LUCKNOW:रायबरेली व शाहजहाँपुर में लापरवाह चार पुलिसकर्मी निलंबित

-कोई गाजा कारोबारी को पकड़ने में कर  रहा था खेल तो किसी ने थाने से गायब की नाइन एमएम की पिस्टल, दस कारतूस और एक मैगजीन

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ:यूपी के रायबरेली में जहाँ पुलिस कर्मी अवैध गांजा कारोबार को बढ़ा रहे थे।वही शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना परिसर से एक नाइन एमएम की पिस्टल, दस कारतूस और एक मैगजीन के गायब हो गई,यह हेड मोहर्रिर अंगनलाल लाल की लापरवाही से हुआ।इन दोनों मामलों की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तानों ने बड़ा एक्शन लिया है ।इसमें सलिप्त चौकी इंचार्ज व सिपाहियों तथा हेड मोहर्रिर को निलंबित कर दिया है।
यूपी के रायबरेली में अवैध गांजा कारोबार में पुलिस की शिथिलता व संलिप्तता पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने ऊंचाहार थाने के अंतर्गत चौकी इंचार्ज समेत तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। ऊंचाहार इलाके में करीब पांच किलो अवैध गांजा के तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने ऊंचाहार इलाके के चौकी इंचार्ज अजय मलिक मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सिंह आरक्षी भूपलाल और आरक्षी आकाश कुमार को कार्य मे शिथिलता बरतने और अवैध नशे के कारोबार में अंकुश न लगा पाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

हेड मोहर्रिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज,निलम्बित

यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना परिसर से एक नाइन एमएम की पिस्टल, दस कारतूस और एक मैगजीन के गायब होने को लेकर तत्कालीन हेड मोहर्रिर अंगनलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।इसके बाद एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।यह प्रकरण उस समय सामने आया जब 28 जनवरी 2025 को क्षेत्राधिकारी (सीओ) जलालाबाद अमित चौरसिया ने थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया।जिसके बाद 31 जनवरी को पुलिस लाइन के आर्मोरर ने जलालाबाद थाने के शस्त्रों की भौतिक जांच की, जिसमें एक पिस्टल, एक मैगजीन और दस कारतूस गायब मिले।इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई । एसपी ने 3 फरवरी को सीओ जलालाबाद को मामले की प्रारंभिक जांच सौंपी। जांच में पता चला कि तत्कालीन हेड मोहर्रिर अंगनलाल, निवासी संडौली गांव, थाना मिलक, जिला रामपुर ने घोर लापरवाही बरती और उनके कार्यकाल में सरकारी हथियार एवं गोला-बारूद गायब हुआ।सीओ की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने अंगनलाल के खिलाफ सरकारी संपत्ति के गबन और लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *