LUCKNOW:फतेहपुर और बुलन्दशहर जिले में मुठभेड़,5 बदमाश घायल

-कई राउंड फायरिंग से छूटे पुलिस के छक्के,काम आया साहस,बची जान 

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ:यूपी के फतेहपुर और बुलन्दशहर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई,बदमाशो की तबाडतोड़ फायरिंग से पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे तो उन्होंने हिम्मत जुटाकर अपनी जान की सलामती के लिए जबाबी कार्रवाई की तो पुलिस की गोली से पांच बदमाश घायल हो गये ।जिसमे बुलन्दशहर में तीन और फ़तेहपुर में दो बदमाश घायल हुए,इनके पास से असलहे और कारतूस के आलावा लूट और चोरी का मॉल बरामद हुआ।

पुलिस के मुताबिक बुलन्दशहर जिले के थाना खुर्जा देहात पुलिस ने लखावटी बम्बे की तरफ जाने वाले रास्ते पर आम के बाग के पास चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश अकरम व आरिफ घायल हो गये, जिन्हे असलम सहित गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस के मुताबिक थाना अरनिया पुलिस ने दशहरा फ्लाईओवर के पास वसीम को घायल कर गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल तीन अवैध तमंचा 315 बोर व जीवित और खोखा कारतूस व एक ईको कार तथा एक मोटर साइकिल बरामद किया ।घायलों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक पकडे गये बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें वसीम के विरूद्ध बुलन्दशहर जिले के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, धोखाधड़ी, एनडीपीएस एक्ट, गुण्डा एक्ट, आर्म्स एक्ट के करीब 10 मुकदमें एवं आरिफ के विरूद्ध बुलन्दशहर जिले के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, सीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के करीब 09 नौ मुकदमें दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक फतेहपुर जिले के थाना खागा व थाना औंग पुलिस ने ग्राम बरकतपुर के पास चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश पीयूष,सज्जन पुलिस की गोली से घायल हो गये, जिन्हे गिरफ्तार किया गया।पकडे गये बदमाशों के कब्जे से नगद रूपये,दो मोबाइल फोन, दो अवैध तमंचा 315 बोर और जीवित तथा खोखा कारतूस, एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद किया । घायलों बदमाशों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया।

कौशाम्बी जिले में एक व्यक्ति को सुनाई गई 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

कौशाम्बी जिले में पुलिस की पैरवी से एक व्यक्ति को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई,साथ में न्यायालय ने इक्कीस हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है ।पुलिस के मुताबिक कौशाम्बी जिले के थाना पश्चिम शरीरा पुलिस की प्रभावी पैरवी से थाना पश्चिम शरीरा पर दर्ज धारा 342 आईपीसी व 6 पॉक्सो एक्ट सपठित धारा 5 पॉक्सो एक्ट के आरोपी संतोष कुमार को 20 वर्ष के कठोर कारावास व 21 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *