LUCKNOW:CM योगी का अफसरों को अल्टीमेटम,जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं,क्लिक करें और भी खबरें

-जनता दरबार में सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, अफसरों को दिए दिशा निर्देश

  • REPORT BY: K.K.VARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की। सबकी समस्या सुनकर सीएम ने कहा कि वह किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हर पीड़ित की समस्या का निराकरण किया जाएगा, सबको न्याय मिलेगा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी की समस्या का शीघ्रता से निस्तारण  किया जाय।जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 300 लोगों से मुलाकात की। लोगों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए तत्पर और प्रतिबद्ध है। अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाएं और उनकी समस्याओं का समाधान कर उसे संतुष्ट करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जमीनी विवाद की शिकायतों पर सीएम योगी ने कहा कि यदि विवाद पारिवारिक हो तो संबंधित पक्षों के बीच वार्ता कराई जाए और बात न बनने पर विधिक कार्यवाही की जाए। यदि कोई दबंग किसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर शासन में उपलब्ध कराया जाए। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए।

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ,84 विद्यालयों के खिलाड़ी हुए शामिल

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आज से शुरू हुई सर्वोदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गुब्बारे उड़ाकर खेलों का शुभारंभ किया। पहले दिन बालक और बालिका वर्ग में दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल के मुकाबले हुए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित होने वाले जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों की खेल प्रतियोगिता में खेलों के दौरान छात्रों में जोश और उत्साह देखने लायक था। प्रतियोगिता में बालकों के 6 जोन बनाए गए हैं, जिसमें आगरा ,मेरठ ,प्रयागराज, मिर्जापुर ,गोरखपुर और लखनऊ मंडल शामिल हैं।इसी प्रकार बालिकाओं के 4 जोन में बरेली, प्रयागराज ,गोरखपुर एवं लखनऊ मंडल शामिल हैं।बालक वर्ग में 100, 200 और 400 मीटर दौड़ के साथ ही बालिका वर्ग की कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का ध्यान खींचा। समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने खेल भावना और टीम वर्क की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।”प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और टीम प्रबंधकों के ठहरने और भोजन की विशेष व्यवस्था की  गई है । समाज कल्याण विभाग की ओर से  आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सराहनीय पहल है। अगले दो दिनों में लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक और बैडमिंटन जैसे खेलों के रोमांचक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक, आरके सिंह, उपनिदेशक, जयराम एवं अमरजीत सिंह के साथ ही टीमों के साथ सर्वोदय विद्यालयों के शिक्षक, टीम मैनेजर आदि उपस्थित रहे।

भाजपा की नफरत की राजनीति ने युवाओं को बर्बाद कर दिया-वंशराज दुबे

-छात्रवृति और पेपर लीक के मुद्दे पर प्रदेशभर में होगा कार्यक्रम-आप

आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और यूपी सीवाईएसएस प्रभारी वंशराज दुबे ने संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।उन्होंने कहा, भाजपा देश और प्रदेश में नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया को  हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। वे जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाकर समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं, लेकिन हम प्रदेश के छात्रों और युवाओं के मुद्दों को न केवल जमीन पर, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उठाकर भाजपा को एक्सपोज करेंगे।वंशराज दुबे ने पदाधिकारियों से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास करें और युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने का काम करें। आम आदमी पार्टी का उद्देश्य प्रदेश में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता देना है। नवनियुक्त छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दो माह के अंदर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आम आदमी पार्टी की छात्र विंग का संगठन और ज्यादा मजबूत करने का काम किया जाएगा जिससे प्रदेश के छात्रों और युवाओं के मुद्दों को और मजबूती से आम आदमी पार्टी की छात्र विंग उठा सके। उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति के नाम पर जबरदस्त घोटाले हो रहे हैं चाहे पेपर लीक का मामला हो या युवाओं से जुड़े अन्य मामले हो भाजपा सरकार पूरी तरह से मौन हैबैठक में मुख्य रूप से छात्र विंग प्रदेश महासचिव अनीत रावत, अंशुल यादव, जुबैर, रघुकुल, कुलदीप, नीलेश, मोहित, अमरेंद्र, दिलशाद, रूपेश, गगन, सचिन,पवन, कौशल, अमरेन्द्र सिंह आदित्य, अभिषेक, राकेश, गुलफाम ख़ान,आकाश,बितुल सोनी समेत छात्र विंग के प्रदेश भर से कार्यकर्ता मौजूद थे और उन्होंने संगठन को और  मजबूत बनाने के लिए कई सुझाव दिए।

नववर्ष पर में यूपी को मिलेगा बड़ा तोहफा,पूर्वांचल से सीधा जुड़ जाएगा अवध

-चालू हो जायेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस

लखनऊ और पूर्वी यूपी के जिलों के बीच यात्रा अब आसान हो जाएगी क्योंकि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस में नए साल पर वाहनों का आगमन के लिए खोल दिया जाएगा। नवीनतम प्रगति रिपोर्ट का विवरण साझा करते उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि परियोजना पर 98 फीसदी काम हो चुका है ।91 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गोरखपुर के बीच आजमगढ़ अंबेडकर नगर और संत कबीरनगर के माध्यम से आवाजाही सुविधाजनक बनाने के लिए एक लिंक मार्ग के रूप में विकसित किया जा रहा है। 110 मीटर के अधिकार के साथ चार लेन वाले एक्सप्रेसवे से लखनऊ और गोरखपुर के बीच यात्रा का समय मौजूद 6 घंटे से कम होकर तीन-चार घंटे से भी कम होने की उम्मीद है।प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी शाही के मुताबिक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का मुख्य कैरिजवे बनकर तैयार है। कुछ संरंचनाओं और इंटरचेंज पर काम चल रहा है और काम पूरा होने में कुछ और सप्ताह लगेंगे। सलारपुर और जैतपुर शुरुआत और अंत बिंदु के बीच बनने वाली 343 संरचनाओं में से 337 तैयार हैं और शेष पर काम अंतिम चरण में है। प्राधिकरण के सामने गंगा एक्सप्रेसवे को समय पर पूरा करने की चुनौती है प्राधिकरण ने मेरठ और प्रयागराज को जोड़ने वाले 594 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने के लिए 24 दिसंबर की समय सीमा तय की है।13 जनवरी, 2025 को महाकुंभ शुरू होने वाला है, ऐसे में एनसीआर और प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे के माध्यम से निर्बाध संपर्क प्रदान करना यूपी सरकार द्वारा महत्वपूर्ण माना गया है। वर्तमान में कनॉट प्लेस से त्रिवेणी संगम तक सीधे ड्राइव करने में 12 घंटे लगते हैं, लेकिन छह लेन के एक्सप्रेसवे से यात्रा का समय 8-9 घंटे तक कम होने की संभावना है ।62 फीसदी काम पूरा होने के साथ, यूपीईडा निर्माण कंपनियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहा है कि नदियों और जल निकायों पर पुल पूरे हो जाएं, और मुख्य कैरिजवे 24 दिसंबर तक तैयार हो जाए। 1,488 संरचनाओं में 90 परसेंट काम पूरा हो चुका है।

किले और हवेलियां उपयोगी बनाने के लिए राजा-महाराजाओं के साथ होगा विचार मंथन

-देश के 250 प्रसिद्ध होटल मालिक, इन्वेस्टर रियल एस्टेट व्यवसायी, कंसल्टेंट लेंगे हिस्सा

अपने समृद्ध अतीत की कहानी बयां कर रहे ह्यपि के किले, कोठी और पैलेस विकास की नई गाथा लिखेंगे। पर्यटन विभाग इसकी नींव रखने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सात दिसंबर  को  लखनऊ स्थित होटल ताज में हेरिटेज कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इसमें 60 से अधिक राजा-महाराजा के साथ संवाद के लिए देश भर से लगभग 250 प्रसिद्ध होटल मालिक, इन्वेस्टर्स, रियल स्टेट व्यवसायी और कंसल्टेंट आएंगे। सहमति बनी तो उत्तर प्रदेश विरासत पर्यटन में भी देश-दुनिया को आकर्षित करने वाला प्रमुख गंतव्य स्थल बनेगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश हाल के वर्षों में पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाला राज्य बनकर उभरा है। 2023 में 48 करोड़ से अधिक पर्यटक आए थे। अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज सहित अन्य तीर्थ स्थल सर्वाधिक पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। उत्तर प्रदेश में हेरिटेज टूरिज्म की असीम संभावनाएं हैं। यहां बड़ी संख्या में किले, पैलेस और कोठिया हैं, जिन्हें उपयोगी बनाकर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है। विरासत पर्यटन में अग्रिम पंक्ति में खड़े राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों की तर्ज पर पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश में भी तैयारी कर रहा है। प्रदेश स्थित किले, पैलेस और कोठियों को उनके वास्तविक स्वरूप, वास्तुकला और जो उनकी अन्य विशेषताएं हैं, उन्हें बरकरार रखते हुए यहां हेरिटेज होटल, वेडिंग डेस्टिनेशन, वेलनेस सेंटर, रिजार्ट, कल्चरल सेंटर आदि बनाने की योजना है।  पर्यटन विभाग ने अपनी छह प्रापर्टी चुनार का किला मीरजापुर, बरुआसागर का किला झांसी, छतर मंजिल लखनऊ, बरसाना महल मथुरा, शुक्ल तालाब कानपुर देहात और रोशन-उद-दौला लखनऊ को हाल ही में पीपीपी पर दिया है। कॉन्क्लेव में एमओयू होगा। विभाग की ऐसी अन्य प्रापर्टी को पीपीपी पर विकसित करने की तैयारी है।  राज्य में अनेक संपत्तियां जो राजा-महाराजा के पास है, इनका विकास कर उपयोगी बनाने की मंशा है। विभाग द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में 60 से अधिक राजा-महाराजा और देश के 250 प्रसिद्ध होटल मालिक, इन्वेस्टर्स, रियल एस्टेट व्यवसायी और कंसल्टेंट आमंत्रित हैं। इनके बीच सीधा संवाद होने से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। हेरिटेज कॉन्क्लेव प्रदेश में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। गंतव्य स्थलों पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में आगंतुक आएंगे।

डॉ वाईके गुप्ता, डॉ शिवप्रकाश और डॉ पीवी दीवान को फार्मा रत्न , डॉ निखिल सचान को डिस्टिंगिस एकेडमिशियन ऑफ द ईयर  सम्मान

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संसदीय समिति के सदस्य, संसद डा विनोद कुमार बिंद ऑर्डर ऑफ कनाडा, वरिष्ठ फार्माकोलॉजिस्ट प्रो नरंजन एस ढल्ला की विशिष्ठ उपस्थिति में एम्स नई दिल्ली में,अपने शोध और ज्ञान से विश्व स्तर पर फार्मास्यूटिकल साइंस को नेतृत्व और औषधि विज्ञान को नवीन दिशा देने वाले फार्मा विशेषज्ञ, एम्स जम्मू के अध्यक्ष प्रोवाईके गुप्ता, एनआईपीइआर हैदराबाद के फाउंडर निदेशक प्रो पीवी दीवान, इंडियन फार्माकोलॉजिकल सोसायटी अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश को, फार्मेसिस्ट फेडरेशन की राष्ट्रीय वैज्ञानिक समिति की संस्तुति पर “फार्मा रत्न -2024″की उपाधि से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के उपसचिव डॉ निखिल सचान को डिस्टिंगिस एकेडमिशियन ऑफ द ईयर 2024 सम्मान प्रदान किया गया ।
इंडियन फार्माकोलॉजिकल सोसायटी द्वारा आयोजित 5 दिवसीय आईपीएससीओएन के आयोजन सचिव और फेडरेशन की साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डा हरलोकेश, फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि एम्स के निदेशक प्रो एम श्रीनिवास, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार की अपर निदेशक डा विजया मोटघरे, आयोजन समिति के अध्यक्ष डा डी एस आर्या, महासचिव डा बी काला कुमार समापन समारोह  में उपस्थित रहे । देश विदेश के 1500 से अधिक डेलीगेट्स और 300 से अधिक आमंत्रित शिक्षक फार्मेसिस्ट, भारत के अतिरिक्त 13 अन्य देशों के वैज्ञानिक वक्ता, शोधकर्ता सेमिनार में उपस्थित रहे ।
 “आज का शोध, कल की दवा” विषयक पांच दिनों के सेमिनार में लगभग 100 से अधिक शोधकर्ताओं ने चिकित्सा औषधि विज्ञान  के क्षेत्र में अपने शोध को प्रस्तुत किया। शोध का प्रस्तुतिकरण किया गया । इंडियन फार्माकोलॉजिकल सोसायटी की 2 दिवसीय सेमिनारपूर्व कार्यशाला में युवा फार्मा विज्ञानियों, चिकित्सा विज्ञानियों ने शोध के नए नए तरीके सीखे ।  फार्माकोलॉजी सम्मेलन में लक्षित फार्माकोथेरेपी, नवीनतम वैज्ञानिक खोजों, अत्याधुनिक तकनीकों में नवीन दृष्टिकोणों, सटीक चिकित्सा, नैनोमेडिसिन आदि में प्रगति को उजागर किया गया। फार्मास्यूटिकल विज्ञान में एआई अनुप्रयोगों, दवाओं का तर्कसंगत उपयोग और रोगी-केंद्रित उपचारों पर विशेष जोर दिया गया। सम्मेलन के सार के रूप में यह कहा जा सकता है कि ‘अनुसंधान’ दवा विकास को नया रूप दे रहा है, नैदानिक परीक्षणों को अनुकूलित कर रहा है और चिकित्सीय परिणामों में सुधार कर रहा है, जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य की नवीन औषधियां विकसित होंगी ।सम्मेलन फार्माकोलॉजी में नवीनतम शोध और नवाचारों को एक साथ लाने में सफल रहा।

अम्बुज पटेल बने प्रोफेशनल मंच के अध्यक्ष

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेशअध्यक्ष रामाशीष राय ने लखनऊ में पार्टी के वरिष्ठ नेता अम्बुज पटेल को प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष की नई जिम्मेंदारी सौंपी है। इनके मनोयन से पार्टी संगठन मजबूती होगी।अम्बुज पटेल के मनोनयन पर प्रदेश कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश पाल धनगर, प्रदेश प्रवक्ता सम्राट सिंह चौहान, आमिर साबिरी, प्रदेश महासचिव् रमावती तिवारी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी, सदस्य कार्यकारिणी सुमित सिंह, युवा रालोद के प्रदेश महासचिव विपिन द्विवेदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

2027 में फिर बनेगी एनडीए की सरकार -रामाशीष

एमएसपी बढ़ाये जाने पर दिया पीएम और सीएम को धन्यवाद

राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास एवं किसानों के उत्पादन की एमएसपी की बढोत्तरी पर धन्यवाद दिया है। उत्तर प्रदेश में बने और बन रहे हाईवे एवं स्टेट हाईवे से उत्तर प्रदेश की तस्वीर एवं तकदीर बदल रही है, राष्ट्रीय लोकदल एवं एनडीए के लिए यह गर्व की बात है। केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयन्त चौधरी के कौशल विकास की जिम्मेदारी देकर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय लोकदल एवं भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के विचारों तथा सपनो को मूर्त रूप देने का अवसर मिला है। यह राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं को उत्साहित एवं गौरवान्वित करने वाली बात है। कार्यसमिति इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करती है।राष्ट्रीय लोकदल की कार्यसमिति लम्बे समय से चली आ रही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग को प्रधानमंत्री एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती है।विगत लोकसभा 2024 एवं विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयन्त  चौधरी के आवाहन पर जिस तरह कार्यकर्ताओं और जनता ने एनडीए को जिताया है। राष्ट्रीय लोकदल की  कार्यसमिति ने राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का फैसला किया है। 2027 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारी बहुमत से जीत कर फिर सरकार बनायेगी।राष्ट्रीय लोकदल 6 दिसम्बर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के “परिनिर्वाण दिवस” से 23 दिसम्बर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयन्ती “किसान दिवस” तक समरसता एवं समता भाईचारा बनाये रखने के लिए विभिन्न  कार्यक्रम प्रत्येक जिले एवं विधानसभाओं में इसके लिए प्रदेश में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की जायेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *