सरोजनीनगर:अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या,आरोपी गिरफतार,क्लिक करें और भी खबरें

-युवक को पानी में नींद की गोली मिलाकर किया बेहोश किया , फिर तकिए से मुंह दबाकर की हत्या-अमित कुमावत एडीसीपी साउथ

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों में अवैध संबंधों को लेकर एक युवक की हत्या की गई थी, आरोपियों ने आत्महत्या का स्वरूप दिया था।सरोजनीनगर पुलिस टीम ने युवक की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो शातिर आरोपी में एक महिला सुमन मौर्या पत्नी राजकुमार उर्फ छोटू मौर्या दूसरा राजकुमार उर्फ छोटू मौर्या पुत्र रामफेर मौर्या सरोजनीनगर के नादरगंज तिराहे के पास से रविवार की सुबह गिरफ्तार किया।

इस संबंध में एडीसीपी साउथ अमित कुमावत ने बताया कि पीड़ित मुलायम सिंह यादव द्वारा लिखित सूचना के आधार पर उसका छोटा भाई अर्पित यादव तपोवन नगर आजादनगर में स्थित अपने प्लाट पर गया था, पीड़ित के फूफा मिश्री लाल यादव के माध्यम से मिलीं सूचना पर हुई कि अर्पित, छोटू मौर्या के घर पर बेहोश पड़ा है। मौके पर पहुंचकर अर्पित को लोकबंधु अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, जब कि आरोपीयों ने आत्महत्या का रूप दिया था, जिसमें मुकदमा पंजीकृत किया गया और आरोपियों के तलाश हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस पूछ-ताछ में मालूम हुआ कि मृतक अर्पित का प्लाट अभियुक्त के घर के सामने है जिसमें वह गाय पालता था। मृतक अर्पित व अभियुक्ता सुमन के मध्य अवैध सम्बन्ध थे जिनकी जानकारी सुमन के पति राजकुमार को होने पर उसके द्वारा विरोध किया जाता था। समाज में बदनाम होने के डर से आपस में मारपीट भी होने लगी थी। फिर एक षड्यंत्र के तहत सुमन मौर्य ने अर्पित को बुलाया और अभियुक्त राजकुमार व सुमन ने समाज में बदनामी के डर से मृतक को रास्ते से हटाने के लिए अर्पित को पानी में नींद की गोली पिला दी और जब वह बेहोश हो गया तब तकिये से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा हत्या आरोपी की तलाश कर उनके खिलाफ साक्ष्य संकलन करते हुए अभियुक्ता सुमन मौर्या उपरोक्त की निशांदेही पर आला कत्ल एक तकिया बरामद करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नगर पंचायत बंथरा में पंच दिवसीय निःशुल्क कैंप का शुभारंभ,चेयरमैन रामावती रावत की पहल से सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक

नगर पंचायत बंथरा की चेयरमैन  रामावती रावत ने समाज कल्याण और जनसेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रविवार को नगर पंचायत कैंप कार्यालय पर पांच दिवसीय निःशुल्क कैंप का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक निःशुल्क पहुंचाना है। यह कैंप 30 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, बाल सेवा योजना, और विकलांग पेंशन जैसी दर्जनों योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।रामावती रावत ने संकल्प लिया है कि योजनाओं को ऑनलाइन करने से लेकर तहसील में रिपोर्ट दर्ज कराने और समाज कल्याण विभाग तक कागजात पहुंचाने तक का सारा खर्च रामावती महिला शक्ति समिति वहन करेगी। उनका यह संकल्प लाभार्थियों के खाते में राशि पहुंचने तक की प्रक्रिया को सुगम बनाएगा। इस कैंप में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ निःशुल्क प्रदान किया गया।कार्यक्रम में रामावती महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष  संध्या रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  प्रीति वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष  राजनंदनी, मीडिया प्रभारी सबीना, संयुक्त सचिव  बीना श्रीवास्तव, सदस्य  राजकुमारी,  बिमला,  गुड्डन रावत, और  सुशीला उपस्थित रहीं। इसके अलावा, चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत रावत, सुनील सिंह, लेखपाल सत्य बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान विशम्भर रावत, सभासद आशीष, हुकुम सिंह, ब्रजेश, अतुल, श्रीमती सीमा, प्रदीप रावत, एडवोकेट महेंद्र संजय श्रीवास्तव, अनुराग चौधरी, जयपाल रावत, और संदीप रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।यह कैंप बंथरा नगर पंचायत के विकास और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।  रामावती रावत ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस कैंप में शामिल होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें।

किशोरी लापता तलाश में जुटी पुलिस

चार दिन पहले मोबाइल फोन पर किसी लड़के से बात कर रही बेटी को मां ने डांटा तो वो घर से बिना बताए नाराज होकर चलीं गईं।सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अनौरा निवासी रामप्यारी पत्नी विश्वनाथ ने पुलिस को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनकी पुत्री 21 मई 2025 को शाम करीब 4:30 बजे घर से लापता हो गई। रामप्यारी के अनुसार किसी लड़के से मोबाइल पर बात करती थी, जिसके बारे में पता चलने पर उन्होंने उसे डांटा था। इसके बाद बिना कुछ बताए घर से निकल गई और काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला।रामप्यारी ने पुलिस से अपनी पुत्री की तलाश करने की गुहार लगाई है। सरोजनीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में छानबीन कर रही है और लड़की के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स की जांच भी कर रही है ताकि उसके ठिकाने का पता लगाया जा सके।

पति की शराबखोरी मारपीट से त्रस्त पत्नी ने थाने में दी तहरीर,बंथरा पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, मां-बेटी की जान को खतरा

एक महिला ने बंथरा थाने पर अपने पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बीते शनिवार को थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र में पति के चरित्र एवं नशाखोरी आदि का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई है।बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम दादुपुर निवासी शालिनी सिंह ने अपने पति हरिकेश सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शालिनी ने बताया कि उनके पति शराब के आदी हैं और आए दिन पैसे की मांग को लेकर उन पर दबाव डालते हैं। पैसे न देने पर वह मारपीट करते हैं और कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि हरिकेश उनकी और उनकी बेटी अदिति सिंह का गला दबाकर बेहोश करने की कोशिश करते हैं। शालिनी ने बताया कि शोर मचाने पर पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें बचाने आते हैं।आरोप है कि हरिकेश सिंह अपनी पत्नी और बेटी को भद्दी गालियां देते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। शालिनी ने यह भी आरोप है कि उनके पति का चरित्र ठीक नहीं है और उनका कई अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है। वह मां-बेटी को मारकर किसी अन्य महिला से शादी करना चाहते हैं। शालिनी ने पहले भी इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।शालिनी ने थानाध्यक्ष बंथरा से अपने और अपनी बेटी की जान-माल की रक्षा के लिए कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है, ताकि वह सुरक्षित जीवन जी सकें। तहरीर में गवाह के रूप में शिवकुमार सिंह का नाम दर्ज है, जिन्होंने घटना की सत्यता की पुष्टि की है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *