीएम में वोट भी सेट रहता है।
खड़गे के बिहार दौरे को आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया चुनावी रणनीति
आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने इसे आगामी चुनाव के मद्देनजर रणनीति का हिस्सा करार दिया। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने पार्टी के कार्यक्रमों के तहत बिहार में होंगे और इसमें किसी को आपत्ति
नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन या इंडिया गठबंधन की कोई साझा बैठक या कार्यक्रम होता है, तो सभी पार्टियां एक साथ मौजूद रहती हैं। लेकिन हर पार्टी के अपने स्वतंत्र कार्यक्रम भी होते हैं और ये स्वाभाविक राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा है।
तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी दल अपने-अपने स्तर पर मजबूती से काम कर रहे हैं ताकि सीट बंटवारे के बाद एक-दूसरे की मदद की जा सके। आरजेडी प्रवक्ता ने मिथुन चक्रवर्ती के हालिया बयान की आलोचना भी की।
भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन ने बंगाल हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार और पुलिस को कठघरे में खड़ा किया था। उन्होंने बंगाल में
दादागिरी और पुलिस को कुर्सी लगाकर तमाशा देखने वाला बताया था। तिवारी ने कहा, मिथुन दा एक लोकप्रिय फिल्मी कलाकार हैं और उन्हें अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। तिवारी ने कहा कि ऐसी भाषा और बयानबाजी जो नफरत फैलाती हो, वह किसी कलाकार को शोभा नहीं देती। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में शामिल होकर मिथुन चक्रवर्ती अपना कद छोटा कर रहे हैं और उन्हें राजनीति में संयमित भाषा का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के इशारे पर दिया गया कोई भी बयान महागठबंधन की एकता को कमजोर नहीं कर सकता। आरजेडी ने साफ किया कि गठबंधन एकजुट है और आने वाले चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देगा।