MOHANLALGANJ NEWS: पुरानी रजिंश में दो पक्षो में जमकर मारपीट,आठ घायल,क्लिक कर देखें और भी कई खबरें

  • -अनुपम मिश्रा-

LUCKNOW: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सुहाॅवा गांव में बीते शुक्रवार की देर रात पुरानी रंजिश में दो पक्षो में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ देर में खूनी सघंर्ष में बदल गया,जिसके बाद दोनो पक्षो में जमकर लाठी-डंडे व ईट गुम्मे चले।मारपीट में महिलाओ समेत आठ लोग घायल हो गये।पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज के सुहाॅवा गांव में राम आसरे व अरविंद के बीच पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार की रात 9:30बजे के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ देर में मारपीट में बदल गया,जिसके बाद दोनो पक्षो के दर्जन भर लोग लाठी डंडो से लैस होकर आमने सामने आ गये ओर जमकर मारपीट होने के साथ ही ईट गुम्मे भी चले।जिसमें एक पक्ष से अरविंद व उसकी मां शान्ती व भाई धर्मेन्द्र समेत दूसरे पक्ष के राम आसरे व उसकी भाभी सरस्वती, भतीजा लवकुश व बेटे राजेश ,नागेश्वर गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो के घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया दोनो पक्षो की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।

पति पर अप्रकृतिक सम्बंध बनाने व गर्भ गिराने समेत मारपीट का आरोप

लखनऊ शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया पहली पत्नी को तलाक देने का झांसा देकर मोहनलालगंज के पुरनपुर गांव निवासी सुधीर कुमार यादव ने उसके साथ आर्य समाज मंदिर में शादी की थी,लेकिन कु़छ दिनो बाद पता चला उसने पहली पत्नी को तलाक नही दिया ओर उसके दो बच्चे है,विवाह से पहले पति ने आप्रकृतिक तरीके से शारिरिक सम्बंध भी बनाया था,महिला ने बताया वो सात माह के गर्भ से है,पति समेत ससुरालीजन बच्चा गिराने के लिये दवाये खिलाते है ओर बुरी तरह पिटाई कर प्रताड़ित करते है।जिसको लेकर उसने वन स्टाप सेंटर आशियाना में शिकायत की तो टीम बुद्ववार को मुझे मेरी ससुराल लेकर पहुंची,जहां सास ने मेरे पेट में लात मारकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने का प्रयास किया,यही नही पति की पहली पत्नी ने सिलबिट्टे से वार कर उसकी जान लेने की कोशिश की।टीम ने बचाने का प्रयास किया तो ससुरालीजनो ने उनके साथ भी अभद्रता की।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़िता की शिकायत पर पति,सास समेत पहली पत्नी के विरूद्व दहेज प्रताड़ना,अप्रकृतिक यौन शोषण,मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।

निगोहां में वनमाफियाओ ने हरे पेड़ो पर आरा चलाकर किया धराशायी

निगोहां इलाके में वनमाफिया बैखोफ होकर हरियाली पर आरा चला रहे है लेकिन स्थानीय वन विभाग के अधिकारी आंखो पर पट्टी बांधे हुये है,वो हर बार अवैध कटान की जानकारी होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते है,एक बार फिर निगोहां गांव में स्थित गैस गोदाम के पीछे एक बाग में लगे आधा दर्जन से अधिक हरे आम व महुये के पुराने पेड़ो पर बैखोफ वनमाफियो ने बीते कई दिनो में आरा चलाकर धराशायी कर दिया।अवैध पेड़ो की कटान का शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने जांच के बाद हरे पेड़ो की कटान करने वालो पर कार्यवाही किये जाने की बात कही है।हालाकि सोशल मीडिया पर कटान का वीडियों वायरल होने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो कटान करा रहे लोग मौके से भाग निकले।टीम को मौके पर क ई हरे पेड़ो की कटान के बाद उनके बोटे मौके पर पड़े मिले।निगोहां गांव के ग्रामीणो ने बताया बीते तीन दिनो से गैस गोदाम के पीछे स्थित बाग में लगे आधा दर्जन से अधिक हरे आम व महुये के पुराने पेड़ो को वन विभाग के कर्मचारियो की मिलीभगत से बीते तीन दिनो में वनमाफियाओ ने आरा चलाकर धराशायी कर दिया।शनिवार को कुछ सजग ग्रामीणो ने हरे पेड़ो की कटान का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया,तब जाकर हड़कम्प मचा,जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो कटान करा रहे लोग भाग निकले,वनकर्मियों को मौके पर लकड़ी के कई बोटे पड़े मिले।क्षेत्रीय वन अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया हरे पेड़ो की अवैध कटान की सूचना पर कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है,जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

