Breaking News

LUCKNOW:भ्रष्टाचार पर DGP का बड़ा एक्शन,बलिया में एक पुलिस कर्मी सहित सत्रह गिरफ्तार

-लपेटे में  16 दलाल भी फसे ,एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ के नेतृत्व में हुई छापेमारी,खुला वसूली गैंग का राज

-तीन पुलिस कर्मी मौके से फरार,थानाध्यक्ष सहित 23 पर दर्ज हुई FIR,16 पुलिस कर्मी निलंबित

लखनऊ।यूपी सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर एडीजी जोन वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ के नेतृत्व में दो

दर्जन पुलिस कर्मियों की टीम ने बड़ी कार्रवाई की गई है।इस कार्रवाई में एक आरक्षी सहित सोलह दलाल गिरफ्तार हुए है।जबकि मौके से तीन पुलिस कर्मी भागने में सफल हो गए है।उनकी तलाश की जा रही है।दलालों और सिपाही के पास से 37360 रुपए नकद और चौदह मोटर साइकिल बरामद हुई है।इसके अलावां थाना नरही के थानाध्यक्ष पन्ने लाल और उप निरीक्षक सहित तेईस लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज हुआ है,नरही के थानाध्यक्ष पन्ने लाल कई पुलिस कर्मी मौके से फरार हो हुए है,जिनकी तलाश की जा रही है ।

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति को लेकर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस कर्मियों पर भ्रष्टाचार और वसूली को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई।उन्होंने बताया कि 24 / 25 जुलाई की रात्रि में बलिया में एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया एवं डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण की संयुक्त टीम ने दो दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस कर्मियों के भ्रष्टाचार और वसूली को लेकर छापेमारी की गई।उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय से जानकारी मिल रही थी कि यूपी बिहार सीमा पर बक्सर बिहार से जनपद बलिया में आने वाली ट्रकों से थाना नरही के भरौली तिराहा पर पुलिस कर्मियों और कुछ दलालों द्वारा अवैध वसूली करायी जा रही है।इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए टीम ने रात्रि करीब डेढ़ बजे वाराणसी और आजमगढ़ से कुल पांच टीमें मरौली तिराहे पर पहुँची एवं क्षेत्र से गुजरने वाले ट्रकों को बक्सर से उ o प्र o सीमा में प्रवेश करके पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही वसूली को सत्य पाते हुए भरौली तिराहा क्षेत्र में अवैध वसूली को लेकर मौके से आरक्षी हरदयाल सिंह गिरफ्तार हुआ एवं एक मुख्य आरक्षी विष्णु यादव एवं दो आरक्षी दीपक मिश्रा एवं बलराम सिंह कुल तीन पुलिस कर्मी भाग गये ।इसके अलावा सोलह दलाल रविशंकर यादव व विवेक शर्मा और जितेश चौधरी तथा वीरेन्द्र राय और सोनू सिंह और अजय कुमार पाण्डेय और वीरेन्द्र सिंह यादव व अरविन्द्र यादव व उमाशंकर चौधरी और जवाहिर यादव तथा धर्मेन्द्र यादव और विकास राय और हरेन्द्र यादव तथा सलाम अंसारी तथा आनन्द कुमार ठाकुर और दिलीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।

डीजीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बक्सर से आने वाले ट्रकों से पूर्व से सुनियोजित ढंग से बात तय कर लेते थे कि कितने – कितने बजे से कितने – कितने बजे तक यह ट्रक उ 0 प्र 0 के थाना नरही क्षेत्र में से गुजरेंगे एवं बलिया में इन ट्रकों के प्रवेश करते ही प्रत्येक ट्रक से करीब पांच सौ रुपए वसूला जाता था।उन्होंने बताया कि एवं एक रात्रि में ही अनुमानित एक हजार ट्रक बक्सर से बलिया में प्रवेश करते थे । इस तरह से एक रात्रि में ही यह संगठित गैंग करीब पांच लाख रूपये का अवैध धनोपार्जन करता था।इस रकम को स्थानीय पुलिस एवं दलालों में बांटा जाता था ।

सोलह पुलिस कर्मी निलंबित,आवास सील 

डीजीपी ने बताया कि इस मामले में थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल और चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह राजेश कुमार प्रभाकर सहित कुल सात पुलिस पुलिसकर्मी जिसमे मुख्य आरक्षी हरिदयाल सिंह , मुख्य आरक्षी विष्णु यादव , आरक्षी सतीश गुप्ता , आरक्षी दीपक मिश्रा , आरक्षी बलराम सिंह एवं 16 दलालों पर नरही थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसकी विवेचना पुलिस उपमहानिरीक्षक , आजमगढ़ परिक्षेत्र , आजमगढ़ द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक , जनपद आजमगढ़ को दी गयी है । यह मुकदमा पुलिस उपमहानरीक्षक , आजमगढ़ परिक्षेत्र के पी ० आर ० ओ ० निरीक्षक सुशील कुमार यादव की तरफ से लिखा गया है ।इस मुकदमे में दो पुलिसकर्मी आरक्षी हरिदयाल सिंह थाना नरही , आरक्षी सतीश गुप्ता चौकी कोरण्टाडीह एवं 16 दलाल गिरफ्तार किये गये । प्रथम दृष्टया पर्यवेक्षण में दोषी पाये जाने पर थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल और चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राजेश कुमार प्रभाकर को निलम्बित किया गया है एवं सम्पूर्ण कोरंटाडीह पुलिस चौकी के आठ पुलिस कर्मी , जिनमें चौकी प्रभारी के अलावा दो मुख्य आरक्षी – चन्द्रजीत यादव व औरंगजेब खॉ एवं पांच आरक्षी – परविन्द यादव , सतीश चन्द्र गुप्ता , पंकज कुमार यादव , ज्ञानचन्द्र व धर्मवीर पटेल सम्मिलित है , को भी निलम्बित किया गया है । थाना नरही के थाना प्रभारी के अतिरिक्त एक उपनिरीक्षक  रात्रि दिवसाधिकारी  मंगला प्रसाद और मुख्य आरक्षी विष्णु यादव , 05 आरक्षी – हरिदयाल सिंह , दीपक मिश्रा , बलराम सिंह , उदयवीर व प्रशान्त सिंह एवं एक आरक्षी चालक ओम प्रकाश को निलम्बित किया गया है ।डीजीपी ने बताया कि इस प्रकार थानाध्यक्ष नरही एवं चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित तीन उपनिरीक्षक और तीन मुख्य आरक्षी तथा दस आरक्षी एवं एक आरक्षी चालक को निलम्बित किया गया है ।इसके अलावा थाना प्रभारी नरही और चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह एवं संलिप्त आरक्षियों के आवासों को सील कर दिया गया है।ताकि विवेचना के क्रम में अहम सर्च एवं सीजर में वसूली के धन से सम्बन्धित कैश की भी जांच की जा सके ।

सरकार का बड़ा निर्णय:बलिया  एसपी हटाए गए,सीओ निलंबित

बलिया वसूली मामले में प्रदेश सरकार  ने  देर रात बड़ा निर्णय लेते हुए  पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा को हटाकर उन्हे प्रतीक्षारत कर दिया गया है।वही आईपीएस अफसर बिक्रांत बीर को एसपी बलिया बनाया है,इसके अलावा  एएसपी बलिया का स्थानान्तरण कर उन्हे प्रतीक्षारत किया गया  है।इसके अलावा सर्किल का कार्य देख रहे सीओ को भी निलंबित कर दिया गया है।इस मामले को लेकर शासन ने सीओ, एसएचओ और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की खुली विजिलेंस जांच के आदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *