Breaking News

पंजाब एण्ड सिंध बैंक,नोएडा में राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन।

नोएडा तत्वावधान में पंजाब एण्ड सिंध बैंक,अंचल-नोएडा द्वारा राजभाषा संगोष्ठी ‘बैंकों में हिंदी भाषा का प्रयोग’ का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. चन्द्रदेव यादव ने ‘बैंकों में हिंदी भाषा का प्रयोग’ पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।उन्होंने बैंकों और ग्राहकों के बीच परस्पर सरल,सुबोध और व्यावहारिक भाषा के प्रयोग पर जोर दिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पंजाब एण्ड सिंध बैंक,अंचल-नोएडा के आंचलिक प्रबंधक महेश सभ्रवाल ने अंचल और शाखाओं के स्तर पर हिंदी भाषा के प्रयोग को रेखांकित किया।उन्होंने मीडिया बंधु सहित सभी के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब एण्ड सिंध बैंक,प्रधान कार्यालय के राजभाषा मुख्य प्रबंधक निखिल शर्मा ने बैंक में हिंदी भाषा के तकनीकी पक्ष पर बल दिया।

वरिष्ठ प्रबंधक सौम्या मित्तल अपने प्रभावी वक्तव्य से राजभाषा हिंदी के प्रति सभी का ध्यान आकृष्ट किया।

राजभाषा अधिकारी शिवशरण कुमार शिव ने संगोष्ठी के माध्यम से बैंक में हिंदी भाषा के उत्थान में सभी के योगदान को और अधिक बढ़ाने का आह्वान किया। नराकास सचिव पूजा बडोला ने पंजाब एण्ड सिंध बैंक,अंचल-नोएडा को संगोष्ठी के भव्य आयोजन के लिए साधुवाद कहा।इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक अमित रंजन,वरिष्ठ प्रबंधक ब्रजेश कुमार, तकनीकी विशेषज्ञ रवि अरोड़ा सहित सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों के राजभाषा अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रबंधक नम्रता पाठक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ राजभाषा संगोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

रिपोर्ट कंचन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *