Breaking News

LUCKNOW:व्यापारी सुरक्षा को लेकर डीजीपी सख्त,दिए कड़े निर्देश

-व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यधिक प्रभावी बनाया जाए,सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहे पुलिस

-किसी भी दशा में बर्दाश्त नही होगा व्यापारियों का उत्पीड़न,होगी कड़ी कार्रवाई:प्रशांत कुमार

लखनऊ।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराये जाने के प्रदेश के सभी पुलिस अफसरों को कड़े निर्देश दिए है।डीजीपी प्रशान्त कुमार ने प्रदेश के सभी एडीजी और पुलिस कमिश्नर तथा डीआईजी और एसएसपी तथा एसपी को दिए निर्देशों में कहा है कि प्रदेश में व्यापारियों और उद्यमियों तथा निर्यातकों की समस्याओं को तत्काल मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए प्रतिमाह समिति की बैठक कर आर्थिक व राजस्व तथा कर करेत्तर सम्बन्धी इकाइयों और विभागों की समस्याओं व उनकी सुरक्षा सम्बन्धी विषयों पर चर्चा करके समयबद्ध रूप से निस्तारण कराया जाए।

डीजीपी ने कहा कि शासन के निर्देश पर प्रदेश की सभी कमिश्नरेट और जिलों में अपर पुलिस आयुक्त / अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है ।इसकी अनिवार्य रूप से प्रत्येक माह नियमित बैठकें आयोजित कराकर व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं एवं शिकायतों को पूर्णतः गम्भीरता से लेकर उनका निराकरण कराया जाए।डीजीपी ने कहा कि प्रति माह आयोजित होने वाली बैठको में व्यापारियों और उद्यमियों की पुलिस विभाग से सम्बन्धित विभिन्न शिकायतों और समस्याओं का पारदर्शितापूर्वक त्वरित निस्तारण कराया जाए ।डीजीपी ने कहा कि पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ सम्मानजनक , शिष्टतापूर्ण एवं सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए ।डीजीपी ने कहा कि सर्राफा व्यापारियों और अन्य व्यापारियों तथा उद्यमियों के आवागमन के दौरान उनके संगठन द्वारा निर्गत किये गये गोल्डन कार्ड और परिचय – पत्र एवं सम्बन्धित कागजात दिखाये जाने के लिए सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाय । उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाय । परिचय – पत्र एवं सम्बन्धित कागजात सही पाये जाने पर उन्हें कदापि प्रताड़ित न किया जाए ।

डीजीपी ने कहा कि सर्राफा व्यापारियों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाय तथा मुख्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और व्यस्त बाजारों तथा सर्राफा मार्केट आदि स्थलों पर समुचित एवं पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाए तथा पुलिस पेट्रोलिंग भी करायी जाये । समय – समय पर थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसे स्थानों पर लगाये गये पुलिस बल की चेकिंग कर उन्हें अपनी ड्यूटी पर सदैव सतर्क रहने हेतु ब्रीफ किया जाए ।डीजीपी ने कहा कि उनके आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए।इसमें यदि लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *