पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान ढेर।

मथुरा मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैर में गोली लगने के बाद जिला चिकित्सालय से शुक्रवार को उपचार के दौरान हो गया था फरार। पुलिस अभिरक्षा में बदमाश हो गया था फरार। पुलिस ने बदमाश पर 50 हजार का पुरस्कार घोषित कर दिया था।

देर रात थाना शेरगढ़ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस कस्टडी से फरार अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान ढेर।

पुलिस कस्टडी से फरार 50 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित लुटेरा व बलात्कारी अपराधी दलोता सेही रोड पर मुठभेड में घायल होने के बाद उसे भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

मनोज उर्फ उत्तम को बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान दोनों पैर में गोली लगी थी , जिसको उपचार हेतु महर्षि दयानंद जिला चिकित्सालय में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती किया गया था परंतु पुलिस को चकमा देकर पुलिस कस्टडी से मनोज उर्फ उत्तम भाग निकला।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे द्वारा उसकी गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन किया गया देर रात दलोता सेही रोड पर उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में मनोज ढेर हो गया।

रिपोर्ट मो. फारूक 

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *