-झांसी रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर किया निरीक्षण,दिए कार्ययोजना बनाकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
- REPORT BY:AAJ NATIONAL || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS
लखनऊ:एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने झांसी जीआरपी के अनुभाग कार्यालय तथा थानों का निरीक्षण किया है। यात्री सुरक्षा को लेकर डीआरएम झांसी के साथ बातचीत की है।इस दौरान उन्होंने झांसी रेलवे स्टेशन का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया,उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं तथा सुरक्षा को लेकर की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसी के साथ अपराध नियंत्रण गोष्ठी में भी भाग लिया।
एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने सभी थानेदारों को अपने अपने क्षेत्र में रेलवे से जुड़े अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिते हुए कहा कि कार्ययोजना बनाकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।उन्होंने कहा कि जनता के साथ पुलिसकर्मियों के व्यवहार को भी लगातार बेहतर बनाना जरुरी है।
तेजी से हो रहा है रेल मित्र बनाने का कार्य
एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने कहा कि रेलवे पटरियों के साथ अपराधियों द्वारा की जा रही छेड़छाड़ को रोकने के लिए रेल मित्र बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है। पटरियों के पास की बस्तियों, गांवों और मोहल्लों में चौकीदारों, ग्राम चौकीदार, ग्राम प्रधानों और संभ्रांत लोगों से बात कर उन्हें रेल मित्र बनाने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इसको लेकर क्षेत्र के जीआरपी थाना प्रभारी संपर्क में रहेंगे ताकि पटरियों पर किसी तरह की छेड़छाड़ की सूचना तत्काल मिल सके।वही किसी भी तरह की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
अवैध वेंडरों से निजात पाने के लिए हो रहा लगातार काम
एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने कहा कि अवैध वेंडरों के कारण ट्रेनों में यात्री सुरक्षा को खतरे के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य को भी खतरा होता है साथ ही यह भी कहा कि जीआरपी में स्टाफ की कमी है लेकिन इसके बावजूद रेलवे के साथ मिलकर अवैध वेंडरों की समस्या से निजात पाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने झांसी रेलवे स्टेशन पर इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी व्यवस्था करने के निर्देश जीआरपी एसपी को दिए ।