निगोहां व मोहनलालगंज में सुंदरकांड पाठ व भंडारो का हुआ आयोजन

निगोहां के बरवलिया व सैदापुर(उतरांवा) गांवो समेत मोहनलालगंज के सिसेंडी में शनिवार को सुंदरकांड पाठ के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारो में बड़ी सख्या में पहुंचे क्षेत्रीय लोगो ने पूड़ी,सब्जी,बूंदी,छोला-चावल का प्रसाद ग्रहण किया।निगोहां के बरवलिया गांव में मुकेश दीक्षित व सतीश दीक्षित द्वारा शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया,समापन पर विशाल भंडारे में पूड़ी-सब्जी,बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया।वही उतरावा के सैदापुर गांव में शिवकुमार मिश्रा अनुराग मिश्रा,रितुराग मिश्रा,रिशू मिश्रा द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर समापन पर वीर बंजरगी को भोग लगाकर भंडारे में छोला-चावल का वितरण किया गया।मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में संदीप दीक्षित ने भगवान हनुमान जी की पूचा-अर्चना कर आयोजित विशाल भंडारे में पूड़ी-सब्जी,छोला-चावल,बूंदी का वितरण किया।इस मौके पर निगोहां प्रधान अभय दीक्षित,पत्रकार अनुपम मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार मुकेश द्विवेदी,मुकेश मिश्रा,अमित मिश्रा, मनोज यादव,राकेश मिश्रा,बासु मिश्रा,कैलाश मिश्रा,पकंज मिश्रा,विशाल दीक्षित,मानस दीक्षित, गौरव दीक्षित,अंकित पांडे,प्रदीप द्विवेदी,प्रदीप सिहं,भानू शुक्ला,विनोद यादव,शीतू मिश्रा समेत बड़ी सख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

बुजुर्ग महिला को सांप ने डसा, झाड़-फूंक में गई जान

नगराम थाना क्षेत्र के अनैया गांव में शुक्रवार की देर रात एक बुजुर्ग महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। परिवार के लोग झाड़-फूंक के चक्कर में लगे रहे और इलाज समय से न मिल पाने से जान से हाथ धोना पड़ा।नगराम थाना क्षेत्र के अनैया मजरा महानंद का पुरवा गांव निवासी ज्ञानवती(68वर्ष)शुक्रवार की रात 11बजे के करीब खेतो में शौच को गयी थी,जहां जहरीले सर्प ने उन्हे डस लिया।बुजुर्ग महिला ज्ञानवती ने शोर मचाया तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।घटना के बाद उसे इलाज के लिए ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराई गई। जिससे इलाज मिलने में विलंब हुआ। जब झाड़-फूंक से कोई फायदा नहीं हुआ तो परिवार के लोग अस्पताल ले जा रहे थे,तभी रास्ते में ज्ञानवती की मौत हो गई।परिवार के लोग शव को वापस घर ले आए ओर पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

तहसीलदार व इंस्पेक्टर ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियो की शिकायते

कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने राजस्वकर्मियों व उपनिरीक्षको की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनी।मोहनलालगंज के फत्तेखेड़ा गांव में स्थित साधन सहकारी समिति के सचिव ने समिति की जमीन पर गांव के ही राम सनेही,हरीराम,दयाराम ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है वही समिति को जाने वाले खड़ंजे पर विनोद कुमार जबरन नाली बनाकर अपने घर का गंदा पानी गोदाम के सामने बहा रहे है,जिसके चलते माल लेकर आने वाले ट्रक गोदाम तक नही जा पा रहे है।तहसीलदार ने सचिव की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये राजस्वकर्मियों को जांच के बाद पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।मोहनलालगंज के पुरसेनी निवासी जसवन्त सिहं ने शिकायत करते हुये बताया गांव में उनकी कृषि योग्य भूमि है,जिसके बगल में स्थित जमीन के मालिक उमेश मौर्या ने अपनी जमीन विक्रय कर दिया है लेकिन अपनी जमीन की बजाय उनकी जमीन पर कब्जा देने का प्रयास कर रहे है,जब उसने मना किया तो मारपीट पर उतारू हो जाते है।तहसीलदार ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर जाकर दोनो किसानो के गांटा सख्या को चिन्हित करने के निर्देश दिये।नगराम थाने में इंस्पेक्टर मो०शमीम खान व निगोहां थाने में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनी।

102 एम्बुलेंस में ईएमटी ने कराया महिला का सुरक्षित प्रसव

सरकार की ओर से चलाई जा रही 102 एंबुलेंस सेवा जरुरत मंदों के लिए वरदान साबित हो रही है।शनिवार को सरोजनीनगर के माती गांव में एंबुलेंस कर्मियों ने आशा कार्यकर्ता के साथ मिलकर एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया है। जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है।शनिवार की दोपहर चार बजे के करीब सरोजनीनगर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत माती निवासी निशा रावत (25 वर्ष) पत्नी सरोज को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। निशा के परिजनों ने एंबुलेंस के लिए 102 कंट्रोल रूम फोन किया गया।जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस घर से प्रसूता को लेकर जैसे अस्पताल के लिए निकली। कुछ ही दूरी पर महिला को अधिक प्रसव पीड़ा होने लगी।इस पर 102 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन जयनेंद्र सिहं व पायलट राकेश कुमार ने एंबुलेंस सड़क के किनारे खड़ा कराकर आशा कार्यकर्ता कमलेश व घर की महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में करवाया।इसके बाद नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में लाकर दोनो को भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।102 एम्बुलेंस के ईएमटी जयनेंन्द्र सिहं ने बताया कि महिला को अधिक प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *